दो बाप और दो बेटे एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। प्रत्येक ने 45 रु. का खाना खाया तो बिल कितने रुपये का चुकाना

1.साल के कुछ महीनों में 30 दिन होते हैं। कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं। तो साल के कितने महीनों में 28 दिन होते हैं?

2.घड़ी को दो रेखा के सहायता से तीन हिस्सों में विभाजित करें कि तीनों हिस्सों के संख्याओं का योग बराबर हो।बताओ कैसे करेगें?

3. चार लोगों को एक पुल पर करना है, मगर वह पुल बहुत कमजोर है, एक बार मे केवल दो लोग ही जा सकते है है और उनके पास एक मिसाल है जिसके बिना भी पुल पार नहीं कर सकते है और तीनों लोग पुल पार करने में अलग अलग टाइम्स लेते है (1 मिनट, 2 मिनट, 7 मिनट और 10 मिनट ) तो वह कम से कम कितने मिनट में पुल पार कर लेंगे

4. दो बाप और दो बेटे एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। प्रत्येक ने 45 रु. का खाना खाया तो बिल कितने रुपये का चुकाना पङा?

5. आपके पास जन्मदिन का केक है। इसको 8 बराबर टुकड़ों में काटना है वो भी सिर्फ ३ बार में और केक को हाथ नहीं लगाना है(मतलब आप केक के टुकड़ों को उठा कर इधर- उधर नहीं रख सकते हैं।)आप इसे कैसे करेगें?


Answer :-
1. 28 दिन तो सभी महीनों में होते है

2. घड़ी के सभी संख्याओं का योग 78 होता है (1+2+3+4+5+6+7+8+9+10+11+12=78)l अगर इसे तीन हिस्सों में बाटना है तो (78/3=26)l
 11+12+1+2=26
 10+9+3+4=26
  5+6+7+8=26
इसका मतलब है की पहली रेखा 11 और 2 के नीचे खींचे, और दुसरी रेखा 9 के नीचे से 4 के नीचे tak लगाए l

3. सब से पहले पहला और दूसरा आदमी पुल पार करेगे जिसमें उन्हें 2 मिनट लगेगा, अब पहला आदमी मिसाल लेकर वापिस आयेगा जिसमें 1 मिनट लगेगा और तीसरा और चौथा आदमी पुल पार जाएगे जिन्हें जाने में 10 मिनट लगेगा, इसके बाद दूसरा नम्बर वाला आदमी मिसाल लेकर वापस आएगा जिसे 2 मिनट लगेंगे और अंत में एक और दो नंबर वाले आदमी पुल पर कर लेंगे जिन्हें 2 मिनट और लगेंगे इस प्रकार कुल 17 मिनट का समय लगेगा

4. 45X3=135, क्यों की वह तीन ही थे दादा, पिता, बेटा

5. पहले केक को प्लस (+) के निशान मे दो बार मे काट लेंगे जिसे आप के पास चार भाग हो जाएगे  अब केक को नीचे की तरफ से बीच से काट ले जिसे चार भाग के चार और भाग हो जाएगे or आप के पास टोटल eight pic हो jaege



No comments

Powered by Blogger.