आखिर बहुत से भारतीय पुलिस दाढ़ी क्यों नहीं रखते है ?(After all, why many Indian police do not keep beards? )

आखिर बहुत से भारतीय पुलिस दाढ़ी क्यों नहीं रखते है ?(After all, why many Indian police do not keep beards? ) 

दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.


 सवाल 1 : आखिर बहुत से भारतीय पुलिस दाढ़ी क्यों नहीं रखते है ? 


जवाब : दोस्तों आपको बता दू , भारतीय पुलिस बहुत ही सख्त डीसप्लिनड , पावर और क्लीनिंग को बढ़ावा देती है . तो वही बढ़ती हुई दाढ़ी Unorganised बेहेवियर को कंसीडर करती है . ऐसे में हमेशा पुलिस वाले क्लीन शेव करते है लेकिन कोई पुलिस वाला बियर्ड रखना चाहता है और उसे बढ़ना चाहता है तो पहले उसे अथॉरिटी से परमिशन लेना होता है . अगर अथॉरिटी को उसका दाढ़ी जेंवन जेंवन लगता है तो उसे दाढ़ी रखने की परमिशन मिल जाती है .

Question 1: After all, why many Indian police do not keep beards?  

Answer: Friends, let me tell you, Indian police promotes very strict displined, power and cleaning.  So the same growing beard considers unorganized behavior.  In such a situation, policemen always do clean shaves, but if a policeman wants to keep a beard and wants to grow it, then first he has to take permission from the authority.  If the authority finds his beard to be life, then he gets permission to keep a beard.


सवाल 2: Amazon नदी पर एक भी पूल क्यों नहीं है 

जवाब : दोस्तों आपको बता दू , 4000 मील लम्बी Amazon नदी पर एक भी पूल नहीं है । Amazon नदी ना ही इतनी चौरी है और नहीं इस पर पूल बनाना संभव है । दरअसल इसका असल कारण बरसात के दिनों में इसका बदलता हुआ रूप है । कही कही ये नदी अपने स्तर से 30 फुट ऊपर बहती है और कौन सा किनारा बचेगा और कौन सा डूबेगा इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है । क्युकी इसका हिसाब हर साल बदलता रहता है । ऐसे में इस पर पूल बनाना संभव नहीं है । दूसरा Amazon के किनारे रेहाईस बहुत है लेकिन सड़के ना के बराबर है , इसीलिए यहां पूल की ज़रूरत नहीं है । यही कारण है की यहां के लोग गाड़ी मोटर से ज़्यादा बोट और फेरी पर निर्भर होता है ।

Question 2: Why is there not a single pool on the Amazon River. 

Answer: Friends, let me tell you, there is not a single pool on the Amazon River, 4000 miles long.  The Amazon river is neither so wide nor is it possible to build a pool on it.  Actually, the real reason for this is its changing form during the rainy days.  Somewhere this river flows 30 feet above its level and it is difficult to guess which bank will survive and which will drown.  Because its account keeps changing every year.  In such a situation it is not possible to make a pool on it.  Second, there is a lot of housing on the side of Amazon, but the roads are negligible, so there is no need for a pool here.  This is the reason that people here depend on boats and ferries more than car motors.


सवाल 3: आखिर टाइटैनिक का मलवा आज तक समुन्द्र से क्यों नहीं निकाला गया है ? 

जवाब : दोस्तों आपको बता दू , टाइटैनिक जहाज़ को समुन्द्र में डूबे 100 साल से भी ज़्यादा हो गया है । और जब 1985 में टाइटैनिक को खोजा गया था तब ये एक जहाज़ नहीं थी बल्कि ये एक झरझर ढांचा था । तो वही इस जहाज़ का वज़न 143000 टन का था वो भी 3750m की गहराई में । और इतनी गहराई से सिर्फ 1 sqcm का कोई ऑब्जेक्ट को निकालने में ही करीब 382 kg के फॉर्स की ज़रुरत होती है ।

वही किसी केबल के ज़रिये या ट्रेडिशनल तरीको से इसे निकालना संभव नहीं था । चूकी टाइटैनिक से सभी बेसकीमती चीज़े निकाल ली गई थी । और समुन्द्र में परी झरझर ढांचे को निकालने का कोई फ़ायदा नहीं था और इसे निकालने में बिलियन ऑफ़ डॉलर कैसे वसूल होंगे इसका भी कोई रास्ता नहीं था । इसलिए टाइटैनिक आज भी समुन्द्र में दफ़न है ।

Question 3: After all, why the wreckage of Titanic has not been removed from the sea till date?  

Answer : Friends, let me tell you, it has been more than 100 years since the Titanic ship was sunk in the sea.  And when Titanic was discovered in 1985, it was not a ship but it was a porous structure.  So the weight of this ship was 143000 tons, that too at a depth of 3750m.  And to remove an object of only 1 sqcm from such a depth, about 382 kg of force is needed.

It was not possible to remove it through any cable or by traditional methods.  Since all the valuable things were removed from Titanic.  And there was no use to remove the fairy porous structure in the ocean and there was no way to know how it would cost billions of dollars to remove it.  That's why Titanic is still buried in the sea.


सवाल 4 : प्राण वायु देवता क्या है ?

जवाब : दोस्तों आपको बता दू , भारत के राज्य हरयाणा के सरकार ने एक योजना चलाई है . जिसके अंतर्गत पेंशन दी जाएगी लेकिन यह पेंशन किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि पेड़ को दिया जाएगा . बता दे अब हरयाणा के जितने भी पेड़ 75 साल से ऊपर हो जाएंगे उन्हें हर साल 2500 रुपए दिए जाएंगे . हरयाणा सरकार का कहना है इससे किसानो और मज़दूरो को आर्थिक मदद मिलेगी साथ ही साथ इससे पेड़ को काटने से भी बचाया जाएगा .

Question 4: What is Prana Vayu Devta?  

Answer: Friends, let me tell you, the government of the Indian state of Haryana has run a scheme.  Under which pension will be given but this pension will not be given to any person but to the tree.  Now all the trees of Haryana that will be above 75 years will be given 2500 rupees every year.  The Haryana government says that this will help the farmers and laborers financially, as well as it will also save trees from cutting.


Click here for more paheli and riddles

No comments

Powered by Blogger.