सफलता की कहानियां :- घंटा बजाने वाला बना करोड़पति....

 

एक मंदिर था , उसमें सभी लोग पगार पर काम करते थे । आरती वाला , पूजा कराने वाला आदमी , घंटा बजाने वाला भी पगार पर था । घंटा बजाने वाला आदमी आरती के समय भाव के साथ इतना मसगूल हो जाता था कि होश में ही नहीं रहता था । व्यक्ति पूरे भक्ति भाव से खुद का काम करता था । मंदिर में आने वाले सभी व्यक्ति भगवान के साथ घंटा बजाने वाले व्यक्ति के भाव के भी दर्शन करते थे । उसकी भी वाह - वाह होती थी । 

यह दिन मंदिर का ट्रस्ट बदल गया और नए ट्रस्टी ने ऐसा आदेश जारी किया कि अपने मंदिर में काम करते सब लोग पढ़े लिखे होना जरूरी है । जो पढ़े - लिखे नहीं है , उन्हें निकाल दिया जाएगा । उस घंटा बजाने वाले भाई को ट्रस्टी ने कहा कि तुम्हारी आज तक की पगार ले लो । कल से तुम नौकरी पर मत आना । उस घंटा बजाने वाले व्यक्ति ने कहा साहिब भले में पढ़ा लिखा नहीं हूं , परंतु इस कार्य में मेरा भाव भगवान से जुड़ा हुआ है देखो । 

ट्रस्टी ने • सुन लो तुम पढ़े लिखे नहीं हो , इसलिए तुम्हें रखने में नहीं आएगा । दूसरे दिन मंदिर में नए लोगों को रखने में आया । परंतु आरती में आए लोगों को अब पहले जैसा मजा नहीं आता था । घंटा बजाने वाले व्यक्ति की सभी को कमी महसूस होती थी । कुछ लोग मिलकर घंटा बजाने वाले व्यक्ति घर गए , और विनती करी तुम मंदिर आओ ।

उस भाई ने जवाब दिया- मैं तो आऊंगा तो ट्रस्टी को लगेगा कि मैं नौकरी लेने के लिए आया हूं । इसलिए मैं नहीं आ सकता । 

वहां आए हुए लोगों ने एक उपाय बताया कि , मंदिर बराबर सामने आपके लिए दुकान खोल लेते हैं । वहां आपको बैठना है और आरती के समय घंटा बजाने आ जाना , , फिर कोई नहीं कहेगा तुमको नौकरी की जरूरत है । उस भाई ने मंदिर के सामने दुकान शुरू की और वह इतनी चली की एक दुकान से सात दुकान और सात दुकानों से एक फैक्ट्री खोली और करोड़पति बन गया । 

अब वो आदमी महंगी गाड़ी से घंटा बजाने आता था । समय बीतता गया ये बात पुरानी सी हो गई , मंदिर का टट्रस्टी फिर बदल गया । नए ट्रस्ट को नया मंदिर बनाने के लिए दान की जरूरत थी । मंदिर के नए ट्रस्टी को विचार आया कि सबसे पहले उस फैक्ट्री के मालिक से बात करके देखते हैं । ट्रस्टी मालिक के पास गया । सात लाख का खर्चा है , फैक्ट्री मालिक को बताया । फैक्ट्री के मालिक ने कोई सवाल किये बिना एक खाली चेक ट्रस्टी के हाथ में दे दिया और कहा चैक भर लो , ट्रस्टी ने चेक भरकर उस फैक्ट्री मालिक को वापस दिया । फैक्ट्री मालिक ने चेक को देखा और उस ट्रस्टी को दे दिया । ट्रस्टी ने चेक हाथ में लिया और कहा सिग्नेचर तो बाकी है । 

मालिक ने कहा मझे सिग्नेचर करना नहीं आता है लाओ अंगूठा मार देता हूं वही चलेगा । ये सुनकर ट्रस्टी चौक गया और कहा - साहब तुमने अनपढ़ हो कर भी इतनी तरक्की कि , यदि पढ़े लिखे होते तो कहां होते । तो वह सेठ हंसते हुए बोला - भाई मैं पढ़ा लिखा होता तो बस मंदिर में घंटा बजा रहा होता । 

सारांश :- कार्य कोई भी हो , परिस्थिति कैसे भी हो , हमारी काबिलियत , हमारी भावनाओं पर निर्भर करती है । भावनाएं शुद्ध होगी तो ईश्वर और सुंदर भविष्य पक्का हमारा साथ देंगे बस विश्वास रखिए । अवसर सभी को मिलता है -

 

Success Stories :- The bell ringer became a millionaire....

There was a temple, in which all the people used to work on salary.  The person who performed the aarti, the worshiper, the bell ringer were also on salary.  The man who used to ring the bell used to be so engrossed with emotion at the time of aarti that he could not remain conscious.  The person used to do his work with full devotion.  All the people who came to the temple also had a glimpse of the person who played the bell with the Lord.  He also had wah-wah.  

On this day the trust of the temple changed and the new trustee issued such an order that it is necessary for all the people working in their temple to be educated.  Those who are not educated will be thrown out.  The trustee told the brother who played the bell that you should take your salary till date.  Don't come to your job from tomorrow.  

The person who rang that bell said, Sahib, I am not well educated, but in this work my feeling is connected with God, see.  Trustee • Listen, you are not educated, so it will not be possible to keep you.  The second day came to keep new people in the temple.  But the people who came to the aarti did not enjoy it as before.  Everyone was missing the person who played the bell.  Some people went home to ring the bell, and begged you to come to the temple.

That brother replied - If I come, the trustee will feel that I have come to take a job.  That's why I can't come.  The people who came there told a solution that, temples open shops for you in front of them.  You have to sit there and come to ring the bell at the time of aarti, then no one will say you need a job.  

That brother started a shop in front of the temple and it went so far that he opened seven shops from one shop and a factory from seven shops and became a millionaire.  Now that man used to come to ring the bell in an expensive car.  As time passed, this thing became old, the trustee of the temple changed again.  The new trust needed donations to build a new temple.  

The new trustee of the temple got the idea that first of all let's talk to the owner of that factory.  The trustee went to the owner.  There is an expenditure of seven lakhs, told the factory owner.  The factory owner, without asking any question, handed over a blank check to the trustee and said, fill the check, the trustee filled the check and gave it back to the factory owner.  The factory owner saw the check and gave it to the trustee.  The trustee took the check in hand and said that the signature is still there.  The owner said that I do not know how to sign

 I give thumbs up, that will do.  Hearing this, the trustee went to the square and said - Sir, you have progressed so much even though you were illiterate, where would you have been if you were educated.  So that Seth laughed and said - Brother, if I had read and written, I would have been ringing the bell in the temple.  

Summary : - Whatever be the work, no matter what the situation, our ability depends on our feelings.  If the feelings are pure, then God and a beautiful future will definitely support us, just have faith.  Opportunity is available to all - 

 

 Click on the link below to see the success story


 

 

 

 

No comments

Powered by Blogger.