You go right, (You go right). मोटिवेशनल कविता, (तुम चलो तो सही)

मोटिवेशनल कविता, (तुम चलो तो सही)


You go right.  (You go right).


राह में मुश्किल होगी हजार , 

तुम दो कदम बढाओ तो सही , 

हो जाएगा हर सपना साकार , 

तुम चलो तो सही , तुम चलो तो सही ।

 

मुश्किल है पर इतना भी नहीं , 

कि तू कर ना सके , 

दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं , 

कि तु पा ना सके , 

तुम चलो तो सही , तुम चलो तो सही । 

 

एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा , 

तुम्हारा भी सत्कार होगा , 

तुम कुछ लिखो तो सही , 

तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही , 

तुम चलो तो सही , तुम चलो तो सही । 

 

सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे , 

तुम एक राह चुनो तो सही , 

तुम उठो तो सही , 

तुम कुछ करो तो सही , 

तुम चलो तो सही , तुम चलो तो सही । 

 

कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे ,

जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे , 

गिरते पड़ते संभल जाओगे , 

फिर एक बार तुम जीत जाओगे । 

 

तुम चलो तो सही , तुम चलो तो सही ।


- नरेंद्र वर्मा 


motivational poem, (you go right)


There will be a thousand difficulties in the way, 

if you take two steps, 

it will be right, 

every dream will come true, 

if you walk right, if you walk then right.  

 

It is difficult but not so much that you cannot do it, 

the destination is far away,

but not so much that you cannot find it, 

you are right if you walk, 

you are right if you walk.  

 

One day you will also have a name, 

you will also be honored, 

if you write something, 

it is correct, 

if you read something further,

 it is right, if you walk, then you go right.  

 

How long will you keep diving in the ocean of dreams, 

if you choose a path, 

it is right, 

if you get up, it is right, 

if you do something, itis right, 

if you walk, you are right. 

 

If you don't get anything, you will learn something.

You will take the experience of life with you,

 you will recover while falling, 

then once you will win.  

 

If you go then right, you go then right.


- Naredre Varma


यह भी पढ़ें :-

छात्रों को प्रेरित करने वाले हिंदी सुविचार

सफलता के लिए सबसे बड़ी सीख

तुम चलो तो सही, मोटिवेशनल कविता

5 हिस्ट्री से जुड़ी कहानियां

नन्ही चींटी जब दाना लेकर दीवार पर चढ़ती है

मुझे अच्छा नहीं लगता है स्त्री का एहसास

No comments

Powered by Blogger.