मोटिवेशनल शायरी, (Motivational Shayari) :- ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो, इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।

 मोटिवेशनल शायरी, (Motivational Shayari)

Motivational thoughts in english, acche vichaar, hindi motivation shayari, good thoughts, best What'sup stutes.


1.  ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो, इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं। 

If you ever have a bad day in your life, then definitely have so much courage that the day is bad, not life.


2.  अकेले चलने लगा, तब मुझे समझ आया, मैं भी किसी से कम नहीं हूं। 

When I started walking alone, then I understood, I am also no less than anyone.


3.  एक हारा हुआ इन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

If a loser smiles even after losing, the winner loses the joy of his victory.


4.  इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे। 

 Be so big that no one is sitting when you are standing.


5.  फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

Everyone is worried about proving themselves right, as if this life, not life, is an accusation.


6.  ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे। 

Play the character of life in such a way that even after the curtain falls, there is applause.


7.  नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं। 

  If you change the eyes, the views change, if you change the thinking, the stars change, there is no need to change the boats, if you change the directions, then the banks themselves change.


8. भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

If you have faith in yourself, it becomes a strength, and if you have the same trust in others, it becomes a weakness.


9.  इच्छाएं बड़ी बेवफा होती हैं, कमबख्त पूरी होते ही बदल जाती हैं। 

Desires are very unfaithful, they change as soon as they are fulfilled.


10.  असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं, बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।

Only cowards use the word impossible, brave and wise men make their own way.


11.  लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। 

Fearing the waves, the boat does not cross, those who try are never defeated.


12.  जब आंखों में अरमान लिया, मंजिल को अपना मान लिया है मुश्किल क्या आसान क्या, जब ठान लिया तो ठान लिया।

When I have a desire in my eyes, I have accepted the destination as my own, what is difficult, what is easy, when I have decided, I have decided.


13.  महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं। 

Greatness is not that you fall and don't get up, that is called greatness, you get up again and again by falling.


14.  खोकर पाने का मजा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है। 

The fun of losing is something else, the fun of smiling is something else, losing is a part of life my friend, the fun of winning by losing is something else.


15.  अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो

If you have already started the journey, then there will be no use of returning from the middle of the way, because the distance that will be covered in coming back, is the destination closer than that?


16.  जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये। 

We have to face problems in life so that we come out stronger by fighting them.


17.  जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं। 

Those who don't do different things, they just do things differently.


18.  अपनों को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की  होती है कायरों कि नहीं। 

Those who complete their work by putting their loved ones in danger are not cowards.


19.  इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं। 

Those who wait get only what those who try give up.

 

 20.  मनुष्य प्रकृति की सबसे खास रचना है, वह अपनी कल्पना को हमेशा अपनी शक्ति से बहुत आगे ले जा सकता है।

Man is the most special creation of nature, he can always take his imagination far ahead of his power.


 21.  न संघर्ष न परेशानी, फिर जीने में क्या मजा, सीने में आग लगने पर बड़े-बड़े तूफान रुक जाते हैं।

Neither struggle nor trouble, then what is the fun in living, big storms stop when there is a fire in the chest.


 22.  उम्र को दोष देकर खुद को बेगुनाह साबित करना भूल है।

It is a mistake to prove one's innocence by blaming the age.


23.  जीवन में जो होगा उससे क्यों डरें, हर समय क्यों सोचें कि बुरा होगा, मंजिल की ओर बढ़ते रहो, अगर कुछ नहीं मिला तो क्या अनुभव नया होगा।

Why fear what will happen in life, why think all the time that it will be bad, keep moving towards the destination, if we do not get anything, will the experience be new.


24.  इसके अलावा कपड़ों की महक कोई बड़ी बात नहीं है, मजा तब है जब आपके किरदार से महक आए।

Apart from this, the smell of clothes is not a big deal, the fun is when your character smells.


25.  हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर करता है, इसलिए अपने लक्ष्य पर काम करें।

Our future depends on our present, so work on your goal.


26.  सक्सेसफुल होने के लिए आपको अकेले ही आगे बढ़ना होता है, जब आप सक्सेसफुल होने लगते हैं तो लोग वापस आ जाते हैं।

To be successful, you have to move forward alone, people come back when you start being successful.



27.  कहते हैं बुरा वक्त हर किसी का आता है, कोई खिल जाता है, कोई बिखर जाता है।

It is said that bad times come to everyone, some get sparkled, some get scattered.



28.  इस युग में पाठकों की कमी हो गई है, वरना मेरे जीवन का हर पन्ना एक पूरी किताब है।

There has been a shortage of readers, in this age, otherwise every page of my life is a complete book.



29.  जिन लोगों ने सोचा था कि मैं एक झूठा सिक्का था, आज मैंने उनका ध्यान तोड़ दिया है, जीवन की राह में यात्रा लंबी थी, इसलिए मैंने अपने कदमों के निशान छोड़े हैं।

Those who thought I was a false coin, today I have broken their attention, the journey in the path of life was long, so I have left traces of my footsteps.



 30.  सब्र करो, ये मुसीबत के दिन भी बीत जाएंगे, जो आज मुझ पर हंसेंगे, वो कल मेरी तरफ देखते ही रह जाएंगे।
Be patient, even these troubled days will pass, those who laugh at me today, they will be left looking at me tomorrow.



31.  अपने आप को एक सोने के सिक्के की तरह बनाओ, जो अगर नाली में गिर भी जाए, तो भी उसकी कीमत नहीं घटेगी।

Make yourself like a gold coin, which even if it falls down the drain, it will not lose its value.



32.   एक सच्चाई यह भी है कि लोगों की आलोचना के बिना सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ सकती।

There is also a truth that the ladder of success cannot be climbed without criticism from people.



33.  अपने आप में सीखने का जुनून विकसित करें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Develop a passion for learning in yourself, if you do this then no one will be able to stop you from moving forward.



34.  लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलो, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है।

Don't change your course by getting upset by people's condemnation, because success comes not from shame, but from courage.



35.  कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है, अब जीवन का सार बचा है, यहां से हम एक नई मंजिल के लिए निकले हैं, बस एक पन्ना था, अब पूरी किताब बाकी है।

Many victories are left, many defeats are left, now the essence of life is left, from here we have left for a new destination, it was only a page, now the whole book is left.


ऐसी ही मजेदार पोस्ट के लिए इस लिंक पर जाए :-

No comments

Powered by Blogger.