Latest Mind Quiz Question and answer

 Mind Quiz,(माइंड क्विज) 

दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.

Mind quiz with answers,  Mind Quiz game,  Mind quiz in Hindi,  Mind quiz Online,  What's in my mind Quiz,  Mind Quiz spastic,Puzzle Video games, Altered Beast Rieko Kodama games, Mental health quiz, Brain test name, Brain quiz for adults, Test for brain activity, Brain Test free IQ brain, Test Brain health test Brain Test 2

 प्रश्न (1) खिलाओ तो में जीवित रहूंगी पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी में कौन हूं ? 

 उत्तर :- आग 


 प्रश्न (2) किस प्रकार के room में कोई दरवाजा नहे होता । 

उत्तर :- mushroom 


प्रश्न (3)  क्या चीज टूटती है तो आवाज नहीं आता न आँख से दिखाई पड़ता है 

उत्तर :- Promise 


 प्रश्न (4) आपकी क्या ऐसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नहीं होती । 

 उत्तर :- Secret 


प्रश्न (5)  अप्प मेरे skin निकालों में नहीं रोऊंगा पर आप रो दोगे में कौन हूँ ? 

 उत्तर :- प्याज


प्रश्न (6) कल्पना करिए कि आप ऐसे कमरे में है जो बिल्कुल अंधरे में हो और उसमें कोई दरवाजा खिड़की नहे है जिससे आप बाहर आ सके | आप उस कमरे से बाहर कैसे आएंगे ? 

 उत्तर :- आप कल्पना करना बंद कर दीजिए ..


प्रश्न (7) rainbow के अंत में क्या रहता है ? 

  उत्तर :- W 


 प्रश्न (8) एक आदमी ने अपनी बेटी को एक चीज दिया और कहा जब तुम्हें भूख लगे तो कहा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना । उसने अपनी बेटी को क्या दिया 

 उत्तर :- नारियल  


प्रश्न ( 9 ) एक बार दामाद ने अपने ससुर को फ़ोन कर के कहा कि पिताजी में महीने के किसी भी दिन आऊंगा और मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम के सोने की अंगुठी चाहिए ।

 ससुर सोनार के पास गया और कहा कि मुझे एक से इकतीस ग्राम की सोने की अंगूठी बना दो । 

 ससुर ने सारी बात सोनार को बता दी सोनार सारी बात सुन कर सिर्फ पाँच अंगुठी बनाया और कहा ले जाओ किसी भी दिन आएगा काम चल जाएगी ।

सोनार ने कौन सी अंगुठी बनाया ?  

उत्तर :- 1 , 2 , 4 , 8 , 16 , ग्राम  


प्रश्न ( 10 ) एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है , 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है , वह चारे को कैसे पायेगी ?

 उत्तर :- रस्सी गाय के गले में बधी है गाय रस्सी में नहीं बधी है इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है 


 प्रश्न ( 11 ) एक वर्ग ताजिया लेकर जा रहा है , बीच रास्ते में पीपल के पेड़ की . डाली पड़ जाती है , एक वर्ग रास्ता बदलने को तैयार नहीं , दूसरा वर्ग पीपल की डाली काटने को तैयार नहीं , संघर्ष की स्थिति बन जाती है , आप वहाँ के एसडीएम हैं , क्या करेंगे ?

 उत्तर :- डाली काटी हुई है । 


प्रश्न ( 12 ) एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है , दो ट्रक वाले आमने - सामने आ जाते हैं , वे पुल को कैसे क्रास करेंगे ? वे 

 उत्तर :-  ट्रक नहीं आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है ।


 प्रश्न ( 13 ) एक मंदिर आठ हाथ ऊँचा है , उसमें दस हाथ वाली दुर्गा जी की मूर्ति रखनी है , कैसे रखा जायेगा , जबकि मूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं करना है ? 

उत्तर :- दूर्गा जी के दस हाथ है वो दस हाथ ऊँची नहीं है 


( 14 ) प्रश्न एक टोकरी में प्रतिमिनट पहले से दूना अंडा रखा जाता है , इस प्रकार टोकरी एक घंटे में भर जाती है , चौथाई टोकरी भरने में कितना समय लगेगा ? 

 उत्तर :- 58 मिनट 


प्रश्न ( 15 ) एक इंस्पेक्टर मर्डर रिपोर्ट लिखता है 

व्यक्ति को सीने में गोली मारी गई |

 गोली लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं था । 

 गोली लगते समय व्यक्ति पेपर पढ़ रहा था जिसका पेज संख्या 7 एवं 8 आमने सामने खुला था । 

 एस . पी रिपोर्ट देखते ही समझ जाता है कि रिपोर्ट गलत लिखी गई है , कैसे ? 

 उत्तर :- किसी भी किताब में पेज न . 78 एक साथ नहीं खुलता । 


प्रश्न ( 16 ) आपसे एक प्रश्न पूछा रहा हूँ , उत्तर क्या है ।

उत्तर :- इसमें आप से प्रश्न नहीं पूछा जा रहा है उत्तर ही क्या है ।  


प्रश्न ( 17 ) एक मेज पर दो प्लेट में एक - एक अंडे रखे गये हैं , एक गिर कर टूट गया , प्लेट में कितने अंडे बचे ? 

उत्तर :- 2 अण्डे 


 प्रश्न ( 18 ) : एक अंडा उबलने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे उबलने कितना समय लगेगा ? 

उत्तर :- 10 मिनट 


प्रश्न ( 19 ) किस पक्षी के सिर पर पैर होते हैं ? 

 उत्तर :- सभी चिड़िया के सिर पर ( पंख ) पैर होते हैं 


 प्रश्न ( 20 ) अकबर के समय आगरा में भयंकर बाढ़ आई , पूरा आगरा डूब गया लेकिन ताजमहल बच गया , कैसे ?  

उत्तर :- ताज महल अकबर के समय नहीं बना था । शाहजहां के समय बना था ।


 प्रश्न ( 21 ) . एक व्यापारी लाई से भरी बोरी नाव से लेकर जा रहा था , तेज धारा में नदी के बीच में बोरी खुल गई तथा सारा लाई बहने लगी , व्यापारी बोला एक लाई को नहीं बहने दूँगा , उसने कौन सा उपाय अपनाया ? 

उत्तर :- उसने एक पकड़ लिया सब छोड़ दिया इस तरह उसने एक लाई बहने नहीं दिया । 


प्रश्न ( 22 ) एक मीटर लंबे , एक मीटर चौड़ा , एक मीटर गहरा गड्ढा खोदने की मजदूरी सौ रुपये हो तो , आधा मीटर लंबे , आधा मीटर चौड़ा , आधा मीटर गहरा गड्ढा खोदने की मजदूरी कितनी होगी ? 

उत्तर :- 12.5 रुपये 


प्रश्न ( 23 ) : एक विदयुत ट्रेन पूरब से पश्चिम जा रही है , इससे निकलने वाला धुंआ किधर जायेगा ?

 उत्तर :- विदयुत ट्रेन में धुंआ नहीं निकलता ।


प्रश्न (25) वो क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नहीं ?

 उत्तर :- Tomorrow आने वाला कल 


प्रश्न (24) पन्द्रह सेकंड में 1 से 100 तक गिनती लिखकर दिखाइए ?

 उत्तर :- 1 से 100 

Aise kaun si cheej hai jise ladake roj pahante hai or ladkiya sal mein ek bar ?
What is the thing that boys wear everyday and girls once a year ?


Click here for more paheli and riddles


No comments

Powered by Blogger.