IAS Interview Question :- शादी की पहली रात को सुहागरात क्यों कहा जाता है?

 IQ test Question with answers

दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियां उतर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.


(1)  शादी की पहली रात को सुहागरात क्यों कहा जाता है?

IAS INTERVIEW QUESTIONS, UPSC INTERVIEW QUESTIONS WITH ANSWERS, G.k questions, intresting IQ test Question


जिस तरह से शादी में लड़के और लड़कियों के लिए कई तरह की रस्में निभाई जाती है I जिसमें संगीत हल्दी फेरे मांग भराई ऐसी कई रश्मि शामिल होती है I उसी तरह से एक सुहागरात की वीर रस में होती है जो कि पहली रात को दूल्हा-दुल्हन द्वारा पूर्ण की जाती है I सुहागरात वाले दिन इसे दूल्हा दुल्हन की पहली रात को सुहागरात की रात कहा जाता है I जिसमें वह एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं ||


(2)  सवाल : एक घर में एक बहरा, एक लंगड़ा और एक अँधा रहता है, बताओ आटा पिसवाने चक्की कौन जायेगा?

जवाब : कोई नहीं, क्युकी आटा भी कोई पिसवाता है, क्या??


(3)  सवाल : विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?

जवाब : 80%


(4)  सवाल : भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?

जवाब : जादूगौड़ा


(5)  सवाल : ऐसा कौन सा शब्द हैं, जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते?

जवाब : नहीं शब्द (क्योकि इसे हम पढ़ेंगे नहीं)


(5) सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही उसकी मौत हो गई। जब वो मरी तो उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे ?

जवाब : क्योंकि औरत जिस हॉस्पिटल के रूम में पैदा हुई थी उस रूम का नंबर 1935 था, और जिस रूम में उसकी मौत हुई उसका नंबर भी 1935 था।


(6) सवाल : भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

जवाब : गंगासवाल : 


(7) सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?

जवाब : महारानी विक्टोरिया


(8) सवाल : सम्राट बिन्दुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?

जवाब : अशोक


(9) सवाल : भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?

जवाब : गुजरात


(10) सवाल : आप किस कि माँ के बाप के बेटे हो ?

IAS INTERVIEW QUESTIONS, UPSC INTERVIEW QUESTIONS WITH ANSWERS, G.k questions, intresting IQ test Question


जवाब : भांजा

नहीं समझे ? तो चलिए हम समझाते है आपको इसे पूरी तरह से, यहाँ पूछा है कि आप किसकी माँ के बाप के बेटे हो। तो इसका उत्तर होगा… भांजा। भांजा बहन के बेटे को कहते हैं, तो भांजे की माँ आपकी बहन हुई। बहन का बाप आपके भी बाप हुए, क्योंकि दोनो एक ही माँ-बाप की संतान हुए। इस तरह सही उत्तर होगा… भांजे की माँ यानि आपकी बहन के बाप यानि आपके भी बाप के आप बेटे हुए।

  

(11) सवाल : किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?

जवाब : महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।


(12) सवाल : दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

जवाब : सिंगापुर


(13) सवाल : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?

जवाब : उम्र हमेशा बढ़ती रहती है।


(14) सवाल : वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?

जवाब : ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से।


(15) सवाल : ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?

जवाब : नाई


(16) सवाल : पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है ?

जवाब : पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है।


(17) सवाल : 1+1=3 कब होते हैं।

जवाब : जब आप प्रश्न गलत पूछते हैं।


(18) सवाल : वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?

जवाब : कॉकरोच


(19) सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ?


जवाब : नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं।

(20) सवाल : पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?

जवाब : कैल्शियम


ऐसी ही मजेदार पोस्ट के लिए इस दिए लिंक पर क्लिक करें



No comments

Powered by Blogger.