रक्षाबंधन की शायरी , कोट्स और Rakshabandhan Bhdai Stutes (2023)


Rakshabandhan-Shayari

राखी का महत्व :- Rakshabandhan ऐसा त्यौहार है जो भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई भी जीवन भर बहन की रक्षा करने का वचन देता है। श्रावण मास की पूर्णिमा को यह पर्व मनाया जाता है। इसके इतिहास के बारे में बात करे तो यह भाई-बहन का त्यौहार नहीं बल्कि विजय प्राप्ति के किया गया रक्षा बंधन है। एक ओर जहां भाई-बहन के प्रति अपने दायित्व निभाने का वचन बहन को देता है, तो दूसरी ओर बहन भी भाई की लंबी उम्र के लिये उपवास रखती है।

धीरे धीरे यह त्यौहार भाई बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाने लगा। राखी के दिन भाई बहन अपनी खट्टी मीठी यादों को भूूल कर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। 

Rakhi Special

Rakshabandhan Shayari(2023) Collection

1. भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं फिर भी बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

2. सावन की रिमझिम फुहार के बीच
पुष्पों में नई आभा निखरती है।
भाई-बहन की मीठी तकरार के बीच
प्यार की खुशियाँ खनक उठती है।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

3. चन्दन की लकड़ी फूलों का हार अगस्त का महीना सावन की फुहार , भाई की कलाई पर बहन का प्यार मुबारक हो आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Rakshabandhan Quotes

4. राखी हुई , रोली हुई और हुई तुम्हारी मिठाई।
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई।।
Happy Rakshabandhan

5. चन्दन का टीका रेशम का धागा , सावन की सौगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद बहन का प्यार मुबारक हो आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार।।

Rakshabandhan SMS Messages

Rakshabandhan

6. बहन मांगे भाई का प्यार , नहीं चाहिए मंहगे उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां अपार।।
Happy Rakshabandhan

7. बहन चाहे कितनी भी दुबली-पतली क्यों ना हो भाई हमेशा कहता है कम खा मोटी हो जाएगी।

Rakshabandhan WhatsApp Massages

8. एक भाई सिर्फ भाई नहीं होता है। बल्कि एक मुश्किल वक्त आने पर एक दोस्त की कमी को पूरा करता है।।

रक्षाबंधन का है त्यौहार है हर तरफ है खुशियों की बौछार।।
बंधा है एक रेशम की डोरी में भाई बहन का प्यार।।
Happy Rakshabandhan
Rakshabandhan


Rakshabandhan Facebook Massages

10. आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार।
एक रेशम की डोरी से बहन ने बंधा भाई की कलाई पर प्यार।।

11. कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है।
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात बहन समझती है।।
2होली कलरफुल होती है , दिवाली लाईटफुल होती है।
मगर रक्षाबंधन हो जो Powerful Relationship होती है।।
Happy Rakshabandhan

Rakshabandhan Shayari Collection

12. साथ पले , साथ बढ़े खुब मिला बचपन प्यार ।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया है ये त्यौहार।।

13. गलियां फूलों से सजा रखीं हैं। हर लड़की मोड़ पर लडकियां बैठा रखी है।
ना जाने किस राह से तुम आओगे इसलिए हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखीं हैं।।
Rakshabandhan-Special

Rakshabandhan Shayari For Sister

14. बहन चाहे सिर्फ प्यार - दुलार , नहीं मांगती बड़े उपहार।
रिश्ता बनें रहें सदियों तक , भाई को मिले खूबियां अपार।।

15. सुरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो।
इस बहन की बस यही दुआ है कि आप सदा खुश रहो।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Rakshabandhan Best Wishes

16. भवेमन में उल्लास और उमंग हो , हाथ में राॅली , रक्षा सूत्र संग हो।
भाई बहन के प्यार का यह बंधन आजीवन हमारे संग हो।।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।

17.राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होता है कच्चे धागे की पावन डोर।।

Rakshabandhan Shayari Collection

18. देखो इस राखी की ताकत को जो भाई झुकता नहीं किसी के आगे।
वो भाई झुकता है बहन के आगे।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan-
19. अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 

New Rakshabandhan Shayari Collection

20. जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता.जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।
Happy Raksha Bandhan.


21. रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार।

Rakhi Shayari Collection

22. सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।

23. सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

Rakhi Shayari For Sister

24. है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

25. अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

Rakhi Shayari For Brothers

26. बहन ने भाई को बांधा है प्यार, 
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

27. अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

28. न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।

Rakshabandhan Shayari For Sister

29. जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है।

30. साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।

31. आ चला है रक्षा-बंधन का दिन ,
  कैसे मनाऊ यह दिन भैया तुम बिन।                                  लायी थी रांखी प्यार से भैया तेरे लिए ,
  गिले -शिकवे भूल तू घर आ जा मेरे लिए।

32. आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी,
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन।

Rakshabandhan Special Shayari Collection

33. ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

34. रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना!

35. मेहदी रोली कगन का आविष्कार नही होता
रक्षाबंधन भैया दूज का त्योहार नही होता
वह घर सूना रह जाता इस दुनिया मे
जिसके घर मे बेटी का अवतार नही होता!

राखी का इंतेज़ार करता भाई के लिए शायरी

36. राखी का दिन और ये सूनी कलाई ,
मैंने बहन न होने का बहोत दर्द सहा है ,,
सभी मुह बोली बहनो को रक्षा बंधन
की हार्दिक शुभकामनाएँ ,
आपकी राखी का इतजार रहेगा …
आप का भाई

37. बड़ी भाग्य वाली होती है वह बहन.
जिनके सिर पै भाई का हाथ होता है..
सारी समस्या मे उसके साथ होता है.
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिलेशन मे ईतना प्रेम होता है.
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

38. भाई की कलाई पे , बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में , भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का , गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार , भाई का दुलार रक्षाबंधन


No comments

Powered by Blogger.