Interesting hindi paheliyan

Interesting hindi paheliyan  
हिंदी की मजेदार पहेलियां
दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Top Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheliyan with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheliyan.


1. काली है पर काग नहीं,
लम्बी है पर  नाग नहीं।
बल खाती है ढोर नहीं,
बांधते है पर डोर नहीं।
2. काले वन की रानी है,
लाल -पानी पीती है।

3. अपनों के ही घर ये जाये,
तीन अक्षर का नाम बताये।
शुरू के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तिथि बताये।

4. बीमार नहीं रहती
फिर भी खाती है गोली।
बच्चे , बूढ़े डर जाते ,
सुन इसकी बोली।

5. एक पहेली मैं बुझाऊँ,
सिर को काट नमक छिड़काउ।

6. खाते नहीं चबाते लोग ,
काठ में कड़वा रस संयोग ।
दांत जीभ की करे सफाई
बोलो बात समझ में  आई।

7. चार ड्राइवर एक सवारी ,
उसके पीछे जनता भारी।

8. मैं मरुँ मैं कटू ,
तुम्हें क्यों आँसू  आए ।

9. ऊँट की बैठक, हिरण की चाल ,
बोलो वह कौन है पहलवान।

10. काला मुँह लाल शरीर ,
कागज को वह खाता
रोज शाम को पेट फाड़कर
कोई उन्हें ले जाता।




Answer:

1. चोटि
2. खटमल
3. अतिथि
4. बंदूक
5. खीरा
6. दांतुन
7. मुर्दा
8. प्याज
9. मेंढक
10. लेटर बॉक्स




Click here for next Paheli or Puzzle


No comments

Powered by Blogger.