Advertisement

आखिर स्टेशन पर sign बोर्ड पर स्टेशन के नाम के साथ साथ समुन्द्र तल से उचाई क्यों लिखी होती है ?

informative information

सवाल 1 : आखिर स्टेशन पर sign बोर्ड पर स्टेशन के नाम के साथ साथ समुन्द्र तल से उचाई क्यों लिखी होती है ?

 जवाब : दोस्तों आपको बता दू पृथ्वी के गोल होने के कारण इसके सतह पर थोड़ा थोड़ा कर्व आता है । इसलिए ज़मीन की किसी सतह को नापने के लिए किसी ऐसी जगह को नापने की ज़रूरत होती है । जो हमेशा एक सामान होती है । और समुन्द्र का लेवल पूरी दुनिया में एक सामान होता है इसलिए दुनिया में किसी भी जगह को नापने के लिए सी लेवल का ही इस्तेमाल किया जाता है ।

तो वही रेलवे स्टेशन पर समुन्द्र तल से दूरी यात्रियों के लिए नहीं बल्कि ये जानकरी रेलवे गार्ड और ड्राइवर के लिए होती है । वही अगर रेलवे स्टेशन से समुन्द्र तल की उचाई 200m है और वाली स्टेशन से समुन्द्र तल से उचाई 250m है तो ड्राइवर आसानी से ये फैसला कर सकता है की इस 50m पर चराई करने के लिए उसे इंजन में कितने पावर की ज़रूरत पड़ेगी और अगर उससे नीचे जाना होगा तो ड्राइवर को कितना फ्रिक्शन की ज़रूरत पड़ेगी ।

Question 1 : After all, why is the height above sea level written along with the name of the station on the sign board at the station?  

Answer: Friends, let me tell you that because the earth is round, there is a slight curve on its surface.  Therefore, in order to measure any surface of the earth, there is a need to measure such a place.  Which is always the same thing.  And the level of the sea is the same in the whole world, so only sea level is used to measure any place in the world.

So the distance from the sea level at the same railway station is not for the passengers, but for the railway guard and driver.  The same if the height from the railway station to the sea level is 200m and the height from the Wali station to the sea level is 250m, then the driver can easily decide how much power he will need in the engine to graze on this 50m and if below that  If you have to go, how much friction will the driver need?

Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.  खुद के बारे में रोचक जानकारी, मनुष्य के बारे में जानकारी, रेडिएशन के रोचक तथ्य, मानव स्वभाव के रोचक तथ्य, Ajeeb Tathya Kya aapko pata hai facts, रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी, (interesting and informative information), ज्ञानवर्धक बातें, साइकोलॉजी Facts in Hindi,

सवाल 2 : V shape बना कर क्यों उड़ती है पक्षियाँ ? 

जवाब : दोस्तों आपको बता दू , इन शेप में उड़ने वाले परिंदे अप्रवासी परिंदे होते है जो कई सौ मील की उड़ाने भरते है । लम्बी उड़ान बनाने के लिए उन्हें ताकत बनाने की ज़रूरत होती है और एनेर्जी भी बनाए रखनी होती है । जो वह इन शेप में बखूबी करते है । V शेप में उरने वाले पक्षी में सबसे आगे वाला पक्षी इस फॉर्म का लीडर होता है । उसकी पोजीशन सबसे ज़्यादा थकाने वाली होती है ।

Question 2 : Why do birds fly by making a V shape?  

Answer: Friends, let me tell you, the birds flying in these shapes are non-resident birds who fly several hundred miles.  They need to build strength and maintain energy to make long flights.  Which he does well in these shapes.  The bird in front of the bird flying in the V shape is the leader of this form.  His position is the most tiring.

Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.  खुद के बारे में रोचक जानकारी, मनुष्य के बारे में जानकारी, रेडिएशन के रोचक तथ्य, मानव स्वभाव के रोचक तथ्य, Ajeeb Tathya Kya aapko pata hai facts, रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी, (interesting and informative information), ज्ञानवर्धक बातें, साइकोलॉजी Facts in Hindi,


सवाल 3 : सभी स्कूल बसेस पीला ही क्यों होता है ? 

जवाब : दोस्तों आपको बता दू स्कूल बसेस पीला होने के पीछे सुरक्षा का कारण है । क्युकी पीला रंग होने से बस दूर से ही देखा जा सकता है । और इस रंग से बारिश और कोहरा मर भी बस आसानी से दिखाई देती है । इससे एक्सीडेंट का खतरा कम हो जाता है और बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुँच जाते है । साथ ही ये बता दू सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में स्कूल बस के रंग पीले होते है ।

Question 3 : Why are all school buses yellow?  

Answer: Friends, let me tell you that there is a reason for safety behind school buses being yellow.  Because of its yellow color, it can only be seen from afar.  And with this color the rain and fog are also visible just easily.  This reduces the risk of accidents and children reach their homes safely.  Also, let me tell you that the colors of school buses are yellow not only in India but all over the world.

Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.  खुद के बारे में रोचक जानकारी, मनुष्य के बारे में जानकारी, रेडिएशन के रोचक तथ्य, मानव स्वभाव के रोचक तथ्य, Ajeeb Tathya Kya aapko pata hai facts, रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी, (interesting and informative information), ज्ञानवर्धक बातें, साइकोलॉजी Facts in Hindi,

Aisi kon si cheej hai jise ladaki khati bhi hai or pahanti bhi hai ?
What is the thing that the girl eat and also wear ?

Click here for more paheli and riddles

No comments

Powered by Blogger.