रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ( रोते ) हैं, (Why do dogs bark (cry) at night)

 Amazing knowledge, What are 5 amazing facts? What are 10 amazing facts? What are 3 amazing facts? What is the world's best fact? True intresting fact, Intresting fact about life, Intresting fact to talk about,


रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ( रोते ) हैं ?

हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो कुत्ते वह सब कुछ देख और सुन सकते हैं जो इंसान अपने इन आंखों से नहीं देख पाते। ऐसे में बताया जाता की कुत्ते उन लोगों को भी देख सकते हैं जो अब जिंदा नहीं है। जी हां दोस्तों कुत्ते आत्माओं को आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में कोई आत्मा रात में चलती चलती उनके आर-पार निकल जाती है तो बुरी तरह डर जाते हैं और रोना शुरू कर देते हैं। कई बार इनको कोई भूत प्रेत एक दूसरे से बात करता वह भी सुनाई देता है।


तो ऐसे में यह भौंकने और रोने लगते हैं। ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार यह रात को पितर एवं देवताओं को भी देख लेते हैं तब भी रोने लगते हैं। कुछ अन्य कारणों से भी कुत्ते रात में जोर-जोर से रोते हैं। बहुत ज्यादा अकेले महसूस करने पर भी यह रोने लगते हैं, अगर दिन में किसी अन्य कुत्तों को मारा देखते है तो रात को रोने लगते हैं। इनको अगर तेज भूख लगी हो और पूरे दिन भर में इन्होंने कुछ नहीं खाया हो तब भी रोते हैं ताकि कोई इन्हें भोजन दे दे पानी पिला दे ।


आप सभी से निवेदन है की अगर रात को यह भोके तो इन्हें कुछ न कुछ खिला दीजिए ताकि यह शांति से बैठ सके और फिर भी अगर रोए तो बिना मारे इन्हें गली से निकाले । यह भी जीव है चाहे इनके रोने से शुभ हो या अशुभ इनमे इनका कोई दोष नहीं है। इनका यह प्राकृतिक स्वभाव है यह वैसा करते हैं लेकिन हम मनुष्य सारे जीव हमारे हैं हमे इनकी सहायता करनी चाहिए। चाहे और कोई देखे ना देखे भगवान सब देख रहा है।

Why do dogs bark (cry) at night?

Why do dogs bark (cry) at night?

 According to Hindu religious scriptures, dogs can see and hear everything that humans cannot see with their eyes.  In such a situation, it is said that dogs can also see those people who are no longer alive.  Yes friends, dogs can easily see spirits.  In such a situation, if a soul walks across them while walking in the night, they get very scared and start crying.  Sometimes they hear some ghost talking to each other.

 So in such a situation, they start barking and crying.  According to the scriptures of astrologers, even after seeing the ancestors and deities at night, they start crying.  Dogs howl loudly at night for some other reasons as well.  They start crying even when they feel very lonely, if they see any other dogs killed during the day then they start crying at night.  Even if they are very hungry and have not eaten anything in the whole day, they cry so that someone gives them food and water.

 It is a request to all of you that if he cries at night, then feed him something so that he can sit peacefully, and even if he cries, take him out of the street without killing him.  These are also creatures, whether their crying is auspicious or inauspicious, there is no fault in them.  This is their natural nature, they do that, but we humans, all living beings are ours, we should help them.  Whether anyone else sees or not, God is seeing everything.


See more Articles :- 


रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ?

क्या आप सपने के बारे में यह फैक्ट जानते हैं?

मच्छर हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते हैं?

आइए जानते हैं कुछ साइक्लोजिकल फैक्ट

हिचकी आने के कारण और उपाय?

No comments

Powered by Blogger.