दिमाग को घुमा देने वाली पहेलियां, (mind blowing riddles)
हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार पहेलियां जिन्हें हल जाने में आपको शायद बहुत मजा आए, क्योंकि हो सकता है इन पहेलियों के उत्तर आपको पहले से पता हो, और हां दोस्तों कई बार एक पहेली के एक से ज्यादा Answers हों सकते है इसलिए ज्यादा confuse न हों, तो आइए देखते हैं आप इनमें से कितने के उत्तर जानते हैं कमेंट में जरूर बताना......
वैसे अगर आप अपने दिमाग को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पहेलियां आपकी मदद कर सकती हैं | क्योंकि एक शोध में पाया गया है कि पहेली सुलझाने से दिमागी क्षमता दुगनी तेजी से बढ़ता है | और हमारी यह पहेलियां आपके दिमाग की अच्छी कसरत करवाएंगे, आप हमारी वेबसाइट makelifefun.in पर जा कर हर केटेगरी की पहेली का मजा ले सकते हैं ||
1. फल का असली नाम क्या है?
Answer :- उष्णकटिबंधीय/समुद्री बादाम उर्फ 'फल'
2. ऐसा कौन सा फल है जो 2 साल में पकता है? या 1.5 से 2 साल में होता है तैयार होता हैं |
Answer :- अनानास
3. ऐसा कौन सा फल है जिसे हम नहीं खा सकते?
Answer :- डॉगवुड बेरीज(Dogwood Berries)
4. ऐसी कौन सी चीज है जो कभी मरते नहीं?
Answer :- जेलीफिश
5. ऐसी कौन सी चीज है जो टूटती नहीं है?
Answer :- टाइटेनियम
6. ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है?
Answer :- खीरा
7. वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
Answer :- सूरज
8. फल में राजा कौन है?
Answer :- आम
9. ऐसी कौन सी चीज है जिसे लोग काटते हैं?
Answer :- समय
10. बिना तोड़े आप क्या तोड़ सकते हैं?
Answer :- वादा
11. ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
Answer :- ठोकर
12. ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं?
Answer :- एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जनम हुआ हो।
13. ऐसा कौन सा फल है जिसका छिलका नहीं होता?
Answer :- शहतूत
14. ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ ऊपर जाती है नीचे नहीं आती?
Answer :- आग
15. ऐसी कौन सी चीज है जो खींचने पर छोटी हो जाती है?
Answer :- बीड़ी
16. ऐसी कौन सी चीज है जो बिकती नहीं है?
Answer :- स्नेह, प्यार, संस्कार, शोहरत, आत्मीयता, रिश्ते-नाते, सच्ची दोस्ती, ईमानदारी, इज़्ज़त, सच्चाई (सत्यप्रतिज्ञता), देशभक्ति, धर्मावलंबन, भावनायें, ऐतिहासिक धरोहर, कृतज्ञता, ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो कहीं नहीं बिकती ।
17. ऐसी कौन सी चीज है जो रात में सोते समय निकाल कर सोते हैं?
Answer :- चश्मा या भारी कपड़े।
19. दिन और रात बराबर कब होती है?
Answer :- 21 मार्च और 23 सितंबर
20. कौन सी चीज गोरी होती है और लड़के की काली होती है?
Answer :- पर्स
Post a Comment