75+ हिंदी पहेलियों का विशेष संग्रह ( 75+ Hindi riddles with Answers)

 दिमागी पहेलियां, (Mind Riddles)

 

दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.

 

Hindi paheliya, 70 Hindi riddles with Answers, mind Puzzle, best paheliyan.

1 :- लाल गाय लकड़ी खाए , पानी पिए मर जाए.

उत्तर :- आग

 

2 :- है पानी का मेरा चोला , हूं सफेद आलू सा गोला .

उत्तर :- ओला

 

3 :- ऐसा कौन है , जिसे हम छू नहीं सकते , पर देख सकते हैं .

उत्तर :- सपना

 

4 :- वह कौन है , जो हमेशा बढ़ती है , मगर कभी कम नहीं होती

उत्तर :- आयु

 

5 :- आदि कटे तो बनता हूं जल , मध्य कटे तो बनता हूं काल , अंत कटे तो करता हूं काज , बुझो बुझो मेरा क्या है नाम .

उत्तर :- काजल

 

6 :- गर्मी में है छाया देती , सावन में हरदम रोती , जाड़े में वह हरदम सोती , एक है पैर और लंबी धोती .

उत्तर :- छतरी

 

7 :- ” प्रथम कटे हाथी बन जाऊं , मध्य कटे तो काज कहाऊ , अंत कटे तो काग कहाऊँ , पढ़े-लिखे के काम आऊं .

उत्तर :- कागज

 

8 :- ” सुंदर-सुंदर सपने दिखाती , पास सभी के रात में आती , थके मांदे को दे आराम , जल्द बताओ उसका नाम ” .  

उत्तर :- नींद

 

9 :- ” पानी से निकला पेड़ एक , पात नहीं पर डाल अनेक , इस पेड़ की ठंडी छाया , कोई उसके नीचे बैठ ना पाया ” .

उत्तर :- फुआरा 

 

10 :- ऐसे शहर का नाम बताओ , जो खाया जाता हो .

 उत्तर :- ” शिमला ” शिमला शहर भी है और शिमला मिर्च भी होती है , जो खाई जाती है |

 

 10 Animals Riddles

 अनोखी पहेलियां उत्तर सहित

11 :- ऐसी कौन सी जगह है , जहां पर 50 आदमी जाते हैं और बनाते हैं .

उत्तर :- ” बारात ” . मित्रों शादी में अगर 50 बाराती जाते हैं तो साथ में दुल्हन आती है  .

 

12 :- ऐसी कौन सी जगह है , जहां पर कितने भी आदमी जाएं , परंतु एक कम होकर आता है .

उत्तर :-  श्मशान घाट

 

13 :- ऐसी कौन सी चीज है , जो कितनी भी चले , मगर वह कभी थकती नहीं .

उत्तर :- जीभ 

 

14 :- वह कौन है , जो कितने भी बूढ़े हो जाएं , लेकिन रहते जवान हैं .

उत्तर :- देश के सैनिक

 

15 :- तन है बड़ा गांठ गठीला , लगता है बड़ा रसीला .

उत्तर :- गन्ना

 

16 :- तीन पैर की तितली , नहा धोकर निकली .

उत्तर :- समोसा

 

17 :- छोटी सी डिबिया करें , थाने में जाकर खबरें

उत्तर :- चिट्ठी

 

18 :- ऐसा कौन सा फल है , जिसमें लड़की का नाम आता है .

उत्तर :- सीताफल

 

19 :- ऐसे जानवर का नाम बताओ , जिसके पास 32 दिमाग होते हैं .

उत्तर :- लीच

 

20 :- दुनिया के सबसे भारी सांप का नाम बताओ

उत्तर :- एनाकोंडा

 

21 :- सिर पर पत्थर मुंह में उंगली , बिना पैरों के मार कुंडली

उत्तर :- अंगूठी

 

22 :- वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा .

उत्तर :-  अंधेरा

 

23 :- 3 अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान , तो बताओ क्या है मेरा नाम .

उत्तर :- कनक , नयन , डालडा , जहाज .

 

24 :- ऐसा कौन सा ड्राइवर है , जिसे लाइसेंस की जरूरत नहीं होती .

उत्तर :-  स्क्रुड्राइवर

 

25 :- ना भोजन खाता न वेतन लेता , फिर भी पहरा डट कर देता , तो बताओ मेरा नाम .

उत्तर :-  ताला

 

26 :- वह कौन सी कली है , जो बागों में नहीं खिलती पर घर घर की दीवारों पर खिलती हैं

उत्तर :-  छिपकली

 

27 :- पानी का मटका पेड़ पर लटका हवा हो या झटका उसको नहीं पटका .

उत्तर :- टमाटर

 

28 :- मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरा नाम .

उत्तर :- सिंघाड़ा

 

29 :- “आगे घेरा पीछे घेरा, बीच में है चैन चकेरा।”

उत्तर :-  साइकिल

 

30 :- पेट में उंगली , सिर पर पत्थर , जल्दी से बताओ उसका उत्तर .

उत्तर :-  अंगूठी

 

31 :-  सुख-दुख की जीवनसाथी , पग पग पर साथ निभाती , क्षण भर भी मैं जुदा ना होती , हर आकार में बदल जाती .

उत्तर :- छाया 

 

32 : - क्या चीज है . जिसके चार उंगलियां और एक अंगूठा पर जिंदा नहीं ? 

उत्तर : - दस्ताने । 

 

33 : - ऐसी क्या चीज जिसे तोड़ने से पहले प्रोयग कर " , सकते हो ? 

उत्तर : - अंडा । 

 

34 : - पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

उत्तर : - इसे आईने के सामने रख दो । : 

 

35 : - ऐसी क्या चीज है , जो ऊपर तो जाती है , पर नीचे कभी नहीं आती ? 

उत्तर : - आपकी उम्र | 

 

36 : - ऐसी क्या चीज है , जिसका का गला तो है पर सिर नहीं ? 

उत्तर : - बोतल । 

 

37 : - ऐसी क्या चीज है , जो रोशनी में आपका पीछा नहीं छोड़ती ? 

उत्तर : - परछाई ।

 

38 : - टीपू सुल्तान ' किस युद्ध में शहीद हुए थे ? 

उत्तर : - आखरी युद्ध में । 

 

39 : - एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं , तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ?

 उत्तर : - दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं , फिर बाद में बनाने की क्या जरूरत है ।

 

 40 : - अगर गुप्ता जी के गार्डन में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया , तो अंडा किसका होगा ?

 उत्तर : - अंडा ना तो शर्मा जी का होगा , ना ही गुप्ता जी का , अंडा तो सिर्फ मुर्गी का होगा ।


Mind Riddles / intresting Riddles

 best paheliyan

  41 : - कुछ महीने में 31 दिन होते हैं , कुछ 30 दिन होते हैं , तो ऐसे में कितने महीने होते हैं , जिनमें 28 दिन होते हैं ? 

उत्तर : - आपने सोचा फरवरी नहीं , हर महीने में 28 दिन तो होते ही हैं ।

 

 42 : - ऐसी क्या चीज है , जो ऊपर की तरफ भी जाती है , नीचे की तरफ भी जाती है , फिर भी एक ही सामने रहती है ?

उत्तर : - सीडी ( Stairs ) ।

 

43 : - यदि बबीता के पिता की 5 बेटियां हैं- सीता , गीता , प्रीति , रीति , तो पांचवी बेटी का नाम क्या होगा ? 

उत्तर : - बबीता ( सबसे पहले वही तो है , सवाल चेक करो फिर से )

 

44 : - कौन सी चीज है , जो बढ़ती ही जाती है , कभी घटती ही नहीं ?

 उत्तर : - आपकी उम्र  

 

45 : - ऐसी क्या चीज है , जिसके पास Head भी है Tail भी है , पर Body नहीं है ? 

उत्तर : - सिक्का ( मैच से पहले टॉस होता है , वही वाला ) 

 

46 : - कल्पना कीजिए आप किसी जहाज पर बैठे हैं और यह जहाज समुंदर में डूबने वाला है , तो आप कैसे बचेंगे ? 

उत्तर : - कल्पना करना बंद कर दीजिए , कि आप जाएंगे 

 

47 : - यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते हैं , तो वह कैसा हो जाएगा ? 

 उत्तर : - वह गिला हो जाएगा ।

 

48 : - आप कितनी बार 100 में से 10 हटा सकते हैं ? 

उत्तर : - सिर्फ एक बार ( आप एक बार घटाएंगे , तो उसके बाद तो आप 90 में से 10 घटाने , जबकि हमने 100 में से बोला है

 

 49 : - एक लड़की ने फुटबॉल पर लात मारी और बाल दूर जाकर , फिर उस लड़की के पास गई , कैसे ? ,

 उत्तर : - ग्रेविटी ( Gravity ) के कारण उसने ऊपर को किक मारी थी ।

 

50 मजेदार पहेलियां (majedaar paheli) 

 

 50 : - अंग्रेजी में One से लेकर Hundred तक कितनी बार A आता है ? 

उत्तर : - एक भी बार नहीं ( यकीन नहीं तो One , Two , Three से लेकर Hundred तक चेक कर लो ) ....... 

 

51  : - एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं ?

 उत्तर : - एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता है

 

52 : - एक 10 फीट चौड़ी सड़क है और 12 ट्रक वाले आमने - सामने से आ रहे हैं , तो वह कैसे क्रॉस करेंगे ? 

उत्तर : - ट्रक वाले रहे हैं , ट्रक नहीं ।

 

 53 : - एक आदमी को 10 किलोमीटर दूर जाना है , लेकिन वह दिन भर सोया रहता है , तो वह कैसे चलेगा ? 

उत्तर : - रात को चलेगा ( दिन में सो गए , तो क्या)

 

54 : - एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ? 

उत्तर : - मुर्गा अंडा नहीं देता , मुर्गी देती है ।

 

55 :- याद आप किसी दाड़ प्रतियोगिता म दाड़ रह ह और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया , तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?

 उत्तर : - दूसरे नंबर पर ( आप सोच रहे हैं पहला , लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया , पहले वाले को नहीं ) 

 

56 : - यदि मैं हर आधे घंटे के बाद एक सेब खाता हूं , तो डेढ़ घंटे में कितने सेब खा पाऊंगा ?

 उत्तर : - दो ( क्योंकि हर आधे घंटे बाद खाता हूं , तो आधे घंटे का Gap होगा ) 

 

57 : - आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची , तो उस लाइन को मिटाए बिना , आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ? 

उत्तर : - उसके बगल में आप एक - दूसरे लंबी लाइन खींच देंगे , वह अपने आप छोटी हो जाएगी । 

 

58 : - हम पानी क्यों पीते हैं ? 

उत्तर : - क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते , चबा नहीं सकते । 

 

59 : - क्या आसमान नीला है ?

 उत्तर : - नहीं , यह वातावरण के कारण दिखाई देता है ।

 Dirty riddles with answers

 150+ hindi funny Riddles

 ditry Question but innocent answers

 60 : - हम पानी क्यों पीते हैं ?

 उत्तर : - क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते , चबा नहीं सकते । 

 

61 : - क्या आसमान नीला है ?

 उत्तर : - नहीं , यह वातावरण के कारण दिखाई देता है । 

 

62 : - मैं आपका नाम लिख सकता हूं ? " ] 11 

उत्तर : आपका नाम 

 

63 : - कब होता है 1 + 1 = 3 ? 

उत्तर : - जब आप सवाल गलत करते हैं । 

 

64 : - दशरथ राम के पिता का क्या है ? 

उत्तर : - नाम है ।

 

 65 : - A + T + 8 = ? 

उत्तर : - 88

 

 66 : - राम और श्याम के बीच में क्या है ? 

उत्तर : - " और " ( राम और श्याम )

 

67 :- पत्ता नहीं हूं , पर हरा हूं । बंदर नहीं हूं , पर नकल करता हूं , तो पूछो मेरा नाम ?

 उत्तर : - तोता ( Parrot )

 

 68 :- रोज सुबह को जाना , . रोज रात को आना , , रोज तुम्हें सुलाना , तो बताओ मेरा नाम ?

 उत्तर : - रात 

 

69 :- एक डिबिया में 16 ऊपर 16 नीचे , 32 दाने बुझने वाले बड़े सयाने 1 ? 

उत्तर : - दांत ।

 

70 :- किसी के घर में दबे पाव घुस जाती हूं , सारा दूध पी जाती हूं , बच्चों की मौसी हूं मैं , बताओ मेरा क्या है नाम ? 

उत्तर : - बिल्ली

 

71:- आसमान से गिरा ठंडा गोला , जमीन पर गिरते ही पिघल जाए , कोई तो मेरा नाम बताएं ? 

उत्तर : - ओला 

 

72 :- नाक मेरी लंबी , नाक से करता सारे काम , तो बताओ क्या है मेरा नाम ? 

उत्तर : - हाथी Paheli 

 

73 :- बिना पैर के करते सैर , मेरे बिना तुम मर जाओगे , दो अक्षर का मेरा नाम क्या तुम मेरा नाम बतला पाओगे ? 

उत्तर : - हवा 



 74 :- अलग - अलग रंगों में आती , रोती हूं बारिश में , सोती हूं सर्दियों में ,  गर्मी में देती छाया , क्या कोई मेरा नाम बता पाया ?

 उत्तर : - छाता 

 

75 :- पसीने की बदबू भगाने आता में काम , तो भाइयों बहनों बताओ क्या है मेरा नाम ? 

उत्तर : - इत्र ( Perfume )


punjabi Riddles with Answers

Hindi and English riddles

Math riddles with answers












No comments

Powered by Blogger.