सफलता के लिए सबसे बड़ी सीख । मोटिवेशनल कहानी सफलता की कहानियाँ

मोटिवेशनल कहानी सफलता की कहानियाँ

 

सफलता के लिए सबसे बड़ी सीख । मोटिवेशनल कहानी सफलता की कहानियाँ

अनाज से भरे जार के ऊपरी हिस्से पर एक चूहा रखा गया । वह अपने आस - पास इतना भोजन पाकर बहुत खुश हुआ कि अब उसे भोजन की तलाश में इधर - उधर भागने की जरूरत नहीं रही और वह खुशी - खुशी अपना जीवन व्यतीत कर सकता था । 

कुछ दिनों के बाद उसने आनाज को खाकर खत्म कर दिया और इस वजह से वह जार के निचले तल पर पहुंच गया । अब वह को उसी जार में फंस गया और उससे बाहर नहीं निकल पा रहा । उसे जीवित रहने के लिए किसी और पर उसी जार में अनाज डालने के लिए पूरी तरह से निर्भर रहना पड़ता है । 

उस न अपनी पसंद का अनाज मिलेगा और न हीं वो वहां से निकल पाएगा । यदि उसे जीवित रहना है , तो उसे जो भी जार में डाल दिया गया है उसी को खाना होगा । इस कहानी से हमें 4 बड़े सबक मिलते हैं : 

1. तत्कालिक सुखों के लालच में हम बड़ी समस्या में फंस सकते हैं । 

2. अगर चीजे आसान हो रही है और आप सहज हो रहे , तो आप केवल जीवित रहने के मोड में फंस रहे हैं । बिना महत्वाकांक्षा के व्यक्ति संघर्ष करना भूल जाता है जो कि आने वाले अप्रत्याशित समस्याओं के लिए तैयार रहने के लिए जरूरी है । केवल जीवित रहने के लिए जीवित रहने वाले व्यक्ति कोई नई समस्या आने पर संभल नहीं पाता । 

3. जब आप अपनी स्किल का उपयोग नहीं कर रहे हैं , तो आप असल में अपनी स्किल खो रहे हैं । 

4. यदि आप सही समय पर सही फैसला नहीं लेते हैं , तो आपके पास जो है वह खत्म हो जाएगा और आप इस स्थिति से बाहर निकल नहीं पाएंगे । इसलिए एक्शन मोड में रहे और शॉटकट के चक्कर में गलत रास्तों का चुनाव न करें ।

 

 A mouse was placed on the top of a jar full of grains.  He was very happy to find so much food around him that he no longer needed to run around in search of food and could live happily ever after.  

After a few days he finished eating the grains and because of this he reached the bottom of the jar.  

Now he got stuck in the same jar and is unable to get out of it.  He has to completely depend on someone else to put the grain in the same jar to survive.  He will neither get the grain of his choice nor will he be able to get out of there.  If he is to survive, he must eat whatever is put in the jar.  We learn 4 big lessons from this story: 

1. In the greed of immediate pleasures, we can get caught in a bigger problem.  

2. If things are getting easier and you're getting comfortable, you're just stuck in survival mode.  A person without ambition forgets to struggle which is. It is important to be prepared for unforeseen problems to come.  A person who survives just to survive is not able to handle when a new problem arises. 

3. When you're not using your skills, you're actually losing your skills.  

4. If you do not take the right decision at the right time, then what you have will be lost and you will not be able to get out of this situation.  So stay in action mode and don't choose wrong paths for shotcuts.

 

यह भी पढ़ें :-

छात्रों को प्रेरित करने वाले हिंदी सुविचार

सफलता के लिए सबसे बड़ी सीख

तुम चलो तो सही, मोटिवेशनल कविता

5 हिस्ट्री से जुड़ी कहानियां

नन्ही चींटी जब दाना लेकर दीवार पर चढ़ती है

मुझे अच्छा नहीं लगता है स्त्री का एहसास

 



No comments

Powered by Blogger.