best story collection, (बेहतरीन कहानियों का संग्रह)

पंचतंत्र की कहानियां :-

कुछ बेहतरीन कहानियां : ब्रह्मा जी के थैल , उपकार , सबसे बड़ा गरीब , मनुष्य या पशु , संतोष का फल । ( Bag of Brahma ji , Benevolence , The poorest of the poor , Man or animal , Fruit of contentment ) WWW.MAKELIFEFUN.IN


1. ब्रह्मा जी के थैल

 

 इस संसार को बनाने वाले ब्रह्माजी ने एक बार मनुष्य को अपने पास बुलाकर पूछा- ‘तुम क्या चाहते हो?’
 मनुष्य ने कहा- ‘मैं उन्नति करना चाहता हूँ, सुख- शान्ति चाहता हूँ और चाहता हूँ कि सब लोग मेरी प्रशंसा करें।’
 ब्रह्माजी ने मनुष्य के सामने दो थैले धर दिये। वे बोले- ‘इन थैलों को ले लो। इनमें से एक थैले में तुम्हारे पड़ोसी की बुराइयाँ भरी हैं। उसे पीठ पर लाद लो। उसे सदा बंद रखना। न तुम देखना, न दूसरों को दिखाना। दूसरे थैले में तुम्हारे दोष भरे हैं। उसे सामने लटका लो और बार- बार खोलकर देखा करो।’
 मनुष्य ने दोनों थैले उठा लिये। लेकिन उससे एक भूल हो गयी। उसने अपनी बुराइयों का थैला पीठ पर लाद लिया और उसका मुँह कसकर बंद कर दिया। अपने पड़ोसी की बुराइयों से भरा थैला उसने सामने लटका लिया। उसका मुँह खोल कर वह उसे देखता रहता है और दूसरों को भी दिखाता रहता है। इससे उसने जो वरदान माँगे थे, वे भी उलटे हो गये। वह अवनति करने लगा। उसे दुःख और अशान्ति मिलने लगी।
 तुम मनुष्य की वह भूल सुधार लो तो तुम्हारी उन्नति होगी। तुम्हें सुख- शान्ति मिलेगी। जगत् में तुम्हारी प्रशंसा होगी। तुम्हें करना यह है कि अपने पड़ोसी और परिचितों के दोष देखना बंद कर दो और अपने दोषों पर सदा दृष्टि रखो।

 

 bag of Brahma

 

Brahma, the creator of this world, once called a man to himself and asked- 'What do you want?'
 The man said- 'I want to progress, I want happiness and peace and I want everyone to praise me.'
 Brahmaji placed two bags in front of the man.  He said - 'Take these bags.  One of these bags is full of your neighbor's evils.  Carry him on the back.  Always keep it closed.  Neither you see, nor show others.  The other bag is full of your faults.  Hang it in front and open it again and again and see.'
 The man took both the bags.  But he made a mistake.  He carried his bag of evils on his back and closed his mouth tightly.  He hung a bag full of his neighbor's evils in front of him.  Opening his mouth, he keeps looking at her and keeps showing it to others also.  The boons he had asked for from this were also reversed.  He began to decline.  He started getting sorrow and unrest.
 If you rectify that mistake of man, then you will progress.  You will get happiness and peace.  You will be praised in the world.  All you have to do is stop looking at the faults of your neighbors and acquaintances and always keep an eye on your faults. 


2. उपकार


अफ्रीका बहुत बड़ा देश है। उस देश में बहुत घने वन हैं और उन वनों में सिंह, भालू, गैंडा आदि भयानक पशु बहुत होते हैं। बहुत से लोग सिंह का चमड़ा पाने के लिये उसे मारते हैं।
गरमी के दिनों में हाथी जिस रास्ते झरने पर पानी पीने जाते हैं, उस रास्ते में लोग बड़ा और गहरा गड्ढा खोद देते हैं, उस गड्ढे के चारों ओर भाले के समान नोंकवाली लकड़ियों को गाड़ देते हैं। फिर गड्ढे को पतली लकड़ियों और पत्तों से ढक देते हैं। जब हाथी पानी पीने निकलते हैं तो उनके दल में सबसे आगे- आगे चल रहा हाथी गड्ढे के ऊपर बिछी टहनियों के कारण गड्ढे को देख नहीं पाता और जैसे ही टहनियों पर पैर रखता है, टहनियाँ टूट जाती हैं और हाथी गड्ढे में गिर जाता है।
हाथी पकड़ने वाले उस हाथी को लाकर पहले कई दिनों भूखा रखते हैं। गड्ढे में भी हाथी कई दिन भूखा रखा जाता है, जिससे कमजोर हो जाने के कारण निकलते समय बहुत उधम न मचाए। भूख के मारे हाथी जब छटपटाने लगता है, तब एक आदमी उसे चारा देने जाता है। चारा देने के बहाने वह आदमी हाथी से धीरे- धीरे जान- पहचान कर लेता है और फिर हाथी को वही सिखाता है। शिक्षा देने के बाद हाथी को लोग बेच देते हैं।
कई बार हाथी पकड़ने के लिये जो गड्ढा बनाया जाता है, उसमें रात को धोखे से हिरन, नीलगाय, चीते या जंगल के दूसरे पशु भी गिर जाते हैं। गड्ढा बनाने वाले उन्हें भी निकाल लाते हैं। हाथी पकड़ने वालों ने अफ्रीका के जंगल में एक बार हाथी फँसाने के लिये गड्ढा बनाया और ढक दिया। रात में एक सिंह उस गड्ढे में गिर पड़ा। सिंह किसी छोटे पशु को पकड़ने दौड़ा होगा और भूल से गड्ढे में जा पड़ा होगा।
एक शिकारी उधर से निकला। उसने सिंह को गड्ढे में गिरा देखा। वीर पुरुष किसी को दुःख में देखकर उसे मारते नहीं, उसकी सहायता करते हैं। सिंह बार- बार उछलता था, परन्तु गड्ढे के चारों ओर गड़ी नोक वाली लकड़ियों से उसे चोट लगती थी और वह फिर गड्ढे में गिर जाता था। शिकारी ने एक रस्सी में दो लकड़ियों को बाँधा और पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर रस्सी खींचकर उसने लकड़ियाँ उखाड़ दी। शिकारी ने नीचे से लकड़ियाँ इसलिये नहीं उखाड़ी कि कहीं गड्ढे से निकलने पर सिंह उसे मार न डाले। दो लकड़ियाँ उखाड़ने से सिंह को रास्ता मिल गया। वह उछलकर गड्ढे से बाहर निकल आया और जंगल में चला गया।
वही शिकारी एक दिन एक झरने के किनारे पानी पीकर बंदूक रखकर बैठा था। वह बहुत थका था, इसलिये लेट गया और उसे नींद आ गयी। इतने में वहाँ एक चीता आया और शिकारी को मारने के लिये उस पर चढ़ बैठा, बेचारा शिकारी डर के मारे चिल्ला भी न सका।
इतने में एक भारी सिंह जोर से गर्जा। उसकी गर्जना सुनकर चीता पूँछ दबाकर भागने लगा; पर सिंह चीते के ऊपर कूद पड़ा और उसने चीते को मार डाला।
शिकारी समझता था कि चीते को मारकर सिंह अब उसे मारेगा; लेकिन सिंह आया और शिकारी के सामने बैठकर पूँछ हिलाने लगा। शिकारी ने पहचान लिया कि यह वही सिंह है, जिसे गड्ढे में से निकलने में शिकारी ने सहायता की थी।
सिंह जैसा भयंकर पशु भी अपने उपकार करने वाले को नहीं भूला था। तुम मनुष्य हो, तुम्हें तो कोई थोड़ा भी उपकार करे तो उसे नहीं भूलना चाहिये और उस परोपकारी की सेवा- सहायता करने के लिये सदा तैयार रहना चाहिये।

Favour


 Africa is a very big country.  There are very dense forests in that country and in those forests there are many terrible animals like lion, bear, rhinoceros etc.  Many people kill a lion to get its skin.
 During the summer, on the way the elephants go to the waterfall to drink water, people dig a big and deep pit, around that pit, they bury the sticks with spear-like tips.  Then cover the pit with thin sticks and leaves.  When the elephants go out to drink water, the elephant leading in their group cannot see the pit because of the twigs placed on top of the pit and as soon as it steps on the twigs, the twigs break and the elephant falls into the pit.
 Elephant catchers keep that elephant hungry for the first several days.  Even in the pit, the elephant is kept hungry for many days, so that it does not become very fussy while leaving because of its weakness.  When the elephant starts writhing due to hunger, then a man goes to give her fodder.  On the pretext of giving fodder, the man gradually gets acquainted with the elephant and then teaches the same to the elephant.  After giving education, people sell the elephant.

 

3. सबसे बड़ा गरीब


 एक महात्मा भ्रमण करते हुए नगर में से जा रहे थे। मार्ग में उन्हें एक रुपया मिला। महात्मा तो विरक्त और संतोषी व्यक्ति थे। वे भला उसका क्या करते? अतः उन्होंने किसी दरिद्र को यह रुपया देने का विचार किया। कई दिन तक वे तलाश करते रहे, लेकिन उन्हें कोई दरिद्र नहीं मिला।
 एक दिन उन्होंने देखा कि एक राजा अपनी सेना सहित दूसरे राज्य पर चढ़ाई करने जा रहा है। साधु ने वह रुपया राजा के ऊपर फेंक दिया। इस पर राजा को नाराजगी भी हुई और आश्चर्य भी। क्योंकि, रुपया एक साधु ने फेंका था इसलिए उसने साधु से ऐसा करने का कारण पूछा।
 साधु ने धैर्य के साथ कहा- ‘राजन्! मैंने एक रुपया पाया, उसे किसी दरिद्र को देने का निश्चय किया। लेकिन मुझे तुम्हारे बराबर कोई दरिद्र व्यक्ति नहीं मिला, क्योंकि जो इतने बड़े राज्य का अधिपति होकर भी दूसरे राज्य पर चढ़ाई करने जा रहा हो और इसके लिए युद्ध में अपार संहार करने को उद्यत हो रहा हो, उससे ज्यादा दरिद्र कौन होगा?’
 राजा का क्रोध शान्त हुआ और अपनी भूल पर पश्चात्ताप करते हुए उसने वापिस अपने देश को प्रस्थान किया।
 प्रेरणाः- हमें सदैव संतोषी वृत्ति रखनी चाहिए। संतोषी व्यक्ति को अपने पास जो साधन होते हैं, वे ही पर्याप्त लगते हैं। उसे और अधिक की भूख नहीं सताती।


 the biggest poor 



 A Mahatma was going through the city while on a tour.  On the way he found a rupee.  The Mahatma was a disinterested and contented person.  What would they do with him?  So he thought of giving this money to some poor person.  They searched for several days, but did not find any hole.
 One day he saw that a king with his army was going to attack another kingdom.  The monk threw that money on the king.  The king was angry and surprised at this.  Because, the money was thrown by a sage, so he asked the sage the reason for doing so.
 The sage said patiently - 'Rajan!  I found one rupee, decided to give it to some poor person.  But I have not found any poor person like you, because who, being the ruler of such a large kingdom, is going to attack another kingdom and is ready to do immense destruction in the war, who will be more poor than him?'
 The king's anger subsided and repenting for his mistake, he returned to his country.
 Motivation: We should always have a contented attitude.  To a contented person, the resources he has are sufficient.  He is not hungry for more.


4. मनुष्य या पशु


 यह एक सच्ची घटना है। छुट्टी हो गयी थी। सब लड़के उछलते- कूदते, हँसते- गाते पाठशाला से निकले। पाठशाला के फाटक के सामने एक आदमी सड़क पर लेटा था। किसी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। सब अपनी धुन में चले जा रहे थे।
 एक छोटे लड़के ने उस आदमी को देखा, वह उसके पास गया। वह आदमी बीमार था, उसने लड़के से पानी माँगा। लड़का पास के घर से पानी ले आया। बीमार ने पानी पीया और फिर लेट गया। लड़का पानी का बर्तन लौटा कर खेलने चला गया।
 शाम को वह लड़का घर आया। उसने देखा कि एक सज्जन उसके पिता को बता रहे हैं कि ‘आज, पाठशाला के सामने दोपहर के बाद एक आदमी सड़क पर मर गया।’ लड़का पिता के पास गया और उसने कहा- ‘बाबूजी! मैंने उसे देखा था। वह सड़क पर पड़ा था। माँगने पर मैंने उसे पानी भी पिलायाथा।’
 इस पर पिता ने पूछा, ‘‘ फिर तुमने क्या किया।’’ लड़के ने बताया- ‘‘फिर मैं खेलने चला गया। ’’
 पिता थोड़ा गम्भीर हुए और उन्होंने लड़के से कहा- ‘तुमने आज बहुत बड़ी गलती कर दी। तुमने एक बीमार आदमी को देखकर भी छोड़ दिया। उसे अस्पताल क्यों नहीं पहुँचाया?
 डरते- डरते लड़के ने कहा- ‘मैं अकेला था। भला, उसे अस्पताल कैसे ले जाता?’
 इस पर पिता ने समझाया -‘‘तुम नहीं ले जा सकते थे तो अपने अध्यापक को बताते या घर आकर मुझे बताते। मैं कोई प्रबन्ध करता। किसी को असहाय पड़ा देखकर भी उसकी सहायता न करना पशुता है।’’
 बच्चो! आप सोचो कि आप क्या करते हो? किसी रोगी, घायल या दुःखिया को देख कर यथाशक्ति सहायता करते हो या चले जाते हो? आपको पता लगेगा कि आप क्या हो- ‘मनुष्य या पशु?’

 

man or animal 


 This is a true incident.  It was a holiday.  All the boys came out of the school, jumping, laughing and singing.  A man was lying on the road in front of the school gate.  Nobody paid attention to him.  Everyone was going in their tune.
 A little boy saw the man, he went to him.  The man was ill, he asked the boy for water.  The boy brought water from a nearby house.  The sick drank water and then lay down.  The boy returned the pot of water and went to play.
 In the evening the boy came home.  He saw a gentleman telling his father that 'today, a man died on the road after noon in front of the school.' The boy went to the father and said- 'Babuji!  I saw her.  He was lying on the road.  I even made him drink water when asked.’
 On this the father asked, "Then what did you do." The boy said- "Then I went to play.  ,
 The father got a little serious and said to the boy- 'You have made a big mistake today.  You left even after seeing a sick man.  Why didn't he take her to the hospital?
 The frightened boy said- 'I was alone.  Well, how would he take her to the hospital?'
 On this the father explained - "If you could not take it, you would have told your teacher or would have told me after coming home.  I would make some arrangements.  It is animalism to not help someone even after seeing him lying helpless.
 children!  What do you think you do?  Seeing a sick, injured or sad person, do you help as much as you can or go away?  You will know what you are - 'Man or animal?'


5. संतोष का फल 



 एक बार एक देश में अकाल पड़ा। लोग भूखों मरने लगे। नगर में एक धनी दयालु पुरुष थे। उन्होंने सब छोटे बच्चों को प्रतिदिन एक रोटी देने की घोषणा कर दी। दूसरे दिन सबेरे बगीचे में सब बच्चे इकट्ठे हुए। उन्हें रोटियाँ बँटने लगीं।
 रोटियाँ छोटी- बड़ी थीं। सब बच्चे एक- दूसरे को धक्का देकर बड़ी रोटी पाने का प्रयत्न कर रहे थे। केवल एक छोटी लड़की एक ओर चुपचाप खड़ी थी। वह सबसे अन्त में आगे बढ़ी। टोकरे में सबसे छोटी अन्तिम रोटी बची थी। उसने उसे प्रसन्नता से ले लिया और वह घर चली गयी।
 दूसरे दिन फिर रोटियाँ बाँटी गयीं। उस लड़की को आज भी सबसे छोटी रोटी मिली। लड़की ने जब घर लौट कर रोटी तोड़ी तो रोटी में से सोने की एक मुहर निकली। उसकी माता ने कहा कि- ‘मुहरउस धनी को दे आओ।’ लड़की दौड़ी -दौड़ी धनी के घर गयी।’’
 धनी ने उसे देखकर पूछा- ‘तुम क्यों आयी हो?’
 लड़की ने कहा- ‘मेरी रोटी में यह मुहर निकली है। आटे में गिर गयी होगी। देने आयी हूँ। आप अपनी मुहर ले लें।’
 धनी बहुत प्रसन्न हुआ। उसने उसे अपनी धर्मपुत्री बना लिया और उसकी माता के लिये मासिक वेतन निश्चित कर दिया। बड़ी होने पर वही लड़की उस धनी की उत्तराधिकारिणी बनी।


fruit of contentment

 

 Once there was a famine in a country.  People started dying of hunger.  There was a rich kind man in the city.  He announced to give one roti every day to all the small children.  The next morning all the children gathered in the garden.  They started distributing rotis.
 The loaves were big or small.  All the children were trying to get big bread by pushing each other.  Only a little girl stood silently on one side.  She moved on at the end.  The last piece of bread was the smallest in the crate.  He took her happily and she went home.
 On the second day, the rotis were distributed again.  That girl got the smallest bread even today.  When the girl broke the bread after returning home, a gold seal came out of the bread.  Her mother said - 'Give the seal to the rich man.' The girl ran and went to the rich's house.
 Seeing her, the rich man asked- 'Why have you come?'
 The girl said- 'This seal has come out in my roti.  It must have fallen in the flour.  I have come to give  Take your seal.'
 The rich were very happy.  He made her his daughter-in-law and fixed a monthly salary for his mother.  When she grew up, the same girl became the heiress of the rich man.


ऐसी ही मजेदार कहानियों के लिए इस लिंक पर जाए

No comments

Powered by Blogger.