Intresting stories of Akbar and Birbal, ( अकबर और बीरबल की मजेदार कहानियां)

Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli, whatsapp paheli, whatsapp, riddles.


सबसे बड़ा हथियार  ★★★ बादशाह अकबर और बीरबल के बीच कभी-कभी ऐसी बातें भी हुआ करती थीं जिनकी परख करने में जान का खतरा रहता था। एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा- 'बीरबल, संसार में सबसे बड़ा हथियार कौन-सा है?'  'बादशाह सलामत! संसार में सबसे बड़ा हथियार है आत्मविश्वास।' बीरबल ने जवाब दिया।,

Story #1

सबसे बड़ा हथियार

★★★ बादशाह अकबर और बीरबल के बीच कभी-कभी ऐसी बातें भी हुआ करती थीं जिनकी परख करने में जान का खतरा रहता था। एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा- 'बीरबल, संसार में सबसे बड़ा हथियार कौन-सा है?'
'बादशाह सलामत! संसार में सबसे बड़ा हथियार है आत्मविश्वास।' बीरबल ने जवाब दिया।

बादशाह अकबर ने बीरबल की इस बात को सुनकर अपने दिल में रख लिया और किसी समय इसकी परख करने का निश्चय किया।
दैवयोग से एक दिन एक हाथी पागल हो गया। ऐसे में हाथी को जंजीरों में जकड़ कर रखा जाता था।

बादशाह अकबर ने बीरबल के आत्मविश्वास की परख करने के लिए उधर तो बीरबल को बुलवा भेजा और इधर हाथी के महावत को हुक्म दिया कि जैसे ही बीरबल को आता देखे, वैसे ही हाथी की जंजीर खोल दे।

बीरबल को इस बात का पता नहीं था। जब वे बादशाह अकबर से मिलने उनके दरबार की ओर जा रहे थे, तो पागल हाथी को छोड़ा जा चुका था। बीरबल अपनी ही मस्ती में चले जा रहे थे कि उनकी नजर पागल हाथी पर पड़ी, जो चिंघाड़ता हुआ उनकी तरफ आ रहा था।

बीरबल हाजिर जवाब, बेहद बुद्धिमान, चतुर और आत्मविश्वासी थे। वे समझ गए कि बादशाह अकबर ने आत्मविश्वास और बुद्धि की परीक्षा के लिए ही पागल हाथी को छुड़वाया है।

दौड़ता हुआ हाथी सूंड को उठाए तेजी से बीरबल की ओर चला आ रहा था। बीरबल ऐसे स्थान पर खड़े थे कि वह इधर-उधर भागकर भी नहीं बच सकते थे। ठीक उसी वक्त बीरबल को एक कुत्ता दिखाई दिया। हाथी बहुत निकट आ गया था। इतना करीब कि वह बीरबल को अपनी सूंड में लपेट लेता।

तभी बीरबल ने झटपट कुत्ते की पिछली दोनों टांगें पकड़ीं और पूरी ताकत से घुमाकर हाथी पर फेंका। बुरा तरह घबराकर चीखता हुआ कुत्ता जब हाथी से जाकर टकराया तो उसकी भयानक चीखें सुनकर हाथी भी घबरा गया और पलटकर भागा।

बादशाह अकबर को बीरबल की इस बात की खबर मिल गई और उन्हें यह मानना पड़ा कि बीरबल ने जो कुछ कहा है, वह सच है। आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा हथियार है।


Greatest weapon  ( सबसे बड़ा हथियार)


 ★★★ Sometimes there were such things between Emperor Akbar and Birbal, which was life threatening to examine them.  Once Emperor Akbar asked Birbal - 'Birbal, which is the biggest weapon in the world?'

 'King Salamat!  Self-confidence is the biggest weapon in the world.  Birbal replied.

 Emperor Akbar, after hearing this thing of Birbal, kept it in his heart and decided to examine it at some time.

 One day an elephant went mad by chance.  In such a situation, elephants were held in chains.

 Emperor Akbar sent Birbal to test Birbal's confidence and ordered the elephant's Mahavat to open the chain of the elephant as soon as he saw Birbal coming.

 Birbal was not aware of this.  When they were going to meet Emperor Akbar at his court, the mad elephant was released.  Birbal was going in his own fun that his eyes fell on the mad elephant, which was coming towards him in a tizzy.

 Birbal was the answer to the spot, highly intelligent, clever and confident.  They understood that Emperor Akbar had rescued the mad elephant for the test of confidence and intelligence.

 The running elephant picked up the trunk and was speeding towards Birbal.  Birbal was standing at such a place that he could not escape even by running here and there.  Exactly at the same moment, Birbal saw a dog.  The elephant had come quite close.  So close that he would wrap Birbal in his trunk.

 Then Birbal quickly caught the last two legs of the dog and threw it at the elephant by turning it with full force.  When the dog screamed in a terrible panic, the elephant also got scared and ran backward after hearing the terrible screams of the elephant.

 Emperor Akbar got the news of Birbal and he had to believe that what Birbal had said was true.  Self-confidence is the biggest weapon.


Story #2

अंधों की संख्या

 

★★★ यहां पर हमने अकबर-बीरबल के बीच हुए संवादों, घटनाओं को बड़े ही मजेदार तथा रोचक तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। जिन्हें अकबर-बीरबल के किस्सों के नाम से जाना जाता है।

एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा- बीरबल जरा बताओ तो उस दुनिया में किसकी संख्या अधिक है, जो देख सकते हैं या जो अंधे हैं?

बीरबल बोले, इस समय तुरंत तो आपके इस सवाल का जबाब देना मेरे लिए संभव नहीं है लेकिन मेरा विश्वास है की अंधों की संख्या अधिक होगी बजाए देख सकने वालों की।

बादशाह ने कहा- तुम्हें अपनी बात सिद्ध करके दिखानी होगी, बीरबल ने भी खुशी-खुशी बादशाह की चुनौती स्वीकार कर ली।

अगले दिन बीरबल बीच बाजार में एक बिना बुनी हुई चारपाई लेकर बैठ गए और उसे बुनना शुरू कर दिया, उसके अगल-बगल दो आदमी कागज-कलम लेकर बैठे हुए थे।

थोडी ही देर मे वहां भीड़ इकट्‍ठी हो गई, यह देखने के लिए कि यहां हो क्या रहा है।

वहां मौजूद हर व्यक्ति ने बीरबल से एक ही सवाल पूछा- बीरबल तुम क्या कर रहे हो?

बीरबल के अगल-बगल बैठे दोनों आदमी ऐसा सवाल करने वालों का नाम पूछ-पूछ कर लिखते जा रहे थे, जब बादशाह के कानों तक यह बात पहुंची कि बीच बाजार बीरबल चारपाई बुन रहे हैं, तो वो भी वहां जा पहुंचे और वही सवाल किया- यह तुम क्या कर रहे हो?

कोई जबाब दिए बिना बीरबल ने अपने बगल में बैठे एक आदमी से बादशाह अकबर का भी नाम लिख लेने को कहा, तभी बादशाह ने आदमी के हाथ में थमा कागज का पुलिंदा ले लिया उस पर लिखा था- 'अंधे लोगों की सूची'

बादशाह ने बीरबल से पूछा इसमें मेरा नाम क्यों लिखा है?
बीरबल ने कहा 'जहांपनाह, आपने देखा भी कि मैं चारपाई बुन रहा हूं, फिर भी आपने सवाल पूछा कि- मैं क्या कर रहा हूं।

बादशाह ने देखा उन लोगों की सूची में एक भी नाम नहीं था जो देख सकते थे, लेकिन अंधे लोगों की सूची का पुलिंदा बेहद भारी था...।
बीरबल ने कहा- हुजूर, अब तो आप मेरी बात से सहमत हो गए होंगे की दुनिया में अंधों की तादाद ज्यादा है।
बीरबल की इस चतुराई पर बादशाह मंद-मंद मुस्करा दिए।


Blind number  (अंधों की संख्या) 


 ★★★ Here we have tried to present the dialogues, events between Akbar-Birbal in a very fun and interesting way.  Those are known as the stories of Akbar-Birbal.

 One day Emperor Akbar asked Birbal - Tell me Birbal, whose number is more in the world, who can see or who is blind?

 Birbal said, at this time it is not possible for me to answer your question immediately, but I believe that there will be more number of blind people than people who can see.

 The king said- You have to prove your point, Birbal also happily accepted the king's challenge.

 The next day Birbal sat down in the beach market with an un-woven cot and started knitting it, with two men sitting next to him carrying paper-pen.

 A crowd gathered there in a while, to see what was happening here.

 Everyone present there asked Birbal the same question - Birbal, what are you doing?

 The two men sitting next to Birbal were asking the names of those who were asking such questions, when it reached the Emperor's ears that Birbal was weaving cots in the middle of the market, he also reached there and asked the same question.  - What are you doing?

 Without giving any answer, Birbal asked a man sitting next to him to write the name of Emperor Akbar as well, when the emperor took a packet of paper held in the hand of the man, it was written on it - 'List of blind people'.

 The king asked Birbal why my name is written in it?

 Birbal said, 'Jahanpanah, you have seen that I am weaving cots, yet you asked the question - what am I doing.

 The king saw that there was not a single name in the list of those who could see, but the truss of the list of blind people was very heavy….

 Birbal said- Huzoor, now you must have agreed with me that there are more number of blind in the world.

 The king smiled softly at this cleverness of Birbal.




Story #3

सब लोग एक जैसा सोचते हैं

★★★ दरबार की कार्यवाही चल रही थी। सभी दरबारी एक ऐसे प्रश्न पर विचार कर रहे थे जो राज-काज चलाने की दृष्टि से बेहद अहम न था। सभी एक-एक कर अपनी राय दे रहे थे।
बादशाह दरबार में बैठे यह महसूस कर रहे थे कि सबकी राय अलग है। उन्हें आश्चर्य हुआ कि सभी एक जैसे क्यों नहीं सोचते!

तब बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा, 'क्या तुम बता सकते हो कि लोगों की राय आपस में मिलती क्यों नहीं? सब अलग-अलग क्यों सोचते हैं?’

'हमेशा ऐसा नहीं होता, बादशाह सलामत!' बीरबल बोला, 'कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिन पर सभी के विचार समान होते हैं।' इसके बाद कुछ और काम निपटा कर दरबार की कार्यवाही समाप्त हो गई। सभी अपने-अपने घरों को लौट चले।

उसी शाम जब बीरबल और बादशाह अकबर बाग में टहल रहे थे, तो बादशाह ने फिर वही राग छेड़ दिया और बीरबल से बहस करने लगे।

तब बीरबल बाग के ही एक कोने की ओर उंगली से संकेत करता हुआ बोला, 'वहां उस पेड़ के निकट एक कुंआ है। वहां चलिए, मैं कोशिश करता हूं कि आपको समझा सकूं कि जब कोई समस्या जनता से जुड़ी हो तो सभी एक जैसा ही सोचते हैं।
मेरे कहने का मतलब यह है कि बहुत-सी ऐसी बातें हैं जिनको लेकर लोगों के विचार एक जैसे होते हैं।’

बादशाह अकबर ने कुछ देर कुंए की ओर घूरा, फिर बोले, 'लेकिन मैं कुछ समझा नहीं, तुम्हारे समझाने का ढंग कुछ अजीब-सा है।' बादशाह जबकि जानते थे कि बीरबल अपनी बात सिद्ध करने के लिए ऐसे ही प्रयोग करता रहता है।

'सब समझ जाएंगे हुजूर!'

बीरबल बोला, 'आप शाही फरमान जारी कराएं कि नगर के हर घर से एक लोटा दूध लाकर बाग में स्थित इस कुंए में डाला जाए। दिन पूर्णमासी का होगा। हमारा नगर बहुत बड़ा है, यदि हर घर से एक लोटा दूध इस कुएं में पड़ेगा तो यह दूध से भर जाएगा।’

बीरबल की यह बात सुन बादशाह अकबर ठहाका लगाकर हंस पड़े। फिर भी उन्होंने बीरबल के कहेनुसार फरमान जारी कर दिया।

शहर भर में मुनादी करवा दी गई कि आने वाली पूर्णमासी के दिन हर घर से एक लोटा दूध लाकर शाही बाग के कुंए में डाला जाए। जो ऐसा नहीं करेगा उसे सजा मिलेगी।

पूर्णमासी के दिन बाग के बाहर लोगों की कतार लग गई। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा था कि हर घर से कोई न कोई वहां जरूर आए। सभी के हाथों में भरे हुए पात्र (बरतन) दिखाई दे रहे थे।

बादशाह अकबर और बीरबल दूर बैठे यह सब देख रहे थे और एक-दूसरे को देख मुस्करा रहे थे। सांझ ढलने से पहले कुंए में दूध डालने का काम पूरा हो गया। हर घर से दूध लाकर कुंए में डाला गया था।

जब सभी वहां से चले गए तो बादशाह अकबर व बीरबल ने कुंए के निकट जाकर अंदर झांका। कुंआ मुंडेर तक भरा हुआ था। लेकिन यह देख बादशाह अकबर को बेहद हैरानी हुई कि कुंए में दूध नहीं पानी भरा हुआ था। दूध का तो कहीं नामोनिशान तक न था।

हैरानी भरी निगाहों से बादशाह अकबर ने बीरबल की ओर देखते हुए पूछा, 'ऐसा क्यों हुआ? शाही फरमान तो कुंए में दूध डालने का जारी हुआ था, यह पानी कहां से आया? लोगों ने दूध क्यों नहीं डाला?’

बीरबल एक जोरदार ठहाका लगाता हुआ बोला, 'यही तो मैं सिद्ध करना चाहता था हुजूर! मैंने कहा था आपसे कि बहुत-सी ऐसी बातें होती हैं जिस पर लोग एक जैसा सोचते हैं, और यह भी एक ऐसा ही मौका था। लोग कीमती दूध बरबाद करने को तैयार न थे। वे जानते थे कि कुंए में दूध डालना व्यर्थ है। इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं था।

इसलिए यह सोचकर कि किसी को क्या पता चलेगा, सभी पानी से भरे बरतन ले आए और कुंए में उड़ेल दिए। नतीजा…दूध के बजाय पानी से भर गया कुंआ।’

बीरबल की यह चतुराई देख बादशाह अकबर ने उसकी पीठ थपथपाई।

बीरबल ने सिद्ध कर दिखाया था कि कभी-कभी लोग एक जैसा भी सोचते हैं।


Everybody thinks the same ( सब लोग एक जैसा सोचते हैं) 


 ★★★ The court proceedings were in progress.  All the courtiers were considering a question which was not very important from the point of view of running the Kingdom.  Everyone was giving his opinion one by one.

 The emperor sat in the court feeling that everyone had a different opinion.  They wonder why not everyone thinks alike!

 Then Emperor Akbar asked Birbal, 'Can you tell why people do not get opinions among themselves?  Why do everyone think differently? '

 'This is not always the case, King Salamat!'  Birbal said, 'There are some problems on which everyone has the same views.'  After this some more work was done and the court proceedings ended.  All returned to their respective homes.

 The same evening when Birbal and Emperor Akbar were walking in the garden, the Emperor again started the same raga and started arguing with Birbal.

 Then Birbal said with a finger pointing towards one corner of the garden, he said, 'There is a well near that tree.  Let me go there, I try to explain to you that when a problem is related to the public, then everyone thinks the same.

 What I mean to say is that there are many things about which people have similar views. '

 Emperor Akbar turned to the well for some time, then said, 'But I have not understood anything, your manner of explaining is a bit strange.'  While the king knew that Birbal used to do similar experiments to prove his point.

 'All will understand, hujur!'

 Birbal said, 'You issue the royal decree that a lotta milk from every house of the city should be brought and put in this well situated in the garden.  Day would be a full moon day.  Our city is very big, if one lotus of milk from each house will be put in this well, then it will be filled with milk. '

 Emperor Akbar laughed and laughed after hearing Birbal's words.  Nevertheless, he issued a decree according to Birbal.

 Munadi was made across the city that on the day of the coming full moon day a lotta milk was brought from every house and put in the well of Shahi Bagh.  The person who is not going to do this will be punished.

 On the full moon day, a queue of people started outside the garden.  Special care was being taken that some one must come there from every house.  The filled vessels (utensils) were visible in everyone's hands.

 Emperor Akbar and Birbal were watching all this while sitting away and were smiling at each other.  Before dusk, pouring milk into the well was completed.  Milk was brought from every house and poured into the well.

 When everyone left from there, Emperor Akbar and Birbal went near the well and peeped inside.  The well was filled up to Mundar.  But Emperor Akbar was very surprised to see that there was no water in the well.  There was not even a trace of milk anywhere.

 Surprisingly, Emperor Akbar, looking towards Birbal, asked, "Why did this happen?"  The royal decree was issued to pour milk into the well, where did this water come from?  Why didn't people add milk? '

 Birbal said with a loud shout, 'This is what I wanted to prove!  I told you that many such things happen on which people think alike, and this was one such opportunity.  The people were not willing to waste precious milk.  They knew that it is useless to put milk in a well.  He would not have got anything out of this.

 So, wondering what anyone would know, everyone brought a pot full of water and poured it into the well.  The result… a well filled with water instead of milk. '

 Seeing this cleverness of Birbal, Emperor Akbar patted him on the back.

 Birbal had proved that sometimes people think the same.


Story #4

ऊंट की गर्दन

 

★★★ बादशाह अकबर बीरबल की हाजिर जवाबी के बडे़ कायल थे। एक दिन दरबार में खुश होकर उन्होंने बीरबल को कुछ पुरस्कार देने की घोषणा की, लेकिन बहुत दिन गुजरने के बाद भी बीरबल को धन राशि (पुरस्कार) प्राप्त नहीं हुई। बीरबल बड़ी ही उलझन में थे कि महाराज को याद दिलाएं तो कैसे?

एक दिन महाराजा अकबर यमुना नदी के किनारे शाम की सैर पर निकले। बीरबल उनके साथ था। बादशाह अकबर ने वहां एक ऊंट को घूमते देखा।

बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा- बीरबल बताओ, ऊंट की गर्दन मुड़ी क्यों होती है?

बीरबल ने सोचा महाराज को उनका वादा याद दिलाने का यह सही समय है।

उन्होंने जवाब दिया- महाराज यह ऊंट किसी से वादा करके भूल गया है, जिसके कारण ऊंट की गर्दन मुड गई है।

महाराज, कहते हैं कि जो भी अपना वादा भूल जाता है तो भगवान उनकी गर्दन ऊंट की तरह मोड़ देता है। यह एक तरह की सजा है।

तभी बादशाह अकबर को ध्यान आता है कि वो भी तो बीरबल से किया अपना एक वादा भूल गए हैं। उन्होंने बीरबल से जल्दी से महल में चलने के लिए कहा और महल में पहुंचते ही सबसे पहले बीरबल को पुरस्कार की धनराशी उसे सौंप दी और बोले मेरी गर्दन तो ऊंट की तरह नहीं मुडेगी बीरबल।

और यह कहकर बादशाह अकबर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। और इस तरह बीरबल ने अपनी चतुराई से बिना मांगे अपना पुरस्कार राजा से प्राप्त किया।


Camel neck ( ऊंट की गर्दन) 


 ★★★ Emperor Akbar was very convincing in the response to Birbal's spot.  One day, happy in the court, he announced to give some prize to Birbal, but even after many days Birbal did not get the money (prize).  Birbal was very confused how to remind Maharaj?

 One day Maharaja Akbar set out on an evening walk along the banks of the Yamuna River.  Birbal was with them.  Emperor Akbar saw a camel roaming there.

 Emperor Akbar asked Birbal - tell Birbal, why does the camel have a neck bent?

 Birbal thought this was the right time to remind Maharaj of his promise.

 He replied- Maharaj has forgotten this camel by promising someone, due to which the camel's neck is bent.

 Maharaj, says that whoever forgets his promise, God turns his neck like a camel.  This is a kind of punishment.

 That's when Emperor Akbar realizes that he too has forgotten one of his promises made to Birbal.  He asked Birbal to hurry to the palace and as soon as he reached the palace, he first handed over the prize money to Birbal and said that my neck will not bend like a camel.

 And by saying that Emperor Akbar could not stop his laughter.  And thus Birbal, with his cleverness, received his prize from the king without asking for it.


Story #5

सब बह जाएंगे

★★★ बादशाह अकबर और बीरबल शिकार पर गए हुए थे। उनके साथ कुछ सैनिक तथा सेवक भी थे। शिकार से लौटते समय एक गांव से गुजरते हुए बादशाह अकबर ने उस गांव के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई।
उन्होंने इस बारे में बीरबल से कहा तो उसने जवाब दिया- 'हुजूर, मैं तो इस गांव के बारे में कुछ नहीं जानता, किंतु इसी गांव के किसी बाशिन्दे से पूछकर बताता हूं।’

बीरबल ने एक आदमी को बुलाकर पूछा- 'क्यों भई, इस गांव में सब ठीकठाक तो है न?’

उस आदमी ने बादशाह को पहचान लिया और बोला- 'हुजूर आपके राज में कोई कमी कैसे हो सकती है?’

'तुम्हारा नाम क्या है?' बादशाह ने पूछा।

'गंगा।’

'तुम्हारे पिता का नाम?’

'जमुना और मां का नाम सरस्वती है?’

'हुजूर, नर्मदा।’

यह सुनकर बीरबल ने चुटकी ली और बोला- 'हुजूर तुरंत पीछे हट जाइए। यदि आपके पास नाव हो तभी आगे बढ़ें, वरना नदियों के इस गांव में तो डूब जाने का खतरा है।’

यह सुनकर बादशाह अकबर हंसे बगैर न रह सकें।


All will flow (सब बह जाएंगे) 


 ★★★ Emperor Akbar and Birbal went on a hunt.  He was accompanied by some soldiers and servants.  While returning from the hunt, Emperor Akbar, passing through a village, inquired about that village.

 When he told Birbal about this, he replied - 'Huzoor, I do not know anything about this village, but I ask a resident of this village and tell him.'

 Birbal called a man and asked- 'Why brother, everything is fine in this village, isn't it?'

 The man recognized the emperor and said- 'Hujur how can there be any deficiency in your rule?'

 'What is your name?'  The king asked.

 'Ganges.'

 'Your father's name?'

 'Jamuna and mother's name is Saraswati?'

 'Huzoor, Narmada.'

 Hearing this, Birbal quipped and said- 'Huzoor immediately go back.  If you have a boat then proceed only, otherwise there is a danger of drowning in this village of rivers. '

 Hearing this, Emperor Akbar could not live without laughing.


 Click here for more paheli and riddles



 

No comments

Powered by Blogger.