Best Raksha Bandhan paheli with Answer - Math puzzle (उत्तर के साथ सर्वश्रेष्ठ रक्षा बंधन पहेली - गणित पहेली)

Best Raksha Bandhan paheli with Answer - Math puzzle (उत्तर के साथ सर्वश्रेष्ठ रक्षा बंधन पहेली - गणित पहेली) 

दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे है  latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi with Answer, Saral Hindi Paheli with answers, Tough Hindi Puzzles, puzzles with Answer, Hindi Puzzles , math riddles,fruit riddles, math puzzles with Answer, math puzzles , whatsapp puzzles , whatsapp, riddles.

Best Raksha Bandhan paheli with Answer - Math puzzle (उत्तर के साथ सर्वश्रेष्ठ रक्षा बंधन पहेली - गणित पहेली)


Bandhan Paheli 

भाई अपनी 3 बहनों 👩👱‍♀️🙎‍♀️ से मिलने कुछ रूपये लेकर गया ।

👉 पहले दिन बड़ी बहन के घर गया तो
सोने के बाद भाई के जेबों की तलाशी ली ।
जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने
पास से मिलाकर वापिस भाई की जेब में रख दी ।
जाते समय भाई ने बहन को 2000 रू. दिये ।

👉 अगले दिन दूसरी बहन के घर गया ।
दूसरी बहन ने भी ऐसा ही किया, जितनी रकम जेब में थी, उतनी रकम अपने पास से मिलाकर वापिस भाई के जेब में रख दी ।
विदा लेते वक्त भाई ने बहन को 2000 रू. दिये ।

👉 तीसरे दिन छोटी बहन के घर गया ।
इस बहन ने भी बिलकुल वैसा ही किया ।
जेब देखी और उतनी ही रकम अपनी और से भाई के जेब में रख दी ।
भाई ने यहाँ भी विदा लेते वक्त 2000 रू. दिये ।

घर पहुँचने पर भाई कि जेब में 5000 रू. थे ।
_____________________________________________

Answer :-


तो सवाल ये है कि, तीनों बहनों से मिलने भाई घर से कितनी रकम लेकर निकला था ?

गणित के धुरंधर, दिमाग लगायें…
********************

Solution:  माना कि, भाई घर से लेकर x रू. निकला
पहली बहन ने x रू. रखे = 2x
जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
= 2x – 2000  …(1)अब उसके पास 2x – 2000  रू. है
दुसरी बहन ने भी 2x – 2000 रू. उसकी जेब में रखे
= 2x – 2000 + 2x – 2000
= 4x – 4000 रू.
फिर जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
अब उसके पास
= 4x – 4000 – 2000
= 4x – 6000 …(2)

बिलकुल इसी तरह तीसरी बहन ने उतने पैसे रखे
= 4x – 6000 + 4x – 6000
= 8x – 12000
जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
= 8x – 12000 – 2000
= 8x – 14000 …(3)

यह रकम घर जाकर उसने देखा तो 5000 रूपये थे
अर्थात्
8x – 14000 = 5000
8x = 5000 + 14000
8x = 19000
x = 19000/8
x = 2375

Answer: इसप्रकार, भाई 2375 रू. घर से लेकर निकला था
_____________________________________________







आँखें हैं पर अंधी हूँ, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ, बतलाओ तो मैं कौन हूँ ? Hindi Puzzles ◆ पहेलियाँ बूझो ◆ Hindi Paheliyan.

Aankhe hai per andhi hun, Pair hai per langdi hun, Mauh hai per moun hun, Batlao toh me kon hun ? 

No comments

Powered by Blogger.