बेहतरीन हिन्दी पहेलियाँ उतर के साथ, ( 80+ Hindi riddles with Answers )

80 बेहतरीन हिन्दी पहेलियाँ उतर के साथ 


दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli, whatsapp paheli, whatsapp, riddles.

बेहतरीन हिन्दी पहेलियाँ उतर के साथ, ( 80+ Hindi riddles with Answers ), Interesting riddles, best riddles in Hindi, short riddles.


Riddle #1


दिन को सोए रात को गाए,

उसका गाना सुन घबराए।


Answer : मच्छर


Riddle #2


तीन अक्षर का मेरा नाम

उल्टा-सीधा एक समान

चिकनाई है रहती मुझमें

खाओ ढेर तो गड़बड़ काम।


Answer : सागर


Riddle #3


म  काला-काला , सबको भाता ,

अपने ऊपर लिख अक्षर लाता।

मैं तनिक कभी न शोर मचाकू,

काला हूं, तभी सभी को भाऊ।


Answer :  श्यामपट


Riddle #4


तीन अक्षर का मेरा नाम,

मध्य कटेरिश्ते का नाम,

अंत कटेतो सब खाएईि

भारत के तीन ओर दिखाए। ”


Answer : डालडा


Riddle #5


अंत काटो तो सदा बना रहेगा नेह

मर कर भी अमर रहे, इसमें ना संदेह ।


Answer : पहिया


Riddle #6


गोल-गोल चीजें बहतेरी

सर्वश्रेष्ठ हूं, मानो मेरी

इसको तुम समझो न गप,

मैं रूढूं तो दुनिया ठप।


Answer : दवात


Riddle #7


एक छोरी ऐसी, छः कौर खाय

जिस पर भौंके, वह मर जाए।’

अपने काम की बड़ी सयानी,

रखे पेट में काला पानी।


Answer : पिस्तौल


Riddle #8


मुंह काला, पर काम बड़ा है,

कद छोटा, पर नाम बड़ा है,

मेरे वश में दुनिया सारी,

रहूं जेब में सस्तीप्यारी।


Answer : कलम


Riddle #9


काली है, पर काग नहीं,

लंबी है, पर नाग नहीं

बल खाती, पर डोर नहीं

बांधते हैं, पर ढोर नहीं।


Answer : चोटी


Riddle #10


एक पहेली बूझ मेरी रानी

एक घड़े में दो रंग पानी।


Answer :  अण्डा


Riddle #11


पहलवान एक औरत देखी

जग में मर्द कहलाती।

उस औरत का जब सिर फोड़ो,

तब वह दूध पिलाती।


Answer : नारियल 


Riddle #12


तन गोरा मुख चांद-सा,

कोई न कहे अधूरी ।

तोला माशा तोड़ लो,

फिर भी पूरी की पूरी।


Answer : पूरी 


Riddle #13


छोटे बड़े सभी को भाए,

बूझ सके तो बूझ।

गोल मटोल रंग है पीला,

पेट में दाढ़ी मूंछ।


Answer : आम 


Riddle #14


छम छम करके शोर मचाए,

स्रोतों को वह आन जगाए।

एक पलक में शान जताए,

रोतों को वह आन हंसाए।


Answer : बारिश 


Riddle #15


सबके सिर पर देखो,

कैसा चढ़ा है भुत

पखेरू तो छोड़ दिया,

अब खींच रहे हैं सूत।


Answer : पतंग 


Riddle #16


एक पहेला सदा नवेला

जो बचे सो जिंदा।

जिंदा में से मुर्दा निकले

मुर्द में से जिंदा।


Answer : अंडा 


Riddle #17


रंग बादामी शक्ल में अंडे,

उबाल के उनको करते ठंडे। (

छिलके उनके उतारे जाते,

डाल मसाला खूब बनाते।


Answer : आलू 

 

Riddle #18


रत्ती भर का पेट,

खा गई सारा खेत।


Answer : दीमक 


 

Riddle #19

सफेद मुर्गी के हरे हरे पर,

बताओ तो बताओ वरना जाओ घर।


Answer : मूली 


Riddle #20


जो कभी नहीं था वह क्या है।

जो आज कभी न होगा पर वह है।।


Answer : आज


Riddle #21


एक किले में नौ-दस परियां

आपस में सिर जोड़ के खड़ियां।


Answer : नारंगी 


Riddle #22


एक पहेली मैं बुझाऊं,

सर को काट नमक छिड़काऊं।


Answer : खीरा 


Riddle #23


एक नार भरे-सी काली

उसके घर हरदम खुशहाली ।

मेहनत करके काम बनाए,

खुद से दूना बोझ उठाए।


Answer : चींटी 


Riddle #24


ऊंट की बैठक हिरन की चाल,

अजब जानवर दुम ना खाल ।


Answer : मेंढक 


Riddle #25


इधे व बूटा उंचे ,

गाय मरखनी दूध मीठा।


Answer : सिंघाड़ा 


Riddle #26


आगे-आगे बहना आई

पीछे-पीछे भैया

दांत निकाले बाबा आए

बुरका भैया ।


Answer : भुट्टा 


Riddle #27


एक पहेली मैं कहू, बूझ सब मिल संग।

जीते जी चिपटा रहेजाए मरे के संग।।


Answer : कपडा 


Riddle #28


बहुत काम का है एक नर,

आधे धड़ में उसका घर।

कुबड़ा होकर घर में बैठे,

सीधा न होकर कान समेटे ।


Answer : चाकू 


Riddle #29


बोये रोड़े उगे , झाड़

लगे व नींबू खिले अनार।


Answer : कपास 


Riddle #30


भोजन करने में चली

भोजन हो गई आप।

पिछलियों से कहती गई

यह भोजन है, पाप।


Answer : मछली 



Riddle #31


जल थल दोनों में रह लेता,

उसे दे न मेंढक जानों।

उसका घर फौलादी चादर

सोच  समझा बखानों।


Answer : कछुवा


Riddle #32


तीन अक्षर का मेरा नाम

सब लोगों के आता काम।

आदि कटे तो रहूं पड़ा

मध्य कटे तो बचें कड़ा।


Answer : कपडा 


Riddle #33


बैठ तार में आती वह

घर के दीप जलाती वह।

कई मशीनों का वह प्राण,

बोलो क्या कहलाती वह।


Answer : बिजली 


Riddle #34


पांच अक्षर का मेरा नाम

आती मैं बोली में काम।

उल्टा सीधा _ एक समान,

बूझो बच्चों धर कर ध्यान।


Answer : मलयालम 


Riddle #35


प्रथम दो अक्षर होते हार,

5ी नहीं वह तबला या सितार ।

अंतिम तीन वर्ण नियम

कहती रहती सा रे गा मा।


Answer : हारमोनियम 


Riddle #36


खाते हैं संसार सकल में। .

लेकिन नजर न आता जल में।


Answer : नमक 


Riddle #37


नहीं लकड़ी नहीं केरोसीन,

नहीं चाहिए  आग।

सिर्फ धूप में रख दो बस

तैयार हो रोटी साग।


Answer : सोर चुहला 


Riddle #38


रंगबिरंगे कभी जेब पर लटक रहे,

तरह-तरह के कभी मेज पर भटक रहे।

पढ़े लिखों का वह सहचर,

मिल जाएगा, वह घर-घर।


Answer : पेन 


 

Riddle #39


मुझे खरीदो तो रंग काला,

लो काम में तो रंग लाल।

बचे भाग का रंग सफेद

बूझ नाम, बखाना हाल।


Answer : कोयला 


Riddle #40


एक डिबिया छोटी सी सबको,

दिशा ज्ञान करवाती।

भटके हुए नाविकों को वह,

मार्ग दिखाती।


Answer : कुतुबनुमा


Riddle #41


मारने को डण्डा,

खाने को मिठाई

यह चीज हमने,

खेत में उगाई


Answer : ईख


Riddle #42


सात रंगों से बन,

आसमान में छितराया।

ज्योंही निकली धूप,

अपने को गायब पाया।


Answer : इन्द्रधनुष


Riddle #43

मुझसे भला कौन है लम्बा,

और देश की शान।

मेरे तन पर दौड़ा करते,

वाहन सीना तान।


Answer : सड़क


Riddle #44


मुझे लहू दो, लो आजादी,

ऐसा कर भारी उद्घोष ।

अपनी विजय वाहिनी लेकर,

किया प्रयाण भरकर के जोश।


Answer : सुभाष चन्द्र बोस


Paheli No 45


मैं लक्ष्मी जी का वाहन,

अंधकार में रहता हूँ।

बच्चों, मुझ जैसे बनो न तुम,

मैं बात पते की कहता हूं।


Answer : उल्लू


Riddle #46


सफेद खेत, काला बीज।

बोने वाले गाए गीत।


Answer : हारमोनियम


Riddle #47


एक वर्ण का नाम धराकर,

लोगों को लगती है।

गरमी के मौसम में होती,

ठण्डक से दबती है।


Answer : लू


 


Riddle #48


बिना चोंच पांव-पंख की चिड़िया,

धागा लेकर चत्व दी।

डोल रही है आसमान में,

आएगी ना जल्दी ।


Answer : गुब्बारा


 


Riddle #49


दिन में देता नहीं दिखाई,

मैं निशिचर कहलाता।

पृथ्वी के हर प्राणी का,

में मामा माना जाता।


Answer : चन्द्रमा


Riddle #50


करता नकल आदमी की,

में शखामृग कहलाता।

पूछो अदरक का स्वाद अगर,

तो बता नहीं मैं पाता।


Answer : बंदर


Riddle #51


छोटा हु पर बड़ा कहलाता

सदा दही की नदी में नहाता


Answer : दही-बड़े


Riddle #52


परकोटा तो हरा है

भीतर लाल मकान।

चार पांच नहीं अंदर बैठे.

काले कई जवान।


Answer : तरबूज


Riddle #53


प्रथम कटे तो बल बन जाऊं,

मध्य कटे से पूंछ कहाऊं।

चार पांव पीठ है चौड़ी,

कुर्सी संग है मेरी जोड़ी।


Answer : टेबल


Riddle #54


कद से ठिगना, पद से ऊंचा,

वेशभूषा थी सादी।

अठारह महीनों में उसने,

अपनी धाक जमा दी।


Answer : लालबहादुर शास्त्री


Riddle #55


रंग रूप में लगू निबौली,

बस गरमी में आती।

मीठी हूं इतनी,

गुजराती मेवा जानी जाती ।


Answer : किशमिश


Riddle #56


रंग है पीला,

तपाया तो ढीला।

पीटा तो फैला,

कीमती है छैला।


Answer : सोना


Riddle #57


लोहे का ऐसा हल,

बटन दबाओ देता चल।

जॉन फोरियल है निर्माता,

खेती की यह उपज बढ़ाता।


Answer : ट्रैक्टर


Riddle #58


पेट कटा मन शेष रहा,

सिर कटने पर कान।।

पांव कटे तो खाते हैं,

उसको मजदूर किसान।


Answer : मकान


Riddle #59


तीन अक्षर का नाम है,

पानी जैसा रूप।

हवा तो इसकी मौत है,

जीवन गरमी धूप।


Answer : पसीना


Riddle #60


तू चल,

मै आया।


Answer : किवाड़


Riddle #61


छोटी सी तलाई

जिसमें गुट्टा नहाए नाई।


Answer : पुआ


Riddle #62


छोटा सा गिलास,

उसमें बैठा रामविलास।


Answer : बादाम


Riddle #63

यहां नहीं वहां नहीं,

लंदन के बाजार नहीं

छिलो तो छिलका नहीं

चूसो तो गुठली नहीं


Answer : ओला


Riddle #64


काली चटटान पर,

फूल ही फूल


Answer : तारे


Riddle #65


सेठजी के पेट में,

दांत उगे बेशुमार।


Answer : अनार


Riddle #66


सेठ के पेटमें,

सेठानी नाचे।


Answer : ताला-चाबी,


Riddle #67


मुकुट शीश पर सुन्दर सोहे,

मेघ देखकर वह नाचे।

खूब सजाए पैसे तन पर,

वन उपवन की शोभा बढ़ाए।।


Answer : मोर


Riddle #68


एक नार जाके मुंह सात,

सो हम देखी बेंडी जात।

आधा मनुष्य निगले रहे,

आँखों देखी सभी कहे।।


Answer : पजामा


Riddle #69

मकान खंड है उसका नाम,

बूढ़ों के वह आता काम।

फैशन के भी काम में आता,

जो देखे वह नाक चढ़ाता।


Answer : चश्मा


Riddle #70


प्रीतम जाओ शिकार को,

लाओ ताजा मांस।

आपके ऐसा लाइयों,

होवे वृहत्तिस दांत।।


Answer : मछली


Riddle #71


तीन पत्र हम भेजकर

विनय करी त्रिपुरारि।

भक्ति हमको दीजिये,

भोले अरू कामारि।।


Answer : बेलपथर


Riddle #72


पत्थर वाली सेज पर सोती,

कम्बल ओढ़े काली।

शहर गांव में चक्कर काटे,

बिना मुंह की नागिन काली ।।


Answer : सड़क


Riddle #73


घट जैसा एक रूप बनाया,

मोतियन छुपाकर हजार।

शोभा बढ़ाए राज बाग की,

चलकर आए वह बाजार।


Answer : अनार


Riddle #74


भाग्य माता है नहीं,

लिखती सभी का लेख।

हाथों हाथ चलती है,

रखे लोगों का नाम विवेक।


Answer : कलम


Riddle #75


मुख की शोभा अंकों से,

बड़े छोटे दो हाथों से।

अंक देख लोग अर्थ निकालें,

काल की हर बातों से।


Answer : घडी


Riddle #76


वह देखा, पर मोर नहीं था,

बंधते देखा, पर चोर नहीं था।

मुंह में रखा, पर कौर नहीं था,

हुआ लाल, पर खून नहीं था।


Answer : पान


Riddle #77


हरी टोपी, काला बाना,

सिर पे बैठ शहर को जाना।

गली-गली में शोर मचाना,

अच्छा लगता इसको खाना।


Answer : बैंगन


Riddle #78


पूंछ कटे तो सीता

सिर कटे तो मित्र

मध्य कटे तो खोपड़ी

पहेली बड़ी विचित्र।


Answer : सियार


Riddle #79


उसने बांध लिया है हाथ।

रहती है वह हरदम साथ।


Answer : हाथ घडी


Riddle #80


बसी पेड़ पर काशी नगरी,

नीचे उसका द्वार

हवा चलने है हिलती

बूझो बच्चों सार।


Answer : बया का घोसला


Click here for more paheli and riddles


No comments

Powered by Blogger.