best 80 दिमागी पहेलियां, (Mind Puzzle). दिलचस्प पहेलियां, (Intresting Puzzle). बूझो तो जाने, (Solve if you can). कुछ आसान पहेली, (some simple puzzles). मजेदार पहेलियां, (funny Puzzle) ज्ञान की पहेलियां, (riddles of knowledge). दिमागी कसरत, (brain workout). अनोखी पहेलियां, (unique puzzles).

 80 Hindi paheliyan with answers

दोस्तों  अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.

दिमागी पहेलियां, (Mind Puzzle) दिलचस्प पहेलियां, (Intresting Puzzle) बूझो तो जाने, (Solve if you can) कुछ आसान पहेली, (some simple puzzles) मजेदार पहेलियां, (funny Puzzle) ज्ञान की पहेलियां, (riddles of knowledge) दिमागी कसरत, (brain workout) अनोखी पहेलियां, (unique puzzles)

दिमागी पहेलियां, (Mind Puzzle)


1. दिखने में वह काला है ,

और जलने पर लाल ,

फेंकने पर है वज सफ़ेद ,

खोलो बच्चों उसका भेद।

2. बरसात ने याद दिलाये ,

पानी धुप में काम आये ।

3. एक महल के दो रखवाले ,

दोनों लम्बे दोनों काले ,

ठाकुरों की शान है वह ,

मर्दो की जान है वह।

4. लाल घोड़ा अड़ा रहे ,

काला घोड़ा भागता जाये।

5. दिखने में मैं बॉस सरीखा ,

नहीं मैं कडुवा नहीं मैं तीखा ,

स्वाद मधुर , स्पर्श रसीला ,

गर्मियों तक चले मेरा सिलसिला।

6. धूप देख मैं आ जाऊँ ,

छाँव देख शरमा जाऊँ ,

जब हवा करें स्पर्श मुझे ,

मैं उसमें समा जाऊँ।

7. शंकर जी का हूँ मैं प्यारा

सबको मेरा रंग रूप सुभाए

मैं हूँ नभ पर खग काया ,

कोई है जो मेरा नाम बताए।

8. चार खण्डों को नगर बना ,

चार कुए बिन पानी

चोर अठारह उसमे बैठे ,

लिए एक रानी

आया एक दरोगा

सबको पीट-पीटकर

कुऍं में डाला।

9. लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा ,

दोनों हाथों खाते देखा

10. आपस में ये मित्र बड़े हैं

चार पड़े है चार खड़े है।

इच्छा हो तो उस पर बैठो ,

या फिर बड़े मजे से लेटो।

Answer

1. कोयला

2. छाता

3. मूँछ

4. आग-धुँआ

5. गन्ना

6. पसीना

7. नीलकण्ठ

8. कैरम-बोर्ड

9. गिलहरी

10. खाट

 

दिलचस्प पहेलियां, (Intresting Puzzle)


 1. चार हैं चिड़ियाँ ,

 चार हैं रंग।

 चारों के बदरंग ,

 चारों जब बैठे साथ ,

 लगे एक ही रंग।

 2. छूने में शीतल ,

 सूरत में लुभानी ,

 रात में मोती और दिन में पानी।

 3. तीन अक्षर का है उसका नाम ,

 आता है जो खाने के काम।

 अंत कटे हल बन जाये ,

 मध्य कटे तो हवा बन जाये।

 4. हरी टोपी , लाल दुशाला ,

 पेट में है मोती की माला।

 5. एक नारी ऐसी है ,

 रंग जिसका मैला है ,

 लगी रहती है वह पिया के संग ,

 रोशनी में संग विराजती ,

 अंधकार में भाग जाती।

 6. नहीं चाहिये इंजन मुझको ,

 नहीं चाहिये खाना ,

 मुझ पर चढ़कर आसपास का ,

 कर लो सफर सुहाना।

 7. बीच ताल में थोड़ा पानी ,

 उसमें नीचे लाल भवानी।

 8. आदि कटे तो हद हो जाये ,

 अंत कटे तो राह है

 तीन अक्षरी बसी माधुरी ,

 कण-कण में संचित है।

 9. बिना तेल के जलता है

 पैर बिना वो चलता है ,

 उजियारे लो बखेर कर

 अंधियारे को दूर करता है।

 10. हाथ में  हरा , मुँह में लाल ,

 क्या चीज है बताओ प्यारे लाल।

 Answer

 1. पान

 2. ओस

 3. हलवा

 4. लाल मिर्ची

 5. परछाई

 6. साईकिल

 7. पूड़ी

 8. शब्द

 9. सूरज

 10. पान

 

 बूझो तो जाने, (Solve if you can)

 
1. कान मरोड़ो पानी दूगाँ ,

नहीं दाम मैं कुछ भी लूगाँ।

2. चार चौकड़ी मैन बाजार ,

सोलह बेटी के एक दमाद।

3. आते-जाते दुःख है देते ,

बीच में देते आराम ,

कड़ी-दृष्टि रखना इन पर

सदा सुबह और शाम।

4. यह हमको देती आराम ,

यह ऊँची तो ऊँचा नाम ,

बड़े-बड़े लोगों को देखा ,

इसके लिये होता संग्राम।

5. जा को जोड़ बने जापान ,

बड़े-बड़ो के मुँह की शान।

6. लाल-लाल डिबिया पीले है खाने ,

डिबिया के भीतर मोती के दाने।

7. गिन नहीं सकता कोई ,

है मुझसे ही रूप

दिमाग को ढके रखता

सर्दी , बरसात व धुप।

8. सीस कटे तो दल बने ,

पैर हटाये बाद

पेट निकाले बाल है।

करो शब्द ये याद।

9. मैं हुँ एक अनोखी रानी ,

पैरों से पीती हूँ पानी।

10. तुम मेरे पीठ पर बैठो ,

मैं आकाश घुमाऊंगा।

Answer

1. नल

2. पासा

3. दांत

4. कुर्सी

5. पान

6. अनार

7. बाल

8. बादल

9. लालटेन

10. हवाई जहाज 


कुछ आसान पहेली, (some simple puzzles)


1. काला हूँ, कलूटा हूँ ,

हलवा पूरी खिलाता हूँ।

2. बॉस जैसा दुबला पतला

हूँ रस से भरा

चाहे मुझको छील कर कर खाओ

या चबा कर रस निकालो।

3. लिखता हूँ प्र पैन नहीं ,

चलता हूँ पर गाड़ी नहीं ,

टिक-टिक करता हूँ ,

पर घड़ी नहीं।

4. चलने को तो चलता हूँ ,

गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ।

पैर भी हैं मेरे तीन ,

मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँc

5. धरती में मैं पैर छिपाता ,

आसमान में शीश उठाता।

हिलता पर कभी न चल पाता ,

पैरों से हूँ भोजन खाता ,

क्या नाम है मेरे भ्राता।

6. तीन अक्षर का शहर हूँ ,

विश्व में प्रसिद्व हूँ ,

अंत कटे तो आग बन जाऊँ ,

मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ।

7. लाल-लाल डिब्बा ,

डिब्बे में छेद

बंद किया ताला ,

क्या है इसका भेद।

8. गुटरगूं भाई गुटरगूं

रंग सलेटी , छत पर हूँ।

दाना फैंकों तो मुन्ने ,

आ जाऊँगा , आँगन में।

9. लाल-लाल आँखे

लम्बे-लम्बे कान

रुई का फुहासा ,

बोलो क्या है उसका नाम ?

10. रात गली में खड़ा-खड़ा ,

डंडा लेकर बड़ा-बड़ा।

रहो जागते होशियार ,

कहता है वो बार-बार।

Answer

1. कढ़ाई

2. गन्ना

3. टाइप राइटर

4. पंखा

5. पेड़

6. आगरा

7. लेटर बॉक्स

8. कबूतर

9. खरगोश

10. चौकीदार

 

मजेदार पहेलियां, (funny Puzzle)


1. दिन में सोये

रात को रोये

जितना रोये

उतना खोये।

2. रंग बिरंगी मेरी काया है ,

बच्चों को मुझ से भाया है ,

धरा चला मुझको भाया है

मुरली अधर न लाया है।

फिर भी नाद सुनाया है।

3. शिवजी जटा में गंगा का पानी

जल का साधु , बूझो तो ज्ञानी।

4. मंदिर में इसे शीश नवायें ,

मगर राह में ठुकराये।

5. दूर के दृश्यों को वह

घर पर दिखलाता है।

उसका नाम बताओ बच्चों

वह सबके मन को भाता है।

6. सिर काट दो दिल दिखाता हूँ ,

पैर काट दो आदर बना हूँ

पेट काट दो ,कुछ न बताता

प्रेम से अपना शीश नवाता।

7. यदि मुझको उल्टा कर देखो

लगता हूँ मैं नव जवान।

कोई प्रथक नहीं रहता

बूढ़ा , बच्चा या जवान।

8. अगर नाक में चढ़ जाऊँ ,

कान पकड़ कर तुम्हे पढ़ाऊं।

9. पैर नहीं पर चलती हूँ

कभी न राह बदलतीे हूँ

नाप-नाप कर चलती हूँ

तो भी न घर से टलती हूँ।

10. पुंछ कटे तो सीना,सिर कटे तो मित्र ,

मध्य कटे खोपड़ी ,पहेली बड़ी विचित्र।

Answer

1. मोमबत्ती

2. लटटू

3. नारियल

4. पत्थर

5. दूरदर्शन

6. नमन

7. वायु

8. चश्मा

9. घड़ी

10. सियार

 

ज्ञान की पहेलियां, (riddles of knowledge)


1. एक महल बीस कोठरी सब है फाटकदार,

खोले तो दरवाजा मिले ना राजा ,पहरेदार।

2. तीन अक्षर का मेरा नाम ,

प्रथम कटे तो शस्त् बन्नू।

अंत कटे तो ज्वाला ,

मध्य कटे तो बन्नू मैं आन

बोलो क्या है मेरा नाम ?

3. एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम,

और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम।

4. बेशक न हो हाथ में हाथ ,

जीता है वह आपके साथ।

5. एक पहेली सदा नवेली जो बुझे जिन्दा ,

जिन्दा में से मुर्दा निकले ,मुर्दा में से जिन्दा।

6. जो तुझमे है वह उसमे नहीं ,

जो झंडे में है वह डंडे में नहीं।

7. आगे से गाँठ गठीला , पीछे से वो टेढ़ा।

हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझ पहेली मेरी।

8. कमर बाँध कोने में पड़ी ,

बड़ी सबेरे अब है खड़ी।

9. हाल पानी का देखकर बहुत ताज्जुब आए ,

दरख्त में डूबा भरा , डालियाँ , चिड़ियाँ प्यासी जाए।

10. काटते है , फीसते हैं

बाँटते हैं , पर खाते नहीं।

Answere

1. प्याज

2. आँगन

3. तराजू

4. परछाई

5. अण्डा

6. झ

7. बिच्छू

8. झाडू

9. ओस

10. ताशपत्ती

 

 दिमागी कसरत, (brain workout)


 1. ऊँट की बैठक , हिरन की चाल ,

 वह कोनसा जानवर , जिसके दुम न पाल।

 2. न काशी , न काबाधाम ,

 बिन जिसके हो चक्का जाम।

 पानी जैसी चीज है वह

 झट बताओ उसका नाम।

 3. आवाज है , इंसान नहीं ,

 जवान है निशान नहीं।

 4. खुशबु है गुलाब नहीं ,

 रंगीन है लेकिन शराब नहीं।

 सुगंध है , कोई प्रेम पत्र नहीं ,

 ये जहर है लेकिन गुलाब नहीं।

 5. शुरू कटे तो नमक बने ,

 मध्य कटे तो कान।

 अंत कटे तो काना बने ,

 जो न जाने उसका बाप शैतान।

 6. हरी डिब्बी , पीला मकान ,

 उसमें बैठे कल्लू राम।

 7. खड़ी करो तो गिर पड़े ,

 दौड़ी मीलों जाए।

 नाम बता दो इसका ,

 यह तम्हे हमें बिठाए।

 8.  बिल्ली की पूँछ हाथ में ,

 बिल्ली रहे इलाहाबाद में।

 9. नया खजाना घर में आया,

 डब्बे में संसार समाया।

 नया करिश्मा बेजोडी का ,

 नाम बताओ इस योगी का।

 10. छोटा-सा धागा ,

 सारी बात ले भागा।

 Answere

 1. मेंढक

 2. पैट्रोल

 3. ओडियो कैसेट

 4. इत्र

 5. कानून

 6. पपीता और बीज

 7. साईकिल

 8. पतंग

 9. टेलीविजन

 10. टेलीफोन

 

 अनोखी पहेलियां, (unique puzzles)


 1. तीन अक्षरों का मेरा नाम ,

 आदि कटे तो चार।

 कैसे हो तुम मैं जानूँ ,

 बोलो तुम सोच-विचार।

 2. एक फूल है काले रंग का ,

 सिर पर सदा सुहाए।

 तेज धूप में खिल-खिल जाता ,

 पर छाया में मुरझाये।

 3. सापों से भरी एक पिटारी ,

 सब के मुँह में दी चिंगारी।

 जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,

 फिर घर पर सिर दे पटके।

 4. हाथ-पैर सब जुदा-जुदा ,

 ऐसी सूरत दे खुदा।

 जब वह मूरत बन ठन आवे ,

 हाथ धरे तो राग सुनाए।

 5. अन्त कटे कौआ बन जाए ,

 प्रथम कटे दूरी का माप।

 मध्य कटे तो कार्य बने ,

 तीन अक्षर का उसका नाम।

 6. ऐसा शब्द लिखिये जिससे ,

 फूल , मिठाई , फल बन जाए।

 7. एक छोटा-सा बंदर ,

 जो उछले पानी के अंदर।

 8. थल में पकड़े पैर तुम्हारे ,

 जल में पकड़े हाथ।

 मुर्दा होकर भी रहता है ,

 जिंदो के ही साथ।

 9. बच्चे भी कहते है मामा ,

 बूढ़े भी कहते है मामा।

 दीदी भी कहती है मामा ,

 बोलो कोनसे मामा।

 10. तीन पैर की तितली ,

 नहा-धोकर निकली

 Answere

 1. अचार

 2. छाता

 3. माचिस

 4. हुक्का

 5. कागज

 6. गुलाब जामुन

 7. मेंढक

 8. जूता

 9. चंदा मामा

 10. समोसा

 click here for more Paheli and riddles

 

No comments

Powered by Blogger.