90+ Hindi paheliya, (हिन्दी पहेलियां)

 हिन्दी पहेलियां उत्तर सहित

दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियां उतर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.


(1) पहेली - छोटे से हैं मटकूदास, कपड़े पहने एक सौ पचास

Hindi riddles, best Questions

उत्तर - प्याज


(2) पहेली - मैं सबके पास हूँ। कोई मुझे खो नहीं सकता है। बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर - परछाई


(3) पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में चाहें जितनी भीगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती है?

उत्तर - पानी


(4) पहेली - ऐसा कौन सा महीना है जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं ?

उत्तर - फ़रवरी का महीना।


(5) पहेली - सुरेश अगर रीना का पिता है तो सुरेश, रीना के पिता का क्या है?

उत्तर - ससुर


(6) पहेली - वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती ही है, कभी चलती नहीं?

उत्तर - इंजन


(7) पहेली - मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर, पकड़े कान ?

उत्तर - चश्मा

 

(8) पहेली - तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान?

उत्तर - कनक, नयन


(9) पहेली - ऐसा कौन सा खजाना है जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाय, वह उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?

उत्तर - ज्ञान का खजाना।


(10) पहेली - ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?

उत्तर - अनार


(11) ऐसी कौन सी फसल है जिसे काटते तो है मगर बोते नहीं?

answer:- बाल


(12) Paheli :- मैं कहीं भाग नहीं सकती हूं मगर फिर भी लोग मुझे बांधकर रखते हैं बताइए मैं कौन हूं?

answer:- घड़ी


(13) Paheli :- बिना हाथों के बिना पैरों के और बिना तेरे में किसी के भी घर चला जाता हूं बताओ मैं कौन हूं ?

answer:- खत


(14) Paheli :- पतीले तो पत्नी परेशान और पत्नी ले तो पति परेशान बताइए वह क्या है?

answer:- खर्राटे


(15) Paheli :- जिसे आग भी नहीं लगती और जल्दी भी नहीं है फिर भी उसे बुझा ना पड़ता है बताइए वह क्या है?

answer:- प्यास


(16) Paheli :- वह कौन सी चीज है जो लगती तो हरी है लेकिन निकलती है तब लाल हो जाती है?

answer:- मेहंदी


(17) Paheli :- वह क्या है जिसे आप जितना साफ रखते जाओगे वह उतना ही काला होता जाएगा?

answer:- ब्लैक बोर्ड


(18) Paheli :- ऐसी कौन सी चीज है जो अधिक ठंड में भी पिघलती है?

answer:- मोमबत्ती


(19) Paheli:- गोरी से गोरी औरत की भी एक चीज काली होती है बताइए कौन सी?

answer:- परछाई


 (20) Paheli:- वह कौन थी जीवित वस्तु है जिसे खाने से पहले अच्छी तरह साफ किया जाता है और खा चुकने के बाद फिर साफ किया जाता है?

answer:- हमारे हाथ


(21) :- वह कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?

answer:- ताश की गड्डी


(22) Paheli :- आप एक ही जगह पर बैठे-बैठे ही चिड़िया कैसे पार कर सकते हैं?

answer:- सांप सीढ़ी खेल कर


(23) Paheli :- हमारी वह कौन सी सिस्टर है जिसके पति को हम जीजा नहीं कहते?

answer:- नर्स


(24) Paheli :- जब कोई लड़की या औरत झुककर किसी बुजुर्ग के पैर छूती है तो हमें उसके क्या दिखाई देते हैं?

answer:- संस्कार


(25) Paheli :- आपकी वह कौन सी आवाज है जो सिवाय आपके बाकी सब सुन सकते हैं? 

answer:- खर्राटे


(26) Paheli :- वह कौन सी सिटी है जहां कोई नहीं रहता?

answer:- इलेक्ट्रिसिटी


(27) Paheli :- ऐसा क्या है जिसके नाम से सब डरते हैं और उसके लिए परिश्रम भी करते हैं?

answer:- परीक्षा


(28) Paheli :- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?

answer:- परछाई


(29) Paheli :- वह क्या चीज है जो ना मिले तो लड़के हाथ से ही काम चलाते हैं?

answer:- चम्मच


UPSC IAS interview Questions 


(31) अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

IAS upsc Questions, hindi paheliya, IQ test riddle,


Answer :- मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आप से बेहतर साथी नहीं ढूंढ सकता|

स्पष्टीकरण: इस प्रश्न का उद्देश्य यह जानना होता है कि आखिर आप किस तरह से सोचते हैं| आप अचानक इस तरह की स्थिति में क्या प्रतिक्रिया देते हैं| आप किस तरह से ऐसी स्थिति से बाहर निकलते हैं| वह आपके जवाब के साथ-साथ आपका चेहरे का हाव भाव भी देखते हैं|


(32) आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं। भारी बारिश हो रही है, तब अचानक आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं, और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं।एक काफी बूढ़ी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है।

एक पुराना दोस्त जिसने एक बार आपकी जिंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो की बिल्कुल सही जीवन साथी प्रतीत होता है, जिसे आप सपने में देख रहे थे। आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं । ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?

Answer :- उम्मीदवार अपनी कार को अपने दोस्त को दे देगा और वह दोस्त उम्मीदवार की कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाएंगे, जबकि वह अपने सपनों के साथी के साथ बस स्टॉप पर रुकेगा|

स्पष्टीकरण :- यह प्रश्न अनिवार्य रूप से निर्णय के संबंधित है जो कि उम्मीदवार को एक नैतिक दुविधा में डालता है| एक तरफ, एक अच्छा व्यक्ति होने वाला उम्मीदवार बूढ़ी औरत की जिंदगी को बचाना चाहेगा !!

दूसरी तरफ वह अपने दोस्त को तूफान से बचाने के लिए अपनी कार में बैठ आना चाहता है और तीसरा विकल्प उस व्यक्ति का है जिसके सपने देख रहा था| ऐसे सवालों में उम्मीदवार को परंपरा से हटकर तथा कुछ अनूठा सोचना होगा जिससे वह सब को संतुष्ट कर सके|


(33) एक बिल्ली के तीन बच्चे है जिनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है तो उस बिल्ली का नाम क्या है !!

Answer :- उस बिल्ली का नाम क्या है|

स्पष्टीकरण : दरअसल यह सवाल यह जानने के लिए पूछा जाता है आखिर आप उनको कितना ध्यान से सुन रहे हैं|


(34) इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई।कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा । what is before YOU ?

Answer :- कैंडिडेट ने TEA (T) मैं अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है? तो U के पहले T (alphabet) आता है|

स्पष्टीकरण :- आमतौर पर, एक उम्मीदवार कॉफी ही उत्तर देगा, क्योंकि इंटरव्यूअर ने कॉफी के आदेश दिए हैं ताकि वह इस परिदृश्य को तैयार कर सके जिससे वह इस सवाल को पूछ सके.


(35) क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं? (एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया)

Answer :- मैं बहुत खुश हो जाऊंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाऊंगी|

स्पष्टीकरण: इस प्रश्न का उद्देश्य यह परीक्षण करना है कि उम्मीदवार किस प्रकार कुछ आश्चर्यजनक समाचारों के प्रति प्रतिक्रिया करता है, हालांकि समाचार केवल नकारात्मक नहीं हो सकता है और इसमें सकारात्मक परिणाम भी हो सकता है| संक्षेप में इस तरह के जवाब आईएएस साक्षात्कार पैनल को अपनी सकारात्मक मन की झलक प्रस्तुत कर आता है|


(36) एक जलते हुए घर के पास तीन लोग खड़े थे। एक आदमी ने उन तीनो को जबरदस्ती घर से दूर खदेड़ दिया फिर भी उस आदमी को जेल हो गयी। बताओ क्यों ?

Answer :- क्योंकि वह 3 फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे|


(37) ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखा कर चलती है।

Answer :- पर्स


(38) रात के तीन बजने वाले हैं। तुम सो रहे हो। अचानक दरवाजे की घंटी बजती हैं। दरवाजे पे आप के माता पिता खड़े है और उन्हें जोरों की भूख लग रही हैं। आप के फ्रिज में ब्रेड, पाव और बिस्किट के पैकेट्स हैं।आप सब से पहले क्या खोलोगे।

Answer :- अपनी आंख


(39) इंटरव्यूअर ने एक महिला कैंडिडेट से पुछा की तुम्हारे आगे क्या गोल- गोल लटका हुआ है।

Answer :- सर, दीवार पर घड़ी, गले में टाई, गले में चैन और उसका लॉकेट|


(40) यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?

Answer :- 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं !!


(41) आप कैसे किसी कच्चे अंडे को किसी सख्त सतह पर उसे बिना तोड़े ऊपर से नीचे फेक सकते हो ?

Answer :- कंक्रीट पथ को कोई अच्छा अंडा नहीं तोड़ सकता, आप कैसे भी फेक ले|


(42) एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

Answer :- आदमी रात को सोता है, तो फिर उसे दिन में सोने की क्या जरूरत|


(43) वह क्या है जिसे आप नाश्ते से पहले नहीं खा सकते हैं?

Answer :- रात का खाना (डिनर)


(44) दो जुड़वां बच्चे रमेश और सुरेश मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून हैं। यह कैसे संभव है?

Answer :- क्योंकि मैं एक जगह(शहर) का नाम है तो मुमकिन हो सकता है|


(45) यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

Answer :- वह लाल पत्थर गिला होकर पानी में डूब जाएगा|


(46) मोर एक ऐसा पक्षी है जो अण्डे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं ?

Answer :- क्योंकि मोर्नी अंडे देती है, मोर नहीं|


(47) एक हत्यारा को मौत की सजा सुनाई गई । उसे तीन कमरे को दिखाये गये । पहला कमरा में आग थी , दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में बाघ हैं, जो तीन साल से भूखे हैं । हत्यारा को कौन से कमरे में जाना चाहिए ?

Answer :- उसे तीसरे कमरे में जाना चाहिए क्योंकि 3 साल से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे|


(48) एक आधा सेब देखने में कैसा लगता है ?

Answer :- किसी दूसरे आधे सेब की तरह|


(49) जब आप बीस साल के हुए तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रिया होगा ?

Answer :- सर, मुझे यह जानकर खुशी होगी कि मेरे पिता उसके अकेले ग्राहक हो|


(50) क्या आप नाम न लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते हैं?

Answer :- कल ,आज और कल|


(51) अगर आपके एक हाथ में तीन सेब और चार नारंगी हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन नारंगी हैं, तो आपके पास क्या है ?

Answer :- बहुत बड़े हाथ|


(52) आठ लोग एक दीवार को बनाने में दस घंटे लगाते है तो चार लोग उसी दीवार को बनाने में कितना समय लगाएंगे ?

Answer :- दीवार वह 8 लोग बना चुके होंगे तो अब बनाने की जरूरत नहीं है|


(53) क्या हम seven को even नंबर बना सकते है ?

Answer :- हां S अक्षर को हटाने से वह even नंबर बन जाएगा|


(54) लड़की सारे कपडे कब उतारती है ?

Answer :- सर, एक लड़की कपड़े सूख जाने के बाद अपने सारे कपड़े तार से उतारती है|


(55) औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते है, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता ?

Answer :- विधवा का रूप


(56) ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा तो जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है ?

Answer :- प्लेट


(57) ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है ?

Answer :- नींद


(58) जब होंठ से होंठ मिलता है तो क्या होता है?

Answer :- मुंह बंद हो जाता है


(59) अगर आप एक अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक एक लालटेन और एक दिए के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे?

Answer :- माचिस


(60) ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वो उसे खुद नहीं पहनता है और न ही वो खुद के लिए वो चीज खरीदता है ?

Answer :- कफन


(61) वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?

Answer :- तारीख, क्योंकि कोई भी तारीख 1 महीने के बाद आती है लेकिन 24 घंटे बाद ही चली जाती है|


(62) आपने सलवार के निचे क्या पहना है?

Answer :- सलवार के नीचे मैंने मौज और सैंडल पहने हैं


(63) यदि आप किसी जिले के डीएम हैं और आपको अचानक से जानकारी मिलती है की दो ट्रेन आपस में टकरा गयी हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपका क्या प्रतिक्रिया होगा ?

Answer :- मैं सबसे पहले यह पता लगा लूंगा कि वह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी फिर आगे एक्शन लूंगा|


(64) एक उम्मीदवार से यह पूछा गया की मैंने 2 लाख की घड़ी पहन रखी है और आपने 250 सौ रुपये की घड़ी पहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं ?

Answer :- कैंडिडेट ने साधारण सा जवाब दिया कि यह आपकी और मेरी स्थिति दिखा रही है कि आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या| आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए आपने महंगी घड़ी पहनी है मैं अभी छात्र हूं इसलिए सस्ती घड़ी पहनी है|


(65) बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है ?

Answer :- बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है


(66) Here और There में क्या फर्क है ?

Answer :- अक्षर T का फर्क है बस


(67) 1919 में क्या समाप्त हुआ था ?

Answer :- 1999 में 1918 समाप्त हुआ था|


(68) आप एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो ?

Answer :- हाथी के पास हाथ नहीं होते हैं


(69) आप बिना पैराशूट के विमान से कूद गए फिर भी जिन्दा हैं कैसे ?

Answer :- क्योंकि विमान उस वक्त मार्ग पर था|


(70) ऐसी कौन सी चीज है जो कोई औरत अपने पति को नहीं दे सकती ?

Answer :- यह एक क्रांति का कारण बन गया|


(71) ऐसी कौन सी चीज है जो कोई औरत अपने पति को नहीं दे सकती ?

Answer :- सरनेम, शादी के बाद पत्नी का नाम बदला जाता है पर पति का नाम बदलकर पत्नी का सरनेम नहीं लगाया जाता| इस पहेली का दूसरा उत्तर हो सकता है कि औरत अपने पति को आग नहीं दे सकती है(पति कि चिता पर)


(72) वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी ऊपर उठ जाती है?

Answer :- पलकें


(73) एक हाथी तालाब में गिर गया अब वह कैसे निकलेगा ?

Answer :- गिला होकर


(74) What Is Wrong With This Statement?

Answer :- It is not a statement, it is a question


(75) अगर लड़की अपने सारे कपङे उतार दे तो क्या होगा?

Answer :- जिस तार पर कपड़े सुखाए गए हैं वह खाली हो जाएगा|


(76) एक इंटरव्यूअर ने आपको इंटरव्यू के वक्त प्रवेश करते के साथ ही कहा – ये ब्लैक मार्कर उठाकर व्हाइट बोर्ड पर कुछ लिखों। तो बताओं आप क्या लिखोगे?

Answer :- कुछ


(77) एक चोकिदार रात को ख्वाब में देखता है कि उसके मालिक का विमान दुर्घटना हो गया है।वो अपने मालिक को सुबह होते ही ख्वाब बताता है और जाने को मना कर देता है।नहीं जाता है। और थोडी देर के बाद वह टीवी पर विमान दुर्घटना की खबर सूनता है।मालिक उसे तोहफा देता है और फिर उसे नोकरी से निकाल देता है।नोकरी से निकालने की वजह बतायें?

Answer :- चौकीदार रात को ख्वाब देखता है| इससे यह पता चलता है कि वह चौकीदार रात को सोता है और अपना ड्यूटी ठीक से नहीं करता|


(78) वह क्या है जो टी के साथ शुरू होता है और टी के साथ समाप्त होता है और इसमें टी है?

Answer :- TEAPOT ( चाय दानी)


(79) लड़कियों के दोनों टांगो के बीच में क्या होता है?

Answer :- घुटने


(80) आपकी वो कौन सी चीज है जिसका इस्तेमाल आप से ज्यादा दूसरे लोग करते हैं और आप उनको मना भी नहीं करते हैं?

Answer :- आपका नाम


(81) एक शब्द से वो अलग हो जाते हैं वरना वो अलग नही होते।बताओ यह क्या है?

Answer :- हॉठ


(82) कौन सा काम पति पत्नी कपड़े उतार कर करते है?

Answer :- कपड़े बदलने का काम


(83) औरत का कौन सा भाग चिकना होता है?

Answer :- निचला भाग


(84) अगर आपकी पत्नी का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हो तो आप क्या करेगें?

Answer :- धारा 497 के साथ उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा


(85) ज्यादातर अफ्रिकन लोगों के रंग काले होते है।अगर एक बच्चा अफ्रीका में पैदा हुआ तो उसके दाँत का रंग क्या होगा? सफेद, काला, पिला।

Answer :- नए जन्मे बच्चे के दांत नहीं होते हैं


(86) 31 अप्रैल 2018 को आपके साथ क्या खास हुआ जो आप नहीं भुल सकते हैं?

Answer :- 31 अप्रैल सन 2018 कोई तारीख नहीं होता है


(87) वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं ?

Answer :- अक्षर(मर्द में 2 अक्षर होते हैं जबकि औरतों में 3 अक्षर होते हैं)


(88) ऐसी कौन सी चीज है जिसे लडकी खाती भी है और पहनती भी है?

Answer :- लॉन्ग


(89) शरीर के किस अंग में चोट लगने पर भी दर्द नहीं होता है?

Answer :- हमारे बालों में चोट लगने पर भी हमें दर्द का अनुभव नहीं होता है|


(90) एक आदमी पूरे जीवनकाल में कितने बच्चों को पैदा कर सकता है?

Answer :- आदमी बच्चे पैदा नहीं करते बच्चे औरतें पैदा करती हैं !!


ऐसी ही मजेदार पोस्ट के लिए यहां क्लिक करें

No comments

Powered by Blogger.