50+ Hindi Riddle with Answers (easy puzzle)
50 Hindi Riddle with Answers (easy puzzle)
दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.
1. लाल-लाल पट
गोल-गोल
खाने के समय
हाय-हाय।
2. एक पेड़ कश्मीरा
कुछ लोग फरे ,
कुछ जीरा , कुछ ककड़ी
कुछ खीरा।
3. चार खड़े , चार पड़े
बीच में ताने बाने
पसरे हैं लम्बोदर लाला
लम्बी चादर ताने।
4. पत्थर पर पत्थर
पत्थर पर पैसा
बिना पानी के घर बनावे
वह कारीगर कैसा?
5. पढ़ने में , लिखने में
दोनों में ही मैं आता हूँ काम।
पेन नहीं हूँ, कागज नहीं हूँ।
सोचो फिर क्या है मेरा नाम ?
6. बीच ताल में
बसे तिवारी
बे कुंजी की
लगी किवाड़ी।
7. चार चिड़ियाँ , चार रंग
पिंजड़े में , एक रंग।
8. साथ ले चले तो
तुम्हारे काम आउँगा
अगर भटक गए तो
तुम्हे दिशा दिखाऊँगा।
9. जन्म स्थान यू.एस.ए में था।
किया विश्व में अपना रोशन नाम
जनक टेलीफोन के रटे
बतलाओ तुम उनका नाम।
10. लगती है साधारण सी वस्तु
जिलेट साहब की याद आती है
कोण ऐसी चीज है
जो मर्दो के काम आती है।
Answer :-
1. मिर्च
2. महुआ
3. चारपाई
4. मकड़ी
5. चश्मा
6. घोंघा
7. पान
8. कम्पास
9. गार्हम वैल
10. सेफ्टी रेजर
Interesting science Puzzle
1. ग्रेफाइट के धुएँ से बने काजल में ,
देखा गया कार्बन का एक अपर रूप।
खोल लिया कोर्टो और समाली ने ,
इस अपर रूप का नाम स्वरूप।
2. चाँद सा मुखड़ा तन सा जख्मी ,
बिन पैरो वह चलता है ,
राज दुलारा सबका प्यारा ,
मेहनत से वह मिलता है।
3. अंदर चिलमन , बाहर चिलमन ,
बीच कलेजा धड़के ,
नाकु सिन्हा यों कहें ,
दो-दो अंगुल सरके।
4. भोजन करने मैं चली ,
और भोजन हो गई आप।
मछलियाँ से कहती गई ,
यह भोजन है पाप।
5. काली नदी सुहावनी ,
पीले अण्डे दे ,
जो आये आदमी ,
सभी समेट ले जाए।
6. बिन धोए सब खाते है ,
खाकर ही पछताते हैं ,
बोलो ऐसी चीज है क्या ,
कहते समय शरमाते है
7. सिर उठा के तोंद घुमा के,
करते रहते हो तुम बात ,
जल्दी से मेरा नाम बताओ ,
वरना सर्ने न दूँ मुलाकात।
8. तीन रंग के सुन्दर पक्षी ,
नील गगन में भरे उड़ान ,
यह है सबकी आँखो का तारा ,
हम सब करते इसका सम्मान।
9. खुशबु है पर फूल नहीं ,
जलती है पर ईष्र्या नहीं।
10. हाथ-पैर में जंजीर पड़ी ,
फिर भी दौड़ लगाता।
टेढ़े मेढ़े रास्तों से ,
गाँव-गाँव घूमता।
Answer :-
1. बंड मिंस्टर फुलरीन
2. पैसा
3. कैंची
4. मछली
5. पकौड़ी
6. धोखा
7. टेलीफोन
8. तिरंगा झण्डा
9. अगरबत्ती
10.साइकिल
IQ Test Questions
1. धक-धक मैं हूँ करती ,
फक-फक धुँआ फेंकती ,
बच्चे बूढ़े मुझ पपर चढ़ते ,
निशानों पर मैं दौड़ती।
2. खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा ,
जिसने चाहा पेट मरोड़ा।
3. चुपके से मैं आती हूँ,
तुमको रोज सुलाती हूँ ,
आहट पाकर सूरज की ,
जल्दी से भाग जाती हूँ।
4. काला-काला गोल तवे सा ,
रोटी नहीं पकाऊ ,
सुई के तन में चुभते ही ,
गाना तुम्हे सुनाऊँ।
5. छोटा-सा काला घर ,
पर चलता है , इधर-उधर।
6. जाने कहाँ किधर से आता ,
फिर न जाने क्यों छिपकर जाता।
आसमान में पड़े दिखाई
सात रंग में रखता नाता।
7. कट-कट गया हुआ हल ,
सब्जी खाएंगे उसे हम कल।
8. ऐसा कौन-सा अनाज है
जिसकी टेढ़ी नाक है ?
9. दाने-दाने गिनती जाती
दादी-अम्मा रोज फिराती।
10. ॐ ॐ ।पैरो तले पड़ा हूँ ,
कहने को मगर मैं खड़ा हूँ।
Answer :-
1. रेलगाड़ी
2. ताला
3. रात
4. गार्मोफोन
5. छाता
6. इन्द्र्धनुश
7. कटहल
8. चना
9. माला
10. खड़ाऊँ
Fun Puzzle for kid ? You also understand
1. लाल गाय लकड़ी खाय ,
पानी पिये मर जाये।
2. ये धनुष है सबको भाता ,
मगर लड़ने के काम न आता।
3. जरा-सी बिटिया
गजभर की चुटिया।
4. बारह घोड़े , 30 गाड़ी ,
364 करें सवारी।
5. न बीज न गुठली ,
छिलका उतारो तो हलवे की डाली।
6. एक हाथ का प्राणी अचल ,
हाथ हिलाओ निकले जल।
7. एक दुकानदार ऐसा ,
जो दाम भी लेता , माल भी लेता।
8. खाते है इसको सब ,
लेकिन स्वाद न कोई बता सका।
लोग खिलाते भी हैं लेकिन ,
उसे न कोई चखा सका।
9. अजब सूनी इक बात ,
नीचे फल और ऊपर पात।
10. बर्ह्मा का पिता , चन्दा का साला ,
कीचड़ में खिला उसको पाला।
Answer :-
1. आग
2. इन्द्र्धनुश
3. सुई धागा
4. साल , महीने , दिन
5. केला
6. हैण्ड पम्प
7. नाई
8. कसम
9. अनानास
10. कमल
Commen sence Questions
1. कही जाती है 'रेडियम महिला '
मिला दो बार नोबल सम्मान।
नाम बता दो इस महिला का
तो दोस्तों समझूं मैं तुम्हें बुद्धिमान।
2. सबके निकटतम तारा है यह ,
उसकी सूर्य से दुरी 4.3 प्रकाश वर्ष
नाम बता दो इस तारे का
मुझे होगा अपार हर्ष।
3. लहसुन में यह गंधक यौगिक
रहता है विघमान।
इसके उपयोग से कैंसर की
होती है रोकथाम।
4. मैं हूँ एक अशरू जनक अवयव
प्याज में मौजूद रहता हूँ
काटे अगर कोई प्याज को
उसकी आँसू ला देता हूँ।
5. लकड़ी के घोड़े को
लोहे की लगाम।
6. कौन सा ऐसा पेड़ है
जिसमे लकड़ी नहीं है ?
7. लाल हरे सब मोती से
पैदा होते खेती से
बड़े दूर से आते हैं
बड़े चाव से खाते है।
8. फुर्र से उड़ती , ना मैं चिड़िया
सर्र सी बजती ना मैं गुड़िया
मुँह दे लगती बजती बढ़िया
मैं पंजाबन-कन्नड़-उड़िया।
9. वह घर में भी होता है ,
शाला में भी होता है ,
रोज बुलाती घर में माँ ,
टीचर जी में सही कहा।
10. धन-दौलत से बड़ी है यह
सब चीजों से ऊपर है यह
जो पाए इसे पंडित बन जाए
बिन पाए मुर्ख रह जाए।
Answer :-
1. मैडम क्यूरी
2. प्रोमैक्सिमा सेंदुरी
3. डाइएलाइल डाइसल्फाइड
4. थामप्रोपेनाल सल्फा ऑक्साइड
5. दरवाजा
6. केला
7. अंगूर
8. सीटी
9. नाम
10. विध्या
ऐसी ही मजेदार पहेलियों के लिए यहां क्लिक करें
Post a Comment