75+ बेहतरीन रक्षाबंधन शायरी :- 75 + Beautiful Happy RakshaBandhan shayari of brother and sister with wishes in Hindi

Raksha Bandhan Shayari in Hindi


Rakhi stutes, RakshaBandhan shayari in Hindi, brother-sister stutes, 75+ बेहतरीन रक्षाबंधन शायरी :- 75 + Beautiful Happy RakshaBandhan shayari of brot


यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,

पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो,

जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..!!



ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,

बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!!

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,

राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!!



खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..!!



याद है हमें हमारा वो बचपन

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना

यही होता है भाई बहन का प्यार, और

इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षा बन्धन का त्योहार


Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan



हल्दी है तो चन्दन है

राखी है तो रिश्तों का बन्धन है

Happy Raksha Bandhan



लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार

सूरज की किरणे खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan



राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई – बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।




ये लम्हा कुछ ख़ास है ,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,

ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,

तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।



आया राखी का त्यौहार ,

छाई खुशियों की बहार ,

एक रेशम की डोरी से बाँधा ,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan



Raksha Bandhan Shayari in Hindi

फूलों का तारों का सब का कहना है। .

एक हज़ारों में मेरे भईया हैं

लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan



रिश्ता हम भाई बहन का ,

कभी खट्टा कभी मीठा ,

कभी रूठना कभी मनाना ,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,

कभी रोना और कभी हसाना ,

ये रिश्ता है प्यार का ,

सबसे अलग सबसे अनोखा



राखी का त्यौहार था

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,

बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो



गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,

हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं

पता नहीं तुम कहाँ से आ

जाओ

इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है



उसका हुसन गया कलेजा चीर ,

नयनों से छूटा एक तीर ,

वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और

बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “



आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है



हर लड़की को आपका इंतज़ार है

हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,

हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,

दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,

कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है



दो किलो प्याज,

एक किलो टमाटर,

एक लीटर पेट्रोल और

शगुन का एक डॉलर…

हैप्पी रक्षा बंधन



रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया,

गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!



रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,

भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!!



वो छम छम करके आयी छम छम करके चली गयी,

मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..!!



आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,

दूर होकर भी आप दूर नहीं होता हैं एहसास मुझे..!!



जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,

लेकिन ओये हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!

 


रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!



बना रहे ये प्यार सदा रिश्तों का अहसास सदा,

कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी..!!



दिल से दिल की तरह होती हैं,

बहन को भाई की परवाह होती हैं,

पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने

सच तो ये है मगर बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं..!!



तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन हैं,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं..!!



आया है एक जश्न का त्यौहार,जिसमे

होता है भाई बहन का प्यार,चलो मनाये

रक्षा का ये त्यौहार, 

रक्षाबंधन मुबारक !! 



रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन

प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी देख

इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.



भैया बोला बहना प्यारी तू है मेरी राजदुलारी,

आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे..!!



आया राखी का त्योहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बांधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार ,



रंग बिरंगी राखी लेकर प्यारी बहन आई है

सुनी कलाई खिल उठी बहन से राखी बंधवाई है



चंदन का टीका रेशम का धागा;

सावन की सुगंध बारिश की फुहार;

भाई की उम्मीद बहन का प्यार;

मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार |



याद है हमे हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई – बहन का प्यार,

और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षा बंधन का त्यौहार,

||हैप्पी रक्षा बंधन ||



भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,

स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना..!!

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह

दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.



मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से

भी न्यारा,भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने

उस पर वारा,माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही

उसे संवारा,दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से

भर जाये उसका सारा जहाँ।



कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयों

की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो

रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में आप

सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता जब

बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का

रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.



बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,नहीं मांगती

बड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियां हज़ार. रक्षाबंधन

की शुभकामनाएं।



आसमान पर सितारे है जितने,उतनी जिंदगी

हो तेरी किसी की नज़र न लगे, दुनिया की

हर ख़ुशी हो तेरी रक्षाबंधन के दिन भगवान

से बस यह दुआ है, मेरी.

विश्वास का धागा,प्यार का धागा,

खुशियों का धागा,यादों का धागा,

दोस्ती का धागा,मन का धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम

से बांधा। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.



लड़की को Propose करने का Wait मत करो,

क्या पता लड़की Raksha Bandhan का Wait कर रही हो।

याद है हमे हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई – बहन का प्यार,

और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षा बंधन का त्यौहार,

||हैप्पी रक्षा बंधन ||



बहनें होती हैं प्यारी बातें करती हैं निराली,

खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!

सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,

राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता दुलार अपने संग लाया है..!!



चंदन की लकड़ी फूलों का हार

अगस्त का महीना सावन की फुहार

भैया की कलाई बहन का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

Happy Raksha Bandhan



Raksha Bandhan Status

रक्षाबंधन का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है

Happy Raksha Bandhan



कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है



होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है और राखी है जो Powerful Relationship होती है.. happy raakhi



रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,

चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …


Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!



No comments

Powered by Blogger.