Advertisement

50+ { मजेदार पहेलियां } majedaar paheliyan with Answer in Hindi

50+ { मजेदार पहेलियां } majedaar paheliyan with Answer in Hindi

दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.

नई पहेली, 50 मजेदार पहेली, 40 मजेदार पहेली, हिंदी पहेली उत्तर सहित, ज्ञान पहेली, छोटी पहेलियां, बड़ी पहेली, खतरनाक पहेलियां, कठिन पहेली, हिंदी पहेली उत्तर सहित.


कठिन हिंदी पहेलियां


1. जिसके आगे जी , जिसके पीछे जी

नहीं बताओगे तो पड़ेंगे डंडेजी।

2. हरा घेरा पीला मकान

उसमे रहता काला इंसान।

3. रात में है , पर दिन में नहीं ,

चतुर में है , पर चालाक में नहीं ,

स्वर में है पर व्यजंन में नहीं।

4. एक गोड़ , दो बाहिया

मोड़ ससुर के हैया।

5. चढ़ चौकी पर बैठे रानी

सर पर आग बदन पर पानी

बार-बार सर काटे जाका

कोई नाम बतावे वाका।

6. सिर काटो तो तोला जाऊँ

पैर कटे इक वृक्ष कहाऊँ

कमर कटे तो जंगल जानों

जरा मुझ तो तुम पहचानों।

7. अंधे मुझको नहीं जानते ,

काना कुछ पहचाने ,

जिनको दिखाई कम देता

वे मेरे दीवाने।

8. है पानी का मेरा चोला

हूँ सफेद आलू-सा गोला।

कहीं उलट यदि मुझको पाओ ,

लाओ-लाओ कहते जाओ।

9. एक पैर है काली धोती

जाड़े में हूँ हरदम सोती

गर्मी में हूँ छाया देती

वर्षा में हूँ हरदम रोती।

10. जादू के डंडे का देखो ,

बिन तेल बिन बाती

नाम दबाते तुरन्त रोशनी ,

सभी ओर फैलाती।

Answer

1. जीजाजी

2. पपीता

3. अक्षर 'र '

4. लंगोट

5. दीया

6. बटन

7. चश्मा

8. ओला

9. छतरी

10. टार्च

 

 आसान हिंदी पहेलियां


1. दो अक्षर का मेरा नाम

सरको ढकना मेरा काम।

2. सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा

गरजे बादल , नीचे बन्दा।

3. सीधी होकर , नीर पिलाती ,

उल्टी होकर 'दीन ' कहाती।

4. एक नारी के है दो बालक ,

दोनों एक ही रंग ,

पहला चले दूसरा सोवे ,

फिर भी दोनों संग।

5. हवालात में बन्द पड़ी हूँ ,

फिर भी बाहर पाओगे।

बिना पैर के सैर करुँ मैं

बिन मेरे मर जाओगे।

6. एक पहेली मैं कहूँ

तू सुन ले मेरे मित्र

बिन पंखों के उड़ गयी

वह बाँध गले में सूत।

7. अगर कहीं मुझको पा जाता ,

बड़े प्रेम से तोता खाता।

बच्चे , बूढ़े अगर खा जाते ,

व्याकुल हो आँखे भर लाते।

8. एक थाल मोतियों से भरा ,

सबके सिर पर ओंधा धरा ,

चारों ओर वह थाली फिरे ,

मोती फिर भी न एक गिरे।

9. काला है पर कौआ नहीं ,

बेढब है पर हौवा नहीं ,

करे नाक से सारा काम ,

अब बतलाओ उसका नाम ?

10. नये जमाने का बच्चा हूँ ,

पर एक कान का कच्चा हूँ ,

तुम जो कहते इस पर

फैला आता हूँ उस पार।

Answer

1. टोपी

2. मोर

3. नदी

4. चक्की

5. हवा

6. पतंग

7. हरी मिर्च

8. तारों भरा आकाश

9. हाथी

10. टेलीफोन

 

 छोटी हिंदी पहेली


1. हाथ , पैर नहीं जिसके

न कहीं आता-जाता

फिर भी सारी दुनिया की

खबरें हमें सुनाता।

2. सैर आसमान की करा सकती हूँ

कर सकती हूँ जग का नाश।

जल सकती हूँ बड़े से

लेकिन जल में मेरा बास।

3. अजब तरह की है एक नारी

उसका क्या करूँ मैं विचार

वह दिन डुबे पी के संग

जाग रहे निस बांके संगे।

दिया जले तो वह शरमाए

डर से सरक वह दूर हो जाए।

4. खुदा की खेती का देख यह हाल ,

ना कोई पत्ता ना कोई डाल

ना बीज डाला ना जोता हल

नहीं लगता उसमे कोई फल

पर जब काटे उसको भाई

होती पहले से दूनी सवाई।

5. एक चीज ऐसी कहलाए

हर कोई मजबूरी में खाए।

पर कैसी मजबूरी हाए,

खाकर भी भूखा रह जाए।

6. पंख है पर नहीं मैं पक्षी ,

क्योंकि न मैं देती अण्डे।

चल सकूं पर जानवर नहीं,

जानो नहीं तो पड़ेंगे डंडे।

7. एक बालक देखा ऐसा,

जिसने स्कुल कभी न देखा।

वह जब हिसाब देता है ,

वह हाजिर जवाब होता है।

8. लाल रंग की पोशाक देख ,

लोग मुझसे घबराए।

हरे रंग की पोशाक देख ,

लोग बड़े प्यार से खायें।

9. दो अक्षर का मेरा नाम ,

उल्टा पढ़ो तो एक गोली का नाम

प्रथम कटे तो कुमार में होता हूँ

अंत कटे तो नारायण में होता हूँ

बोलो यारो मेरा क्या है नाम।

10. एक चीज ऐसी कहलाए ,

हर मजहब का आदमी खाए।

Answer

1. रेडियो

2. हाइड्रोजन गैस

3. परछाई

4. सिर के बाल

5. कसम

6. चमगादड़

7. कैलक्यूलेटर

8. हरी मिर्च

9. नाकु

10. कसम

 

 बड़ी हिंदी पहेलियां


1. जंगल में मायका , गाँव में ससुराल ,

गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल।

2. आदि कटे तो आदमी बने ,

अंत कटे तो वीर

मध्य कटे तो दिन रहा ,

नाम बताओ उनका यार।

3. ऐसा क्या है ?

जिसे हम छू नहीं सकते

पर देख सकते हैं।

4. ऐसा क्या है ?

जो खराब हो जाए

हम काम नहीं कर सकते।

5. वह कौन-सा अंधेरा है

जो रोशनी से बनता है।

6. तीन पैर से तिकड़म बाबू

उठकर गंगा नहाते

दाल-भात का स्वाद न जाने

सुखी रोटी खाते।

7. बोल नहीं पाती हूँ मैं ,

और सुन नहीं पाती।

बिन आँखो के हूँ अंधी ,

पर सबको राह दिखाती।

8. पास में उड़ता-उड़ता आए ,

क्षण भर देखू फिर छिप जाए।

बिन आग के जलता जाए ,

सबके मन को वह लुभाए।

9. कमर पतली है, पैर सुहाने ,

कहीं गये होंगे बीन बजाने।

10. चाँद सा मुखड़ा , तन चमकीला

सभी को भाता फिर भी जल्दी न आता।

Answer

1. झाड़ू

2. वानर

3. स्वप्न

4. हमारा मूड

5. परछाई

6. चकला

7. पुस्तक

8. जुगनू

9. मच्छर

10. रुपया

 

न्यू हिंदी रिडल्स

 
1. बूझो भैया एक पहेली

जब काटो तो नै नवेली

2. ऐसा चीज है

जिसका आना भी ख़राब और जाना भी ख़राब

3. सोमवार का दिन था 2 चोर बैंक लूट कर एक कार मई भागे

पुलिस ने चोरो का पीछा किया

पीछा करने पर पता चला की चोरो की कार के पीछे की नंबर प्लेट की लाइट्स खराब थी

और पुलिस की जीप की हेड लाइट्स खराब थी

बताओ पुलिस ने उन चोरो को कैसे पकड़ा

4. लाल घोडा रुका रहे .

कला घोडा भागता जाये

बताओ कौन?

5. काली काली माँ

लाल लाल बचे

जिदर जाये माँ

उधर जाये बचे

बातो की ?

6. बीमार नहीं रहती में

फिर भी कहती हुँ गोली

बचे बड़े सब डार जाते

सुन कर इसकी बोली

बताओ क्या ?

7. अगर नाक पे चढ़ जाऊ

कान पकड़ कर तुम्हे पढ़ाउ

बताओ क्या ?

8. दुनिआ भर की करता सैर

धरती पे न रखता पैर

दिन में सोता रात में जगता

रात अँधेरी मेरी बगैर

जल्दी बताओ मई हु कौन ?

9. कला घोडा

सफ़ेद की सवारी

एक उतरा तो दूसरे की बरी ?

10. ऐसे कोण से चेज है

जिसे जितना खींचो वो उतनी ही

छोटी होती है ?

Answer

1. पेंसिल

2. आँखे

3. सोमवार का दिन था . दिन में लाइट की जरुरत नही होती

4. आग /धुँआ

5. ट्रैन

6. गन

7. चस्मा

8. मून (चाँद )

9. तवा एंड रोटी

10. बीड़ी एंड सिगरेट

 

 ऐसी ही मजेदार पोस्ट के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments

Powered by Blogger.