Interesting paheliyan jo apne pehle nahi suni hogi ?

Interesting hindi paheliyan ?
हिंदी की मजेदार पहेलियां ?
शुरू कटे तो नमक बने ,  मध्य कटे तो कान।  अंत कटे तो काना बने ,  जो न जाने उसका बाप शैतान।

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Top Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan in Hindi with Answer,  Hindi Puzzles with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheliyan.

1. ऊँट की बैठक , हिरन की चाल ,
वह कोनसा जानवर , जिसके दुम न पाल।
2. न काशी , न काबाधाम ,
बिन जिसके हो चक्का जाम।
पानी जैसी चीज है वह
झट बताओ उसका नाम।
3. आवाज है , इंसान नहीं ,
जवान है निशान नहीं।
4. खुशबु है गुलाब नहीं ,
रंगीन है लेकिन शराब नहीं।
सुगंध है , कोई प्रेम पत्र नहीं ,
ये जहर है लेकिन गुलाब नहीं।
5. शुरू कटे तो नमक बने ,
मध्य कटे तो कान।
अंत कटे तो काना बने ,
जो न जाने उसका बाप शैतान।
6. हरी डिब्बी , पीला मकान ,
उसमें बैठे कल्लू राम।
7. खड़ी करो तो गिर पड़े ,
दौड़ी मीलों जाए।
नाम बता दो इसका ,
यह तम्हे हमें बिठाए।
8.  बिल्ली की पूँछ हाथ में ,
बिल्ली रहे इलाहाबाद में।
9. नया खजाना घर में आया,
डब्बे में संसार समाया।
नया करिश्मा बेजोडी का ,
नाम बताओ इस योगी का।
10. छोटा-सा धागा ,
सारी बात ले भागा।


Answer :
1. मेंढक
2. पैट्रोल
3. ओडियो कैसेट
4. इत्र
5. कानून
6. पपीता और बीज
7. साईकिल
8. पतंग
9. टेलीविजन
10. टेलीफोन


Click here for next Paheli or Puzzle

No comments

Powered by Blogger.