paheliyan :- funny Questions Answers in Hindi

बच्चों के लिए 20 हिंदी पहेलियां Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi 

 

बच्चों के लिए 20 हिंदी पहेलियां Funny Tricky Puzzle Question With Answer In Hindi

Question 1: - आप कितनी बार 100 में से 10 हटा सकते हैं ? 

उत्तर : - सिर्फ एक बार ( आप एक बार घटाएंगे , तो उसके बाद तो आप 90 में से 10 घटाने , जबकि हमने 100 में से बोला है )

 

Question 2 : - एक लड़की ने फुटबॉल पर लात मारी और बाल दूर जाकर , फिर उस लड़की के पास गई , कैसे ?

 उत्तर : - ग्रेविटी ( Gravity ) के कारण , उसने ऊपर को किक मारी थी । 

 

Question 3 : - अंग्रेजी में One से लेकर Hundred तक कितनी बार A आता है ? 

उत्तर : - एक भी बार नहीं ( यकीन नहीं तो One , Two , Three . से लेकर Hundred तक चेक कर लो ) ......

 

 Question 4 : - एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं 

 उत्तर : - एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता है । 

 

Question 5 : - एक 10 फीट चौड़ी सड़क है और 12 ट्रक वाले आमने - सामने से आ रहे हैं , तो वह कैसे क्रॉस करेंगे ? 

उत्तर : - ट्रक वाले रहे हैं , ट्रक नहीं । :

 

 Question 6 : - ऐसी क्या चीज है , जो ऊपर की तरफ भी जाती है , नीचे की तरफ भी जाती है , फिर भी एक ही सामने रहती है ? 

उत्तर : - सीडी ( Stairs ) - 

 

Question 7 : - यदि बबीता के पिता की 5 बेटियां हैं - सीता , गीता , प्रीति , रीति , तो पांचवी बेटी का नाम क्या होगा ? 

 उत्तर : - बबीता ( सबसे पहले वही तो है , सवाल चेक करो फिर से ) कभी - 

Question 8 : - कौन सी चीज है , जो बढ़ती ही जाती है , घटती ही नहीं ? 

उत्तर : - आपकी उम्र 

 

Question 9 : - ऐसी क्या चीज है , जिसके पास Head भी है Tail भी है , पर Body नहीं है ?

 उत्तर : - सिक्का ( मैच से पहले टॉस होता है , वही वाला ) 

 

Question 10 : - कल्पना कीजिए आप किसी जहाज पर बैठे हैं और यह जहाज समुंदर में डूबने वाला है , तो आप कैसे बचेंगे ?

 उत्तर : - कल्पना करना बंद कर दीजिए , कि आप जाएंगे ।

 

 Question 11 : - यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते हैं , तो वह कैसा हो जाएगा ? 

 उत्तर : - वह गिला हो जाएगा ।


 Question 12 : - टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे ?

 उत्तर : - आखरी युद्ध में । 

 

Question 13 : - एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं , तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ? 

उत्तर : - दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं , फिर बाद में बनाने की क्या जरूरत है । 

 

Question 14 : - अगर गुप्ता जी के गार्डन में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया , तो अंडा किसका होगा ? 

उत्तर : - अंडा ना तो शर्मा जी का होगा , ना ही गुप्ता जी का , अंडा तो सिर्फ मुर्गी का होगा । 

 

Question 15 : - कुछ महीने में 31 दिन होते हैं , कुछ 30 दिन होते हैं , तो ऐसे में कितने महीने होते हैं , जिनमें 28 दिन होते हैं ? 

उत्तर : - आपने सोचा फरवरी नहीं , हर महीने में 28 दिन तो ........... होते ही हैं ।

 

 Question 16 : - हम पानी क्यों पीते हैं ? 

उत्तर : - क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते , चबा नहीं सकते |

 

 Question 17 : - क्या आसमान नीला है ? 

उत्तर : - नहीं , यह वातावरण के कारण दिखाई देता है ।

 

 Question 18 : - मैं आपका नाम लिख सकता हूं ? " }

 उत्तर : आपका नाम “ 

 

 Question 19 : - कब होता है 1 + 1 = 3 ? 

उत्तर : - जब आप सवाल गलत करते हैं । 

 

Question 20 : - दशरथ राम के पिता का क्या है ? 

उत्तर : - नाम है । 

 

Question 21 : - A + T + 8 = ?

 उत्तर : - 88 Question 26 : - राम और श्याम के बीच में क्या है ? उत्तर : - " और " ( राम और श्याम )

 

 Click here for more than riddles

No comments

Powered by Blogger.