काटते है ,पीसते हैं बाँटते हैं , पर खाते नहीं ? ( Paheliyan )

काटते है , पीसते हैं  बाँटते हैं , पर खाते नहीं ?( Paheliyan )
katte hai piste hai, par khate nahi ? kya chij hai. (Hindi Paheliyan riddles )

काटते है , पीसते हैं  बाँटते हैं , पर खाते नहीं ?( Paheliyan )  katte hai piste hai, par khate nahi ? kya chij hai. (Hindi Paheliyan riddles )

 दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli, whatsapp paheli, whatsapp, riddles.

1. एक महल बीस कोठरी सब है फाटकदार,
खोले तो दरवाजा मिले ना राजा ,पहरेदार।
2. तीन अक्षर का मेरा नाम ,
प्रथम कटे तो शस्त् बन्नू।
अंत कटे तो ज्वाला ,
मध्य कटे तो बन्नू मैं आन
बोलो क्या है मेरा नाम ?
3. एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम,
और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम।

Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli.
4. बेशक न हो हाथ में हाथ ,
जीता है वह आपके साथ।
5. एक पहेली सदा नवेली जो बुझे जिन्दा ,
जिन्दा में से मुर्दा निकले ,मुर्दा में से जिन्दा।
6. जो तुझमे है वह उसमे नहीं ,
जो झंडे में है वह डंडे में नहीं।
7 आगे से गाँठ गठीला , पीछे से वो टेढ़ा।
हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझ पहेली मेरी।
8. कमर बाँध कोने में पड़ी ,
बड़ी सबेरे अब है खड़ी।

Hindi Paheli, math riddles,fruit riddles, math paheli with Answer, math paheli.
9. हाल पानी का देखकर बहुत ताज्जुब आए ,
दरख्त में डूबा भरा , डालियाँ , चिड़ियाँ प्यासी जाए।
10. काटते है , फीसते हैं
बाँटते हैं , पर खाते नहीं।


Answer:
1. प्याज
2. आँगन
3. तराजू
4. परछाई
5. अण्डा
6. 
7. बिच्छू
8. झाडू
9. ओस
10. ताशपत्ती

                                            Click here for next Paheli or Riddles

No comments

Powered by Blogger.