Story :- रंग में भंग, (सीखः कई में दूसरों के रंग में भंग डालने की आदत होती हैं और वे उम्र-भर की दुश्मनी मोल ले बैठते हैं),Story: - Breach in color, (Learning: Many have the habit of disturbing the colors of others and they end up buying enmity for a lifetime.

पंचतंत्र की कहानियां, (Stories of Panchatantra) 


दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.


Story :-  रंग में भंग, (सीखः कई में दूसरों के रंग में भंग डालने की आदत होती हैं और वे उम्र-भर की दुश्मनी मोल ले बैठते हैं),Story: - Breach in color, (Learning: Many have the habit of disturbing the colors of others and they end up buying enmity for a lifetime.

                   रंग में भंग

एक बार जंगल में पक्षियों की आम सभा हुई। पक्षियों के राजा गरुड थे। सभी गरुड से असंतुष्ट थे। मोर की अध्यक्षता में सभा हुई। मोर ने भाषण दिया “साथियो, गरुडजी हमारे राजा हैं पर मुझे यह कहते हुए बहुत दुख होता हैं कि उनके राज में हम पक्षियों की दशा बहुत खराब हो गई हैं। उसका यह कारण हैं कि गरुडजी तो यहां से दूर विष्णु लोक में विष्णुजी की सेवा में लगे रहते हैं। हमारी ओर ध्यान देने का उन्हें समय ही नहीं मिलता। हमें अओअनी समस्याएं लेकर फरियाद करने जंगली चौपायों के राजा सिंह के पास जाना पडता हैं। हमारी गिनती न तीन में रह गई हैं और न तेरह में। अब हमें क्या करना चाहिए, यही विचारने के लिए यह सभा बुलाई गई हैं।

हुदहुद ने प्रस्ताव रखा “हमें नया राजा चुनना चाहिए, जो हमारी समस्याएं हल करे और दूसरे राजाओं के बीच बैठकर हम पक्षियों को जीव जगत में सम्मान दिलाए।”

मुर्गे ने बांग दी “कुकडूं कूं। मैं हुदहुदजी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं”

चील ने जोर की सीटी मारी “मैं भी सहमत हूं।”

मोर ने पंख फैलाए और घोषणा की “तो सर्वसम्मति से तय हुआ कि हम नए राजा का चुनाव करें, पर किसे बनाएं हम राजा?”।

सभी पक्षी एक दूसरे से सलाह करने लगे। काफी देर के बाद सारस ने अपना मुंह खोला “मैं राजा पद के लिए उल्लूजी का नाम पेश करता हूं। वे बुद्धिमान हैं। उनकी आंखें तेजस्वी हैं। स्वभाव अति गंभीर हैं, ठीक जैसे राजा को शोभा देता हैं।”

हार्नबिल ने सहमति में सिर हिलाते हुए कहा “सारसजी का सुझाव बहुत दूरदर्शितापूर्ण हैं। यह तो सब जानते हैं कि उल्लूजी लक्ष्मी देवी की सवारी है। उल्लू हमारे राजा बन गए तो हमारा दारिद्रय दूर हो जाएगा।”

लक्ष्मीजी का नाम सुनते ही सब पर जादू सा प्रभाव हुआ। सभी पक्षी उल्लू को राजा बनाने पर राजी हो गए।

मोर बोला “ठीक हैं, मैं उल्लूजी से प्रार्थना करता हूं कि वे कुछ शब्द बोलें।”

उल्लू ने घुघुआते कहा “भाइयो, आपने राजा पद पर मुझे बिठाने का निर्णय जो किया हैं उससे मैं गदगद हो गया हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुझे आपकी सेवा करने का जो मौका मिला हैं, मैं उसका सदुपयोग करते हुए आपकी सारी समस्याएं हल करने का भरसक प्रयत्न करुंगा। धन्यवाद।”

पक्षि जनों ने एक स्वर में ‘उल्लू महाराज की जय’ का नारा लगाया।

कोयलें गाने लगी। चील जाकर कहीं से मनमोहक डिजाइन वाला रेशम का शाल उठाकर ले आई। उसे एक डाल पर लटकाया गया और उल्लू उस पर विराजमान हुए। कबूतर जाकर कपडों की रंगबिरंगी लीरें उठाकर लाए और उन्हें पेड की टहनियों पर लटकाकर सजाने लगे। मओरों की टोलियां पेड के चारों ओर नाचने लगी।

मुर्गों व शतुरमुर्गों ने पेड के निकट पंजो से मिट्टी खोद-खोदकर एक बडा हवन तैयार किया। दूसरे पक्षी लाल रंग के फूल ला-लाकर कुंड में ढेरी लगाने लगे। कुंड के चारों ओर आठ-दस तोते बैठकर मंत्र पढने लगे।

बया चिडियों ने सोने व चाण्दी के तारों से मुकुट बुन डाला तथा हंस मोती लाकर मुकुट में फिट करने लगे। दो मुख्य तोते पुजारियों ने उल्लू से प्रार्थना की “हे पक्षी श्रेष्ठ, चलिए लक्ष्मी मंदिर चलकर लक्ष्मीजी का पूजन करें।”

निर्वाचित राजा उल्लू तोते पंडितों के साथ लक्ष्मी मंदिर के ओर उड चले उनके जाने के कुछ क्षण पश्चात ही वहां कौआ आया। चारों ओर जश्न सा माहोल देखकर वह चौंका। उसने पूछा “भाई, यहां किस उत्सव की तैयारी हो रही हैं?

पक्षियों ने उल्लू के राजा बनने की बात बताई। कौआ चीखा “मुझे सभा में क्यों नहीं बुलाया गया? क्या मैं पक्षी नहीं?”

मोर ने उत्तर दिया “यह जंगली पक्षियों की सभा हैं। तुम तो अब जाकर अधिकतर कस्बों व शहरों में रहने लगे हो। तुम्हारा हमसे क्या वास्ता?”

कौआ उल्लू के राजा बनने की बात सुनकर जल-भुन गया था। वह सिर पटकने लगा और कां-कां करने लगा “अरे, तुम्हारा दिमाग खराब हो गया हैं, जो उल्लू को राजा बनाने लगे? वह चूहे खाकर जीता हैं और यह मत भूलो कि उल्लू केवल रात को बाहर निकलता हैं। अपनी समस्याएं और फरियाद लेकर किसके पास जाओगे? दिन को तो वह मिलेगा नहीं।”

कौए की बातों का पक्षियों पर असर होने लगा। वे आपस में कानाफूसी करने लगे कि शायद उल्लू को राजा बनाने का निर्णय कर उन्होंने गलती की हैं। धीरे-धीरे सारे पक्षी वहां से खिसकने लगे। जब उल्लू लक्ष्मी पूजन कार तोतों के साथ लौटा तो सारा राज्याभिषेक स्थल सूना पडा था। उल्लू घुघुआया “सब कहां गए?”

उल्लू की सेविका खंडरिच पेड पर से बोली “कौआ आकर सबको उल्टी पट्टी पढा गया। सब चले गए। अब कोई राज्याभिषेक नहीं होगा।”

उल्लू चोंच पीसकर रह गया। राजा बनने का सपना चूर-चूर हो गया तब से उल्लू कौओं का बैरी बन गया और देखते ही उस पर झपटता हैं।

सीखः कई में दूसरों के रंग में भंग डालने की आदत होती हैं और वे उम्र-भर की दुश्मनी मोल ले बैठते हैं।


 Disruption in happiness


 Once there was a general meeting of birds in the forest.  Garuda was the king of birds.  Everyone was dissatisfied with Garuda.  The meeting was held under the chairmanship of Mor.  The peacock gave a speech, "Friends, Garudji is our king, but I feel very sad to say that the condition of our birds has become very bad under his rule.  The reason for this is that Garudji is engaged in the service of Vishnu in Vishnu Lok far away from here.  They don't get time to pay attention to us.  We have to go to Raja Singh of the wild quadrupeds to complain about our problems.  We are neither numbered in three nor in thirteen.  This meeting has been called to discuss what we should do now.

 Hudhud proposed, "We should choose a new king, who will solve our problems, and sitting among other kings, we should give respect to the birds in the living world."

 The rooster cried out, "Kukdoon koon.  I support Hudhudji's proposal."

 The eagle whistled loudly "I agree too."

 The peacock spread its wings and declared "So it was unanimously decided that we should choose the new king, but who should we make the king?".

 All the birds started talking to each other.  After a long time the stork opened its mouth “I offer the name of Ulluji for the post of king.  They are intelligent.  His eyes are dazzling.  The disposition is very serious, just as one adorns the king."

 Hornbill nodded in agreement, “Sarasji's suggestion is very far-sighted.  Everyone knows that Ulluji is the ride of Goddess Lakshmi.  If the owl becomes our king, then our poverty will be removed.

 On hearing the name of Laxmiji, there was a magic effect on everyone.  All the birds agreed to make Owl the king.

 The peacock said, "Okay, I request Ulluji to speak a few words."

 The owl said, "Brothers, I am stunned by the decision you have taken to make me a king.  I assure you that using the opportunity I have got to serve you, I will try my best to solve all your problems.  Thank you."

 The birds raised the slogan 'Ullu Maharaj ki Jai' in one voice.

 The coals started singing.  The eagle went and brought from somewhere a silk shawl with an attractive design.  It was hung on a branch and owls sat on it.  Pigeons went and brought colorful lires of clothes and started decorating them by hanging them on the branches of trees.  Groups of peacocks started dancing around the tree.

 The chickens and ostriches prepared a big havan by digging the soil with their claws near the tree.  Other birds brought red colored flowers and started piling them in the pool.  Eight to ten parrots sat around the pool and started reciting the mantra.

 The birds weaved the crown with gold and silver wires and the swans brought pearls and started fitting them in the crown.  The two chief parrot priests prayed to the owl, "O bird, best of all, let's go to the Lakshmi temple and worship Laxmiji."

 A few moments after the elected king Owl flew to the Lakshmi temple with the parrot pundits, the crow came there.  He was shocked to see the festive atmosphere all around.  He asked, “Brother, what festival is being prepared here?

 The birds told about the owl becoming the king.  The crow cried "Why was I not invited to the meeting?  Am I not a bird?"

 The peacock replied, “It is a gathering of wild birds.  You have now gone and started living in most of the towns and cities.  What do you have to do with us?"

 The crow was furious after hearing about the owl becoming the king.  He started banging his head and whispering "Hey, you have lost your mind, who started making owl the king?  They live by eating rats and don't forget that owls only come out at night.  To whom will you go with your problems and complaints?  He won't get it on the day."

 The crow's words started affecting the birds.  They began to whisper among themselves that perhaps they had made a mistake by deciding to make Owl the king.  Slowly all the birds started moving from there.  When the owl Lakshmi Puja car returned with the parrots, the entire coronation site was deserted.  The owl groaned, "Where did everyone go?"

 Owl's servant Khandrich said from the tree, "The crow came and everyone was taught the reverse bandage.  all gone.  There will be no coronation now."

 The owl kept grinding its beak.  The dream of becoming a king was shattered, since then the owl became the enemy of the crows and pounced upon him.

 The Lesson: Many have the habit of disturbing the colors of others and end up with life-long enmity.





No comments

Powered by Blogger.