172+ हंसना मना है | Joke of the day | चटपटे चुटकुले.

Teacher and students joke's in Hindi


हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... 

Teacher and student joke's, 172 हंसना मना है | Joke of the day, joke in Hindi Funny Jokes, mast joke.l, Viral chutkule,Funny Jokes, मजेदार जोक्स इन हिंदी 2022,हिंदी जोक्स पति पत्नी, स्कूल जोक्स इन हिंदी,



1.  अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:

अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत की सलाह दे…

और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक़्त कहे..

“कंजरों, पर्चियां चाब जाओ, फ्लाइंग आ गयी”!


2.  हिंदी का पीरियड था..

मास्टर ने पूछा:

कविता और निबंध मैं क्या अंतर है

स्टूडेंट:

प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है

और

पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है

मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,

गला भर आया..

उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।


3.  माँ बाप ने खूब जतन से पढ़ाया …..

हमने भी जी जान से पढाई की …..

फिर भी …..

आज भी ऑफिस में एंट्री …..

अंगूठा लगाने पर ही मिलती है …..


4.  टीचर छात्र से:

आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.

छात्र:

सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..

टीचर:

तुम्हारे चरण कहाँ हैं बे टा ।


5.  बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…

फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…

इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….

हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….

अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल

मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,

जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।

उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या  मिलेगा?


6.  छात्र (भगवान से):

हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,

अगर पास करदे तो क्या बात है!

परीक्षा के बाद …

भगवान:

गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,

किताबे तो सारी तेरे  पास थी


7.  छात्र (भगवान से):

हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,

अगर पास करदे तो क्या बात है!

परीक्षा के बाद …

भगवान:

गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,

किताबे तो सारी तेरे पास थी


8.  टीचर:- एक तरफ पैसा,

दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………

दे थप्पड़ दे थप्पड़


9.  अध्यापक ने कक्षा में पूछा:

सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),

और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)


10. अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?

संता: – “सूर्य का”

अध्यापक:

बहूत अच्छा बेटे,

और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?

सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी!!



11.  विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…

“एलोवीरा” क्या होता है ?

छात्र:

सर पंजाब मैं जब छोटा भाई

बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के

देता है..

तो केहता है..”ए लो वी रा”!!


12.  पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई

मास्टर ने की पप्पू की पिटाई

पप्पू का गरम हुआ खून..

गया कब्रिस्तान और मास्टर की,

फोटो टांग के लिख दिया

COMING S OON!!


13.  एक बार एक स्कूल मे आग लग गई।

स्कूल की छुट्टी हो गई ।

सब बच्चे स्कूल से घर ख़ुशी ख़ुशी जा रहे थे।..

खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई।

अब स्कूल में नही आना पड़ेगा।

लेक़िन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।

टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने ख़ुश हँ ।

लेकिन तुम दुखी क्यों हो?

लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला हँ।

मास्टर तो सारे बच गये।

कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने ल गेंगे। :-(


14.  अध्यापिका :- ओये यहां आओ

चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी :- प्राणनाथ

अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,

चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,

सर नेम क्या लगाते हो ?

चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापि का जी बेहोश!


15.  पप्पू: सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?

टीचर:

ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,

6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।

पप्पू: बस सर….. हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।।


16.  एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है कि..

छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है?


17.  रसायन शास्त्र की कक्षा में

टीचर: पानी का फॉर्मूला बताओ

स्टूडेंट: H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 +HCl + CO2 …

टीचर: ये उत्तर गलत है .

स्टूडेंट: मैडम, ये नाले का पानी है।


18.  टीचर :- देश के सबसे ईमानदार पुलिसवाले कहा पर पाए जाते है…???.

पप्पू :- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल !


19.  दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.

पोता-

पहले आप छुप जाओ,

आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी  है.


20.  एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए

फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया… क्यों ?

सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..

सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?

जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में.

सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?

जवाब – शादी.

सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?

जवाब – लिक्विड स्टेट.

सवाल – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?

जवाब – उनके जन्मदिन के दिन्.

सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?

जवाब – मैंगो शेक बनाकर.

सवाल – भारत में पूरे साल सबसे

ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?

जवाब – दारू  के ग्लास में…..


21.  टीचर ने छात्रों से पुछा।

टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?

एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।

1st डर से

2nd शौख़ से

और,

फालतू के शौख हम रखते नहीं और

डरते तो किसी के बाप से नहीं।


22.  सर- बताओ डेट और तारीख में क्या अंतर है? छात्र- सर डेट पर लड़की के साथ जाते है और तारीख पर वकील के साथ जाते है।


23.  अध्यापक- कविता और निबंध में क्या अंतर है ? छात्र- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक शब्द भी निबंध के समान होता है। अध्यापक की आंख में आंसू आ गये, उसने उस लड़के को क्लास का मानीटर बना दिया।


24.  पापा- बेटा तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है? बच्चा- वो तो ऐसे ही पापा, उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी... पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल... ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…


25.  पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं, तू बता पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है? डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर।


26.  अध्यापिका- 1869 में क्या हुआ था? छात्र- गांधी जी का जन्म। अध्यापिका- 1873 में क्या हुआ था? छात्र- गांधी जी 4 साल के हो गये थे?


27.  अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था। अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही। छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो। 


28.  पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपये पुत्र- लेकिन पापा ये किस लिए... पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने वॉटसअप शुरु किया है तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है।


29.  दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा। पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है।


30.  पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई

मास्टर ने की पप्पू की पिटाई

पप्पू का गरम हुआ खून..

गया कब्रिस्तान और मास्टर की, फोटो टांग के लिख दिया


31.  एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया... मां - काईकू रोरा? बेटा - टीचर मारी मेरेकू मां - काईकू मारी चुडैल तेरेकू? बेटा - मैं मुर्गी बोला उसकू मां - अरे काईकू ऐसा बोला रे? बेटा - काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू....


32.  आज टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं? जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं


33.  टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग


34.  टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो? स्टूडेंट- ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर! टीचर- क्या बकवास है,हिंदी में बताओ? स्टूडेंट- सुंदर लाल चढ्डा ।


35.  छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया? पापा- उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल बच्चा- कमाल है... इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली


36.  एक टीचर ने बच्चे से पूछा - स्कूल क्या है ?? . . बहुत ही शानदार जवाब मिला . . स्कूल वो जगह है .. . . . जहां पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है ..!!


37.  अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो बच्चा- राजा राम मोहन राय से अध्यापक - क्यूं? बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!


38.  बाप- नालायक! तू फेल हो गया। आज से कभी मुझे पापा मत कहना। बेटा- ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई DNA टेस्ट थोड़े ही न था।


39.  टीचर- अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे? पप्पू- सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा। टीचर- अगर वह वहां भी आ जाए तो? पप्पू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा। टीचर- और अगर वह पानी में ही आ जाए तो? पप्पू- मास्टर जी, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी साइड लिए जा रहे हो।


40.  आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!

मैडम- एक दफा का जिक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि... (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है) बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है! मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ! मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी? बच्चे- अकबर के बिस्तर पर


41.  टीचर-भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ? छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है।


42.  पिता (बेटे के पाठ याद न होने पर गुस्से में)- तुमने गधा देखा है? बेटा- हां। पिता- उल्लू? बेटा- हां। पिता- तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है। बेटा- पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं।


43.  पुत्र- पापा आपकी शादी मजबूरी में हुई है ना पिता- हां, पर तुम्हें कैसे पता? पुत्र- आपकी शादी और मेरी डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ 5 महीने का फर्क है...


44.  अध्यापक- बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है? एक बच्चा- किताबों में...। अध्यापक- वो कैसे? मैं समझा नहीं। बच्चा- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है....


45.  मैंने सुबह पापा को बोला कि पापा मुझे वो दो जिसका मैं हकदार हूं। बस पापा ने भी एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, मुँह पर।


46.  एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें? मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो? बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।


47.  एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गयी। स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 2 बुजुर्गो को देखा तो एक बोला- देखो दो छुट्टी आ रही है।


48.  एक कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से बोला- बेटा... कैमरे की तरफ देखो, इसमें से कबूतर निकलेगा। बच्चा - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडस्ट कर और अच्छी फोटो ले। ...फेसबुक पर लगानी है।


49.  गोलू- अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा। (थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले) गोलू- वाह भगवान, मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं, पचास पहले ही काट लिए।


50.  मनकु एक लड़की के साथ चिप्स खा रहा था । लड़की ने प्यार से उसकी आँखों में आँखें डाल के पूछा, कुछ फील कर रहे हो? मनकु, हाँ, कमीनी तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है।


51.  अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है? छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है, और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है।


52.  बेटा अपनी मां से बेटा अपनी मां से- मां आपने मुझसे झूठ बोला मां- नहीं बेटा, ऐसा नहीं है. बेटा- तो आपने क्यों कहा कि मेरी छोटी बहन परी है। मां- वो परी ही है बेटा, ऐसा क्यों कहते हो। बेटा- नहीं मां, वो परी नहीं है क्योंकि जब मैंने उसे बालकनी से नीचे फेंका तो वो उड़ी ही नहीं. मां- हे भगवान...! सत्यानाश. कहां फेंक दिया बच्ची को?


53.  पहली क्लास का बच्चा मैडम से, मैं आपको कैसा लगता हूं? मैडम- बहुत ही प्यारे। बच्चा- तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू? मैडम- वह क्यों? बच्चा- ताकि वो हमारी बात आगे चलाये। मैडम- ये क्या बकवास हैं? बच्चा- अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए..... आप भी ना कसम से.. टीवी, वाट्सअप देख देख कर खराब हो गयी हैं


54.  एक कॉलेज का लड़का, एक तीसरी क्लास के बच्चे से- ओये छोटे तुझे चॉकलेट खिलाऊंगा.... क्या अपनी दीदी का नम्बर देगा? तीसरी क्लास का बच्चा- तुझे बीयर पिलाऊंगा... ये लव लेटर जाकर अपनी छोटी बहन को देगा.... ?


55.  पन्नूजी अपने बेटे के साथ चीनी लेने दुकान पर पहुँचे। दुकानदार बोला: चीनी तो आउट ऑफ स्टॉक है। यह सुन बेटे ने पूछा: पापा! आउट ऑफ स्टॉक का क्या मतलब? पन्नू जी ने बताया: बेटे! कोई चीज जब मौजूद न हो तो उसे आउट ऑफ स्टॉक कहा जाता है। खैर, दोनों घर पहुँचे तभी किसी ने बाहर से आवाज दी। पन्नूजी ने बेटे से कहा: कह दे पापा घर में नहीं हैं। साहबजादे ने बाहर जाकर फरमाया: अंकल! मेरे पापा आउट ऑफ स्टॉक हैं।


56.  टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वो जरूर सफल होती है छात्र- रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!


57.  नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया 'भगवान कहां हैं?' एक बच्चे ने जोर-जोर से हाथ हिलाया 'मुझे पता है!!' टीचर ने कहां 'अच्छा बताओ' बच्चे ने बताया 'हमारे बाथरूम में' एक पल के लिए टीचर चुप! फिर संभलते हुए बोली 'तुम्हें कैसे पता?' बच्चा बोला 'रोज सुबह जब पापा उठते हैं, बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!


58.  पिता- बेटा, 5 के बाद क्या आता है? बेटा- 6 और 7? पिता- वाह मेरा समझदार बेटा। और 6,7 के बाद? बेटा- 8,9,10। पिता- क्या बात है बेटा वाह, और उसके बाद? बेटा- गुलाम, बेगम, बादशाह।


59.  बेटा- पापा, आप इंजीनियर कैसे बने? पापा- उसके लिए बहुत दिमाग की जरूरत पड़ती है। बेटा- हां पता है, इसीलिए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आप इंजीनियर कैसे बने!


60.  बेटा- पापा, आप इंजीनियर कैसे बने? पापा- उसके लिए बहुत दिमाग की जरूरत पड़ती है। बेटा- हां पता है, इसीलिए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आप इंजीनियर कैसे बने!


61.  सोनू- तुम्हारी दुकान में इतनी मिठाई रखी रहती है, कभी खाने का मन नही करता। मोनू- मन तो बहुत करता है पर पापा मारेंगे, इसलिए चाटकर रख देता हूं।


62.  बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं। पिता- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है। पिता- गधे, नालायक...तेरे पास और कोई काम नहीं है??? ...और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है? बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।


63.  छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं । पिता - कैसे बेटा? बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं। आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी 


64.  अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या है? एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े- बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य है।


65.  अध्यापक- आकाश , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छ: तुम मीना को दे दो , चार सोनिया को दे दो और पांच पिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ? आकाश- सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी


66.  अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है? एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पड़ते है।


67.  अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था । अध्यापक - ठीक है! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था।


68.  अध्यापक - शाबाश चिंटू , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए । आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना । चिंटू - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा ।


69.  बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ? मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा। बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया।


70.  अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?


71.  सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां? बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं। सर: बदतमीज । बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं? सर: निकल जा मेरी क्लास से। बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!


72.  पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है? होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी। नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज में से बाइक जीत के आऊंगा। "स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे प्रमाणित करवाऊंगा। अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।"


73.  स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख-

टीचरः कुछ किया भी है, या ऐसे ही आ गए? स्टूडेंटः सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं, और आप?


74.  बच्चा: पापा, एक छोटा सा गेट-टुगेदर रखा है स्कूल में।

पापा: अच्छा, कौन-कौन आएगा? बच्चा: आप, मैं और प्रिंसिपल।


75.  एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम?

मैंने कहा दोस्त के घर पर था। पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया। 4 ने कहा, हां अंकल, यहीं पर था। 3 ने कहा, बस अभी-अभी निकला है। 2 ने कहा, यहीं पढ़ रहा है। ...लेकिन करूं तो क्या करूं। एक ने तो हद ही कर दी बोला- हां पापा बोलो क्या?


76.  एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है। उसकी बात सुनकर कछुआ बोला, वाह, साले वाह!! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं। बचपन की हार का बदला लेने आया है तू। 


77.  एक छोटी लड़की ने अपनी दादी से पूछा, 'दादी मां, रोज रात को हमारे घर एक आदमी और एक औरत आते हैं और सुबह गायब हो जाते हैं। वे दोनों कौन हैं?' दादी मां : 'हे भगवान, तो तूने उन्हें देख लिया। बेटी, वे दोनों तेरे मम्मी-पापा हैं, जो कई साल से नोएडा में हमारे साथ रहते हैं और गुड़गांव में जॉब करते हैं।


78.  अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ। छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।


79.  मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया... बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि... कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...


80.  लड़का: I Love you लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं। लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है। इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा मार ही देना चाहिए।


81.  लड़की- तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?

लड़का- ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।


82.  रामू हर रोज नए जूते पहनकर काम करने जाता था।

रामू के मित्रों को रहा नहीं गया।

उन्होंने रामू को पूछा, यार रामू क्या तुमने जूते की दुकान खोल रखी है जो रोज नए जूते पहनकर आते हो।

रामू हंसकर बोला, नहीं यार मेरे घर के सामने नया मंदिर बन गया है।


83.  एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?

पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा- बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते हैं।


84.  पार्क के किनारे एक युवती को अकेला पाकर पोंचूजी हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहे थे।

युवती- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही हैं?

पोंचूजी- अरे, हम तो खानदानी आशिक है। तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे है।


85.  एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?


दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो..


86.  पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |


बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |


87.  एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.


88.  छोटी - सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?


मम्मी - हां बेटी , कहा था |


लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?


मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |


89.  रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |


चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |


90.  छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |


पिता - कैसे बेटा ?


बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी |


91.  बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?


मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |


बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |


92.  टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ | 


बुद्धू- रबड |


टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |


बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा करहैं ते हैं


93.  टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ | 


बुद्धू- रबड |


टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |


बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं



94.  फकीर- आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ।


चिंटु- ये लो हाजमोला


95.  एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था उसके पिता ने पूछा - तुम यहां क्यों बैंठे हों ? पुत्र - पिताजी ! कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं |


96.  चिंटू आराम से बैठा था।


मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।


चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।


मींटू- और सर्दियों में?


चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार!


96.  चिंटू आराम से बैठा था।


मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।


चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।


मींटू- और सर्दियों में?


चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार!


97.  मॉ-बेटा क्या कर रहे हो ?


बेटा- पढ़ रहा हूं|


मॉ- शाबास! क्या पढ रहे हो?


बेटा- जी फिल्म शोले की स्टोरी|


98.  नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।


मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया।


चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..


99.  एक मकान पर मकान मालिक ने मकान खाली है ! का बोर्ड लगा रखा था | साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा जिनके बाल बच्चे न हो |


एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर बोला - मेहर्बानी कर्के यह मकान मुझे दे दीजिए , मेरा कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है |


(100)  एक बच्चा- बोला आज मुझे पचास पैसे का एक सिक्का मिला है | 

दूसरा बच्चा-वो मेरा था 

पहला बच्चा- अरे जा मुझे तो पच्चीस पैसे के दो सिक्के मिले हैं | 

दूसरा बच्चा -मेरा सिक्का जमीन पर गिर कर टूट गया होगा |


(101)  पिताजी - संजय क्यों रो रहा हैं |

संजय - गुरूजी ने मारा | 

पिता - तूने क्लॉस में गडबड की होगी |

संजय -नहीं मै तो क्लॉस में चुपचाप सो रहा था |


(102)  फिल्म अभिनेत्रियों के बच्चे आपस में बाते कर रहे थे | 

पहला -सुना है तुम्हारे नए पिताजी आए है , तुम्हें कैसे लगे ?

दुसरा - मुझे तो बहुत अच्छे लगे , मैं तुम को भी मिलवाऊंगा उनसे | 

पहला- मै तो उनको काफी पहले से जानता हूं | पिछले साल तो वह मेरे पिता भी रह चूके हैं


(103)  अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ?? 

पुत्र- गैरहाजिर रहने के कारण। 

पिता- तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे। 

पुत्र- नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।


(104)  स्कूल में क्विज कॉम्पिटिशन में चिंटू ने सभी सवालों के जवाब दिए, फिर भी फेल हो गया। 

सवालों पर चिंटू के जवाब कुछ इस तरह थे - 


सवाल : गांधीजी का जन्म कब हुआ?

जवाब : उनके जन्मदिन पर।

सवाल : यमुना किस स्टेट में बहती है?

जवाब : लिक्विड स्टेट में।

सवाल : 8 आम 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?

जवाब : मैंगो शेक बनाकर।


(105)  एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करते हुए देख लिया। 

.....

..... 

बच्चा- मुझे भी करने दो, वरना मैं आपके मम्मी-पापा को बता दूंगा। 

.....

..... 

लड़की- ले यार, तू भी कर लें...।

.....

..... 

बच्चा बहुत देर तक कोशिश करता रहा, पर लंबाई (हाइट) कम होने के कारण किस नहीं कर पाया। 

.....

..... 


अंत में बच्चा परेशान होकर बोला- 

.....

..... 

भाड़ में जाए दुनियादारी! जो काम गलत है, वो गलत है..। मैं तो बताऊंगा....!!


(106)  पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ..?? 

पुत्र- हेडमास्टर का बेटे फेल हो गया...। 

पिता- और तुम..?? 

पुत्र- डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया...। 

पिता- और तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया..?? 

पुत्र- वो वकील का बेटा भी फेल हो गया...। 

पिता- नालायक, मैं तेरे रिजल्ट के बारे में पूछ रहा हूं!!

बेटा : तो आप कौन से रजनीकांत हो??? आपका बेटा भी फेल हो गया!!!


(107)  एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया। 

मां- काईकू रोरा?

बेटा- टीचर मारी मेरेकू। 

मां- काईकू मारी चुड़ैल तेरेकू? 

बेटा- मेई मुर्गी बोला उसकू। 

मां- अरे काईकू ऐसा बोला रे? 

बेटा- काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू...!!!


(108)  अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी | 

कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |


(109)  एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |


(110)  शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?


लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |…


(111)  अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |


छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?


(112)  अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |


्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |


(113)  अध्यापक - शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |


दीपक - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा |


(114)  अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं |""


(115)  अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था 


(116)  अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए |


(117)  टीचर ने स्टूडेंट से कहा : 

जो दुसरे को अपनी बात न समझा सके वोह गधा होता है ..... 


स्टूडेंट : 

सर , क्या मतलब मैं समझा नहीं ....?


(118)  बबली क्लास मैं गधा ले आयी


मिस मिस्बा : इसे क्यू लायी हो ?


बबली : मिस आप ही तू कहती हैं 

के 

मैं बड़े बड़े गधो को इंसान बना देती हुँ


(119)  टीचर ने रामु से : रामु कल स्कूल क्यों नहीं आये 

रामु : सर कल गिर गया था और लग गयी थी 

टीचर : कहाँ गिर गए थे और कहा लग गयी 

रामु : खाट पे गिरा और आंँख लग गयी


(120) टीचर :सबसे ज्यादा नशा किस चीज़ में होता हे? 

स्टूडेंट :पढाई में  

टीचर : वो कैसे? 

स्टूडेंट :टीचर, किताबें खोले ही नींद आ जाती है..


(121)  शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो | हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !

छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है तो आप नाराज क्यों होते हैं ?


(122)  शिक्षक -बताओ हवाई जहाज४००मील प्रति घंटा,रेलगाडी,४०मील , बसम५०मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे है तो बताओं मेरी उम्र कितनी है?

छात्र-उठकर इधर-उधर देखा !

शिक्षक -शाबाश , शिक्षक ने उत्साहित होकर कहा |

छात्र -श्रीमान आपकी उम्र ४२ वर्ष है 

शिक्षक -बिलकुल ठीक ! लेकिन तुमने कैसे पता लगाया |

छात्र -श्रीमान मेरा भाई२१वर्ष का है जिसे सब लोग आधा पागल कहते है, श्रीमान मेने भैया को देखकर लगाया |


(123)  अध्यापक - बताओ ,दुनिया गोल है या चपटी ?

कमल -दुनिया न गोल है , न चपटी | मेरे पापा झूठ नहीं बोलते है , वे कहते हैं कि दुनिया ४२० है |


(124)  अध्यापक -बताओ कुतुबमीनार कहां है?

छात्र -जी , नहीं मालूम |

अध्यापक -बेंच पर खडे हो जाओ |

छात्र- ( खडे होकर ) -सर , कुतुबमीनार अभी नहीं दिखाई दे रही |


(125)  टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?  

छात्र - सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ।


(126)  टीचर (चिंटू से)- मान लो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड एक नाव में जा रहे है और डूबने लगते हैं, तो बताओ तुम किसे बचाओगे?

चिंटू- किसी को भी नहीं, मरने दो दोनों को...। 

टीचर- क्या...?

चिंटू- साले! दोनों एक साथ एक नाव में घूमने गए कैसे?


(127)  टीचर (छात्र से)- एक ऐसे पारिस्थितिक तंत्र की रचना बताओ, जो हमारे जीवन में चलता रहता है?

छात्र- ऐसी तो कोई रचना नहीं है....। 

टीचर- अच्छी तरह सोचो और फिर बताओ।

तभी (चम्पू तपाक से बोला)- मैडम जी, व्यक्ति डरते हैं महिलाओं से, महिलाएं डरती हैं कॉकरोच से, कॉकरोच डरते हैं चूहे से, चूहे डरते हैं बिल्ली से, बिल्ली डरती है कुत्ते से, कुत्ते डरते हैं आदमी से।


(128)  अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो…

पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है.

अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ?

पप्पू: सर वो एक औरत हैं!!!!


(129)  टीचर : एक ऐसा सेन्टेंस

बताओ जिस में उर्दू, हिंदी,

पंजाबी और इंग्लिश का सही 

वापर हुआ हो .

.

.

.

स्टूडेंट : इश्क़ दी गली विच 

नो एंट्री


(130)  अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया? बंटी- पता नही सर। अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है। बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।


(131)  अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |

छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?


(132)  अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी | 

कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |


(133)  एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |


(134)  शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?


लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |…


(135)  अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |


छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?


(136)  अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |


्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |


(137)  अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं |""


(138)  अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं |""


(139)  अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था


(140)  अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए |


(141)  टीचर  ने  स्टूडेंट से कहा : 

जो  दुसरे  को  अपनी  बात  न  समझा  सके  वोह गधा  होता  है ..... 


स्टूडेंट : 

सर , क्या  मतलब  मैं  समझा  नहीं ....?


(142)  बबली  क्लास  मैं गधा  ले  आयी


मिस  मिस्बा : इसे  क्यू  लायी हो ?


बबली : मिस  आप  ही तू  कहती  हैं 

के 

मैं बड़े  बड़े  गधो  को  इंसान  बना  देती  हुँ


(143)  टीचर  ने  रामु से : रामु  कल  स्कूल  क्यों  नहीं  आये 

रामु  : सर  कल  गिर  गया  था  और  लग  गयी  थी 

टीचर : कहाँ  गिर  गए  थे  और  कहा  लग  गयी 

रामु : खाट पे  गिरा  और  आंँख लग  गयी


(144)  टीचर :सबसे  ज्यादा  नशा  किस  चीज़  में  होता  हे? 

स्टूडेंट :पढाई  में  

टीचर : वो  कैसे? 

स्टूडेंट :टीचर, किताबें  खोले  ही  नींद  आ  जाती  है..


(145)  टीचर : मैं ने सुबह को खूबसूरत लड़की देखि इस का फ्यूचर टेंस बताओ? 

स्टूडेंट : मै कल तक वो लड़की फसा लूँगा


(146)  शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो | हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !

छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है तो आप नाराज क्यों होते हैं ?


(147)  शिक्षक -बताओ हवाई जहाज४००मील प्रति घंटा,रेलगाडी,४०मील , बसम५०मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे है तो बताओं मेरी उम्र कितनी है?

छात्र-उठकर इधर-उधर देखा !

शिक्षक -शाबाश , शिक्षक ने उत्साहित होकर कहा |

छात्र -श्रीमान आपकी उम्र ४२ वर्ष है 

शिक्षक -बिलकुल ठीक ! लेकिन तुमने कैसे पता लगाया |

छात्र -श्रीमान मेरा भाई२१वर्ष का है जिसे सब लोग आधा पागल कहते है, श्रीमान मेने भैया को देखकर लगाया |


(148)  अध्यापक - बताओ ,दुनिया गोल है या चपटी ?

कमल -दुनिया न गोल है , न चपटी | मेरे पापा झूठ नहीं बोलते है , वे कहते हैं कि दुनिया ४२० है |


(149)  अध्यापक -बताओ कुतुबमीनार कहां है?

छात्र -जी , नहीं मालूम |

अध्यापक -बेंच पर खडे हो जाओ |

छात्र- ( खडे होकर ) -सर , कुतुबमीनार अभी नहीं दिखाई दे रही |


(150)  टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?  

छात्र - सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ।


(151)  टीचर (चिंटू से)- मान लो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड एक नाव में जा रहे है और डूबने लगते हैं, तो बताओ तुम किसे बचाओगे?

चिंटू- किसी को भी नहीं, मरने दो दोनों को...। 

टीचर- क्या...?

चिंटू- साले! दोनों एक साथ एक नाव में घूमने गए कैसे?


(152)  टीचर (छात्र से)- एक ऐसे पारिस्थितिक तंत्र की रचना बताओ, जो हमारे जीवन में चलता रहता है?

छात्र- ऐसी तो कोई रचना नहीं है....। 

टीचर- अच्छी तरह सोचो और फिर बताओ।

तभी (चम्पू तपाक से बोला)- मैडम जी, व्यक्ति डरते हैं महिलाओं से, महिलाएं डरती हैं कॉकरोच से, कॉकरोच डरते हैं चूहे से, चूहे डरते हैं बिल्ली से, बिल्ली डरती है कुत्ते से, कुत्ते डरते हैं आदमी से।


(153)  टीचर: पप्पू तुम कॉलेज किसलिये आते हो?

पप्पू: विद्या पाने के लिये.

टीचर: तो अब सो क्यों रहे हो?

पप्पू: क्योंकि आज विद्या नही आई है सर.


(154)  टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.


पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....


(155)  टीचर: वो कौन है जो आसमान में उडती है और बच्चे ज़मीन पर देती हैं?

पप्पू कुछ देर सोचने के बाद - "एयर होस्टेस."


(156)  टीचर:- कल स्कूल क्यू नही आये .?

लड़का:- जी कल तो त्यौहार था ना

टीचर:- कौनसा त्यौहार.?

लड़का:- मैडम IPL, ये है इंडिया का त्यौहार

भिखारियों पर बने चुटकुले

नए और मजेदार चुटकुले

संता बंता के मजेदार चुटकुले

सरदार जी के चुटकुले

Sharabi jokes in Hindi

200+ jokes for kid

(157)  मास्टरजी: महान बही है जो हर वक्त दूसरों के मदद करे!

.

.

.

.

.

.

.

.

.

पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान होतें है, ना हमें होने देते है


(158)  टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?

बच्चे - शहद!

टीचर - पतली बकरी?

बच्चे - दूध!

टीचर - और मोटी भैंस?

बच्चे - होमवर्क!

.

.

.

.

दे...थप्पड़ पे थप्पड़....


(159)  साइंस टीचर :

जिन्दा रहने क लिए क्या जरुरी है

स्टूडेंट शरमाते हुए :

एक मुलाकात जरुरी है सनम ।


(160)  आज पप्पु ने पूरा SCHOOL हिला डाला,

.

.

.

.

Teacher:- छिपकली कौन है?

.

.

.

.

.

Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे

बचपन

मेँ 'Bourn Vita' वाला दूध नहीं मिला , जिस कारण 

वो कुपोषण का शिकार हो गया।


(161)  नए सर ने क्लास में पूछा:.... 

एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

लड़का: आलिया भट्ट !

सर: छड़ी हाथ में लेकर......

यह सीखे हो?

दूसरा: ये तोतला है सर,

आर्यभट्ट बोल रहा है।"


(162)   टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना


स्टूडेंट - वरना क्या ???


टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा


ज़माना नया - धमकी नयी


(163)  टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीओ के नाम बताओ.?

पप्पू : मेंडेक

टीचर : व्हेरि गुड, बाकी चार बोलो..

पप्पू : उसकी मा, उसका बाप, उसकी बेहन और

उसका भाई!!


(164)  अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?


(165)  सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां? बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं। सर: बदतमीज । बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं? सर: निकल जा मेरी क्लास से। बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!


(166)  स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख-

टीचरः कुछ किया भी है, या ऐसे ही आ गए? स्टूडेंटः सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं, और आप?


(167)  टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया। विषय था- आलस्य क्या है?

एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया, और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा... 'यही आलस्य है।'


(168)  अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ। छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।


(169)  मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया... बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि... कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...


(170)  टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।

छात्र-रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!


(171)  टीचर- तीन ऐसी जगह बताओ, जहां इंसान मरता नहीं।

चिंटू- स्वर्ग, नरक और..

स्टार प्ल स।


(172)  स्टूडेंट (टीचर से)- मेरी अटेंडेंस के बारे में ज्यादा मत सोचना..

मैं कॉलेज में आता हूं, लेक्चर में नहीं!


एक बेहतरीन पोस्ट के लिए यहा क्लिक करें 😄😄😄


No comments

Powered by Blogger.