सच्ची और अच्छी कहानियां, (true and good stories)

(1)  उलटी गंगा, (inverted ganga) (2) मच्छर की कहानी, (Story of mosquito)

(1)  उलटी गंगा, (inverted ganga)


एक बनिया था। भला था। भोला था। नीम पागल था। एक छोटी सी दुकान चलाता था, दाल, मुरमुरे, रेवड़ी जैसी चीजें बेचता था और शाम तक दाल-रोटी का जुगाड़ कर लेता था।
एक रोज दुकान बंद कर देर रात वह अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसे कुछ चोर मिले। बनिये ने चोरों से पूछा, ‘‘इस वक्त अँधेरे में आप लोग कहाँ जा रहे हैं ?’’
चोर बोले, ‘‘भैया, हम तो सौदागर हैं। आप हमें क्यों टोक रहे हैं ?’’
बनिये ने कहा, ‘‘लेकिन एक पहर रात बीतने के बाद आप जा कहाँ रहे हैं ?’’

चोर बोले, ‘‘माल खरीदने।’’
बनिये ने पूछा, ‘‘माल नकद खरीदोगे या उधार ?’’
चोर बोले, ‘‘न नकद, न उधार। पैसे तो देने ही नहीं हैं।’’
बनिये ने कहा, ‘‘आपका यह पेशा तो बहुत बढ़िया है। क्या आप मुझे भी अपने साथ ले चलेंगे ?’’
चोर बोले, ‘‘चलिए। आपको फ़ायदा ही होगा।’’
बनिये ने कहा, ‘‘बात तो ठीक है। लेकिन पहले यह तो बताओ कि यह धंधा कैसे किया जाता है ?’’
चोर बोले, ‘‘लिखो—किसी के घर के पिछवाड़े...’’
बनिये ने कहा, ‘‘लिखा।’’
चोर बोले, ‘‘चुपचाप सेंध लगाना...’’
बनिये ने कहा, ‘‘लिखा।’’
चोर बोले, ‘‘फिर दबे पाँव घर में घुसना...’’

बनिये ने कहा, ‘‘लिखा।’’
चोर बोले, ‘‘जो भी लेना हो, सो इकट्ठा करना...’’
बनिये ने कहा, ‘‘लिखा।’’
चोर बोले, ‘‘न तो मकान मालिक से पूछना और न उसे पैसे देना...’’
बनिये ने कहा, ‘‘लिखा।’’
चोर बोले, ‘‘जो भी माल मिले उसे लेकर घर लौट जाना।’’
बनिये ने सारी बातें कागज पर लिख लीं और लिखा हुआ कागज जेब में डाल लिया। बाद में सब चोरी करने निकले। चोर एक घर में चोरी करने घुसे और बनिया दूसरे घर में चोरी करने पहुँचा। वहाँ उसने ठीक वही किया जो कागज में लिखा था। पहले पिछवाड़े सेंध लगाई। दबे पाँव घर में घुसा। दियासलाई जलाकर दीया जलाया। एक बोरा खोजकर उसमें पीतल के छोटे बड़े बरतन बड़ी बेफ़िक्री से भरने लगा। तभी एक बड़ा तसला उसके हाथ से गिरा और सारा घर उसकी आवाज से गूँज उठा। घर के लोग जाग गए।

सबने ‘चोर-चोर’ चिल्लाकर बनिये को घेर लिया और उसे मारने-पीटने लगे। बनिये को ताज्जुब हुआ। मार खाते उसने अपनी जेब में रखा कागज निकाला और उसे एक नजर पढ़ डाला। फिर तो वह जोश में आ गया। जब सब लोग उसकी मरम्मत कर रहे थे, तब बनिया बोला—
‘‘भाइयों, यह तो लिखा-पढ़ी से बिलकुल उलटा हो रहा है। यहाँ तो उलटी गंगा बह रही है।’’
बनिये की बात सुनकर सब सोच में पड़ गए। मारना-पीटना रोककर सबने पूछा, ‘‘यह तुम क्या बक रहे हो ?’’
बनिये ने कहा, ‘‘लीजिए, यह कागज देख लीजिए। इसमें कहीं पिटाई का जिक्र है’’ ? घर के लोग तुरंत समझ गए। उन्होंने बनिये को घर से बाहर धकेल दिया।
सोच-विचारकर किया कार्य कभी कष्टदायक नहीं होता है।

 inverted ganga

 There was a bania.  It was good  Was naive  Neem was crazy.  He used to run a small shop, sell things like lentils, murmura, revdi and used to juggle dal and roti till evening.
 One day he was going to his house late at night after closing the shop, when he found some thieves on the way.  Baniya asked the thieves, "Where are you going in the dark at this time?"
 The thief said, "Brother, we are merchants.  Why are you interrupting us?"
 Baniya said, "But where are you going after one watch of the night?"

 The thief said, "Buy the goods."
 Baniya asked, "Will you buy the goods in cash or on credit?"
 The thief said, "No cash, no loan.  There is no money to be given.
 Baniya said, "Your profession is very good.  Will you take me with you too?"
 The thief said, "Come on.  You will benefit."
 Baniya said, "It's okay.  But first tell me how this business is done?
 The thief said, "Write - the backyard of someone's house..."
 Baniya said, "Written."
 The thief said, "Silence to break in..."
 Baniya said, "Written."
 The thief said, "Then sneaking into the house..."

 Baniya said, "Written."
 The thief said, "Whatever you want to take, collect it..."
 Baniya said, "Written."
 The thief said, "Neither ask the landlord nor give him money..."
 Baniya said, "Written."
 The thief said, "Take whatever you find and return home."
 Baniya wrote down all the things on paper and put the written paper in his pocket.  Later everyone went out to steal.  Thieves entered one house to steal and the bania entered another house to steal.  There he did exactly what was written in the paper.  First dented the back.  Stuck in the house.  Lighting a match and lit a lamp.  Finding a sack, he started filling small and big brass vessels in it with great carelessness.  Just then a big pad fell from his hand and the whole house reverberated with his voice.  The people of the house woke up.

 Everyone shouted 'chor-chor' and surrounded Baniya and started beating him.  Baniya was surprised.  He took out the paper kept in his pocket and read it at a glance.  Then he got excited.  When everyone was repairing it, the bania said-
 "Brothers, this is going completely the opposite of what is written and read.  Here the opposite Ganges is flowing.
 Hearing about Baniya, everyone got confused.  Everyone stopped beating and asked, "What are you talking about?"
 Baniya said, "Take a look at this paper.  Is there any mention of beating in this?  The people of the house immediately understood.  They pushed Baniya out of the house.
 Thoughtfully done work is never painful.


(2) मच्छर की कहानी, (Story of mosquito)


क्या तुमको पता है कि केवल मादा मच्छर ही काटती हैं ? खून पीती हैं ?
बहुत पहले की बात है। वियतनाम के एक गाँव में टॉम और उसकी पत्नी न्हाम रहते थे। टॉम खेती करता था और पत्नी रेशम के कीड़े पालती थी। टॉम बड़ा मेहनती था, पर न्हाम जिंदगी में तमाम ऐशो-आराम की आकांक्षी थी।
एक दिन न्हाम एकाएक बीमार पड़ गई। टॉम उस वक्त खेतों में काम कर रहा था। जब वह घर लौटा, उसने पाया कि न्हाम अब इस दुनिया में नहीं है। टॉम घुटने टेककर ईश्वर से प्रार्थना करने लगा। तभी उसे आकाशवाणी सुनाई दी कि वह समुद्र के बीच स्थित एक विशाल पहाड़ी पर न्हाम का शव ले जाए।

कई दिनों की यात्रा के बाद टॉम न्हाम के शव के साथ उस पहाड़ी पर पहुँचा और एक खूबसूरत फूलों के बाग में ले जाकर शव को लिटा दिया। उसकी पलकें थकान से झपक ही रही थीं कि सहसा सफेद बालों तथा तारों-सी चमकती आँखोंवाले एक महापुरुष वहाँ प्रकट हुए। उन महापुरुष ने टॉम से कहा कि वह उनका शिष्य बनकर इसी जगह शांति से रहे। पर टॉम ने कहा कि वह अपनी पत्नी न्हाम को बेहद प्यार करता है और उसके बगैर रह नहीं सकता।
महापुरुष टॉम की इच्छा जानकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि वह अपनी उँगली काटकर खून की तीन बूँदें न्हाम के शव पर चुआ दे। टॉम ने वैसा ही किया। तभी जादू-सा हुआ। खून की बूँदे पड़ते ही न्हाम उठ बैठी। तब महापुरुष ने न्हाम को चेतावनी दी कि अगर वह ईमानदार और मेहनती नहीं बनेगी तो उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। यह कहकर वह महापुरुष वहाँ से अचानक गायब हो गए।

टॉम और न्हाम नाव पर बैठकर चल दिए। रास्ते में एक गाँव के किनारे उन्होंने नाव रोकी। टॉम खाने-पीने का कुछ सामान खरीदने चला गया। नाव में बैठी न्हाम टॉम के लौटने की प्रतीक्षा कर रही थी। तभी एक विशाल सुसज्जित नाव उसके पास आई। उस नाव का मालिक एक अमीर था। उसने न्हाम को अपनी नाव पर आकर चाय पीने की दावत दी। चायपान खत्म हुआ तो अमीर ने न्हाम से उसकी खूबसूरती की प्रशंसा की और उससे शादी का प्रस्ताव रखा। यह भी वादा किया कि वह उसे अपने महल की एकमात्र रानी बनाकर रखेगा। न्हाम का तो सपना ही था कि वह धनी महिला बने, उसकी सेवा में ढेरों नौकर चाकर हों। वह चट से उस अमीर का प्रस्ताव मान बैठी।

टॉम जब गाँव से चीजें खरीदकर लौटा तो एक बूढ़े नाविक ने उसे किस्सा सुनाया। टॉम न्हाम की धोखेबाजी से आगबबूला हो उठा। वह फौरन उस अमीर के घर की तरफ रवाना हुआ। कुछ ही दिनों में वह वहाँ जा पहुँचा। उसके महल में पहुँच उसने एक नौकर से प्रार्थना कि कि वह महल के मालिक से मिलना चाहता है। तभी अचानक न्हाम फूल तोड़ने के लिए बगीचे में आई और टॉम को वहाँ देख चकित रह गई। उसने टॉम से कहा कि वह यहाँ बेहद सुखी है और यहाँ से कहीं नहीं जाना चाहती।

टॉम ने कहा कि वह उसे कतई वापस नहीं ले जाना चाहता। वह तो अपने खून की तीन बूँदें वापस लेने आया है। वह न्हाम उसे लौटा दे। बस !

न्हाम इस बात से बेहद खुश हुई, ‘चलो खून की तीन बूँदें देकर ही छुटकारा मिल जाएगा।’ ऐसा कहकर उसने तुरंत अपनी एक उँगली में गुलाब का काँटा चुभोया और टॉम की बाँह पर खून टपकाने लगी। जैसे ही खून की तीसरी बूँद गिरी, न्हाम का शरीर सिकुड़ने लगा और वह मादा मच्छर के रूप में तब्दील हो गई। यही न्हाम की सजा थी। वह मादा मच्छर बनकर टॉम के सिर पर मँडराने लगी, जैसे भन्नाकर कह रही हो, ‘मुझे खून लौटा दो ! मैं माफी माँगती हूँ, मैं माफी माँगती हूँ !!’’
धोखाधड़ी हमें मौत की ओर ले जाती है।

story of mosquito


 Did you know that only female mosquitoes bite?  do you drink blood?
 It is from a long time ago.  Tom and his wife Nham lived in a village in Vietnam.  Tom used to farm and his wife reared silkworms.  Tom was a hard worker, but Nham aspired for all the luxuries in life.
 One day Nham suddenly fell ill.  Tom was working in the fields at the time.  When he returned home, he found that Nham was no longer in this world.  Tom knelt down and prayed to God.  Then he heard a voice from the sky asking him to take Nham's body to a huge hill situated in the middle of the sea.

 After traveling for several days, Tom reached that hill with Nham's body and took it to a beautiful flower garden and laid the dead body.  His eyelids were blinking with tiredness when suddenly a great man with white hair and eyes shining like stars appeared there.  The great man told Tom that he should be his disciple and live in peace at this place.  But Tom said that he loves his wife Nham very much and cannot live without her.
 The great man was very pleased to know Tom's wish.  He said that he should cut off his finger and sip three drops of blood on Nham's body.  Tom did the same.  Then magic happened.  Naham sat up as soon as the drop of blood fell.  Then the great man warned Nham that if she did not become honest and hardworking, she would have to face punishment.  Saying this the great man suddenly disappeared from there.

Tom and Nham got on the boat and left.  On the way, they stopped the boat at the edge of a village.  Tom went to buy some food and drink.  Nham was sitting in the boat waiting for Tom to return.  Just then a huge equipped boat came to him.  The owner of that boat was a rich man.  He invited Nham to come on his boat and have tea.  When the tea was over, the Amir praised Nham for her beauty and proposed marriage to her.  He also promised that he would keep her as the only queen of his palace.  Nham's dream was to become a rich woman, with many servants in her service.  She readily agreed to the proposal of the rich.

 When Tom returned from the village after buying things, an old sailor told him an anecdote.  Tom was furious at Nham's deceit.  He immediately left for the house of the rich man.  Within a few days he reached there.  Reaching his palace, he prayed to a servant that he wanted to meet the owner of the palace.  Then suddenly Nham came to the garden to pluck flowers and was surprised to see Tom there.  She told Tom that she was very happy here and didn't want to go anywhere.

 Tom said that he didn't want to take her back at all.  He has come to take back three drops of his blood.  Give it back to him.  bus !

 Nham was overjoyed by this saying, 'Let's get rid of it only by giving three drops of blood.' Saying this she immediately pricked a thorn of rose in one of her fingers and started dripping blood on Tom's arm.  As the third drop of blood fell, Nham's body began to shrink and she transformed into a female mosquito.  This was Naham's punishment.  The female mosquito began to hover over Tom's head, as if chirping and saying, 'Give me the blood!  I apologise, I apologise!!"
 Cheating leads us to death.


click on the link below to see the best stories



No comments

Powered by Blogger.