Advertisement

Advance wishes :- Holi Shayari in Hindi | होली पर शायरी & होली की शायरी , SMS, Quotes हिन्दी में। को



(1) घबराईए मत

बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है

यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे

रंग बदलने वालो से डरे

हैप्पी होली इन एडंवास


(2) गुड  की महक आने से पहले

रंगों में रंगने से पहले

होली के नशे में डूबने से पहले

हम आपसे कहते है

हैप्पी होली सबसे पहले

होली त्योहार की शुभकामनाएं


(3) ये रंगों का त्यौहार आया है,

साथ अपने खुशियाँ लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए happy holi....


(4) गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!


होली पर बेहतरीन शायरी

(5) पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार

हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार

बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार

वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार

यह भी पढ़ें :- शराब के बारे में कुछ रोचक जानकारी।

Happy Holi Shayari


(6) खा के गुजिया पीके भंग

लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग

बजा के ढोलक और मृदंग

खेले होली हम तेरे संग


(7) खा के गुझिया, पीके ठंडाई

लेकर रंगो की पिचकारी

खेलो होली एक दूसरे के संग

हैप्पी होली, हैप्पी होली Happy Holi


(8) निकलो गलियों में बना कर टोली

भिगा दो आज हर एक की झोली

कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो

वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली


(9) रंगों के होते कई नाम

कोई कहे पीला कोई कहे लाल

हम तो जाने Happy Holi


(10) इस से पहले होली की शाम हो जाए,

बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,

भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए

क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए


(11) प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,

स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,

आपको मुबारक हो कलरफुल होली।


(12) सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली

सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली

दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात

कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात

जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली

सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली

होली आयी और चली गयी,सब की दुनिया रंगी गयी

मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी

रंग में उमंग नहीं थी खुशियो की कोई भांग नहीं थी

ऐसी थी तक़दीर मेरी की,होली की कोई हुड़ंग नही थी

Happy Holi Status

(13)होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा

दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा

यही तो असली रंग Happy Holi...


(14) ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,

मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,

लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,

कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।


(15)होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,

जो दशहरा में

लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!


(16) रंग बिरंगी रंगों में रंग के

आसमानी आकाश में गुलाल उमंग के

होली खेल रहे हैं सब

फटे पुराने कपड़े पहन के।


Romantic Holi Shayari in Hindi

(17) ‪‎बाँहो‬ मे भरकर पूछा था ‪उन्होंने‬....!!!

‪कौन‬ सा रंग लगाँऊ ‪‎तुमहे‬...!!!

हमने भी ‪कह‬ दिया ...!!

‪‎मुझे‬ Sirf...!!! Tumhare ‪होठो‬ का रंग पसंद है..!!!


(18)तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,

आजा गोरी होली मना ले,

फिर होली जल्दी न आएगी,

बाद में फिर तू पछताएगी।


Sad Holi Shayari

(19)ज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है

लेकिन मुझे तो रोज़ रंग देती हैं यादें 👩 उसकी 😊😊


Girlfriend Boyfriend Ki Holi Shayari

(20) वो बात करने तक को राजी़ नही है !

और हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे हैं !!


(21) लाल रंग आपके गालों के लिए

काला रंग आपके बालों के लिए

नीला रंग आपकी आँखों के लिए

पीला रंग आपके हाथों के लिए

गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए

सफ़ेद रंग आपके मन के लिए

हरा रंग आपके जीवन के लिए

होली के इन 7 रंगों के साथ

आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं


(22) निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,

भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,

हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,

नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर,

हैप्पी होली…!!


(23) नाईट शूट तू पहन के आजा,

घर वालों को बोल के आजा,

इस होली पे करले मस्ती,

होली खेल रही है बस्ती।

होली की शुभकामनाएं


(24) देते हैं हम आपको हम दिल से ये दुआयें,

होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,

आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,

आप के जीवन दुःख कभी न आयें।

रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.


Love Holi Shayari

(25) तेरी मोहब्बत का रंग,कुछ ऐसा है..की

अब और कोई रंग..उस पर चढ़ता ही नहीं !!


(26) तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,

आजा गोरी होली मना ले,

फिर होली जल्दी न आएगी,

बाद में फिर तू पछताएगी।


(27) सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,

क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |


(28) गुलजार खिले हो परियों के,

और मंजिल की तैयारी हो,

कपड़ों पर रंग के छीटों से,

खुशरंग अजब गुलकारी हो।


Holi Love Shayari Of the Day

(29) रंगो की बौछार नहीं, नज़रो की इनायत ही काफी है !

तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है !


(30) कान्हा की पिचकारी, राधा का गुलाल

प्यार के रंग, फूलों की बहार

मौज मस्ती का है त्यौहार

हैप्पी होली


(31) रास रचाए गोकुल के कन्हैया

कभी राधा संग तो कभी गोपियों संग

माता यशोदा लाड लडावे

खुशियों से आपका जीवन भर आवे

होली की मंगल शुभकामनाएं


दोस्तों के लिए होली शायरी


(32) दुश्मनी को दोस्ती में बदल दे

रंगो से रंगीन कर दे दुनिया

ऐसा ये होली का त्यौहार है

आपकी होली शुभ और मंगलमय हो।


(33) लाल, गुलाबी रंग है

सूरज की किरणे, चहकती सुबह

अपनों का प्यार, खुशियों की बहार

Read More


(34) यही दुआ है हर पल ईश्वर से

हर खुशी आपके दामन से होकर जाए

दुनिया के हर रंग से आप रंग जाए

हैप्पी होली


(35) ऐसे मनाना होली का त्योहार

पिचकारी की धार से प्यार की हो बौछार

गुलाल से भी गहरा हो प्यार का रंग

अपनों का प्यार मिल जाए तो हैप्पी होली हो जाए


लड़कियों के लिए होली की शायरी

(36) रंग तेरे प्यार का

कैसे उतारूं अपने रूह से

तेरे रंग में रंगी

ज्यादा खूबसूरत लगती हूं

चढ़ा रहे तुम पर भी

मेरे प्यार का रंग

इसी आशा के साथ कहती हूं

होली मुबारक हो


(37) हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,

खुशियों से भर जाए आपकी झोली,

आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।


Happy Holi Shayari

(38) खुदा करे हर साल चांद बनके आये,

दिन का उजाला शान बनके आये,

कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,

यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।


(39) ऐसे मनाना होली का त्यौहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

ये है मौका अपनों को गले से लगाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।


Holi Shayari in Hi jindi | होली पर शायरी & होली की शायरी , SMS, Quotes हिन्दी में।


(40) रंगो से भी रंगीन जिंदगी हमारी,

रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी,

कभी ने बिगड़े ये प्यार की रंगोली,

ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।

होली की दुआं सलाम

(41) होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,

रंगो की ये बरसात याद रहेगी,

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,

हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।


(42) पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,

चांद से उसकी चांदनी बोली,

खुशियों से भरे आपकी झोली,

मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।


Holi Wishes in Hindi


(43) रंग और भंग का साथ हो,

मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो,

इस तरह होली का त्योहार हो!!!

Happy Holi


(44) खिले है फूल खुले आसमान के तले,

उड़े है रंग-बिरंगे रंग आसमान के तले,

दुआ है रब से आपके गम भी उड़ जाएंगे,

इस होली के पावन अवसर पर!!!

Happy Holi


(45) फूल की बगिया, खुशबू की बहार,

आपका प्यार, हमारा इजहार,

आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल,

ऐसा हो होली का त्यौहार!!!

Happy Holi


(46) वो सब रंग बेरंग हैं जो ढूंढते व्यापार होली में,

विजेता हैं जिन्हें स्वीकार हर हार होली में,

मैं मंदिर से निकल आऊँ तुम मस्जिद से निकल आना,

तो मिलकर हम लगाएंगे गुलाल-ए-प्यार होली में।


(47) नेचर का हर रंग आप पर बरसे

हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे

रंग दे आपको सब मिलकर इतना

कि वह रंग उतरने को तरसे....


(48) भीगा के तुजे पानी में,

तेरे साथ भीग जाना है,

हो कर रंगों से रंगीन आज,

अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है।

Happy Holi


(49) महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,

अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,

तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,

कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।


(50) होली के रंग बिखरेंगे,

संग पिया हम अब भीगेंगे,

होली में और भी रंग होगा

मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!


(51) थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है

होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है

आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं

तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है ||

No comments

Powered by Blogger.