Funny Definition, (फनी परिभाषाएं) :- पड़ोसी : वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे ज्यादा समझते हैं।😄😄

😜Funny definitions in a different way, (फनी परिभाषाएं अलग अंदाज मे) 😉


हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.......

strange or unusual; difficult to explain or understand, Funny Definition Funny definitions in a different way, (फनी परिभाषाएं अलग अंदाज मे) 😉, फनी परिभाषाएं, Latest collection of Hindi,Fun area,Interesting Science,Intresting puzzles,Winter jokes,jokes,Motivational lines,Thought of the day,IQ Test Questions,


(1)  प्राचीनकाल में जो लोगअपनी नींद, भोजन, हँसी, परिवार एवं अन्य सांसारिक सुखोंका त्याग करके एकांतवासी हो जाते थे,उन्हें संत कहा जाता था ……. परन्तु,...आजकल उन्हें IT Professional कहा जाता है.


(2)  जम्हाई :वह क्रिया, जिसे करते समय कोई भी शादीशुदा आदमी अपना मुँह बिना किसी रोक-टोक के खोल सकता है.


(3)  टीचर :वह व्यक्ति, जिसकी कोई बात न सुने, फिर भी बोलता रहे.


(4)  आदर्श पत्नी :जो बरतन, कपड़े, झाड़ू, पोंछा … कहने का मतलब घर के सभी काम, करने में पति की मदद करे.


(5)  “गाली क्या होती है ?” -क्रोध के समय मुख से निकले शब्द अथवा शब्दों का समूह ……, जिनके उच्चारण के पश्चात् व्यक्ति के हृदय को शान्ति का अनुभव होता है.


(6)  मनोचिकित्सक :जो भारी फीस लेकर आपसे ऐसे सवाल पूछता है, जैसे आपकी पत्नी आपसे यूँ ही पूछती रहती है.


(7)  राय – वह इकलौती वस्तु जिसका देना अधिक सुखद है उसके लेने की अपेक्षा.


(8)  मज़ाक – माने कुछ ना करने के लिए कुछ करना.


(9)  दृढ़ता – वह गुण जो हममें हो तो सत्याग्रह, दूसरे में हो तो दुराग्रह.


(10)  नेता :वह शख्स जो अपने देश के लिये आपकी जान की कुर्बानी देने को हमेशा तैयार रहता है।


(11)  पड़ोसी : वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे ज्यादा समझते हैं।


(12)  शादी :यह मालूम करने का तरीका कि आपकी बीबी को कैसा पति पसन्द आता।


(13)  आमदनी :जिसमें रहा न जा सके और जिसके बगैर भी रहा न जा सके!


Akbar Birbal ke majedaar chutkule


(14)  राजनेता : ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।


(15)  आशावादी :वह शख्स है जो सिगरेट मांगने के पहले अपनी दियासलाई जला ले।


(16)  नयी साड़ी :जिसे पहनकर स्त्री को उतना ही नशा हो जितना पुरुष को शराब की एक पूरी बोतल पीकर होता है।


(17)  मनोवैज्ञानिक :वह व्यक्ति, जो किसी खूबसूरत लड़की के कमरे में दाखिल होने पर उस लड़की के सिवाय बाकी सबको गौर से देखता है।


(18)  दूसरी शादी :अनुभव पर आशा की विजय।


(19)  कूटनीतिज्ञ :वह व्यक्ति जो किसी स्त्री का जन्मदिन तो याद रखे पर उसकी उम्र कभी नहीं।


(20)  अनुभव :भूतकाल में की गई गलतियों का दूसरा नाम ।


(21)  अवसरवादी :वह व्यक्ति, जो गलती से नदी में गिर पड़े तो नहाना शुरू कर दे।


(22)  कंजूस :वह व्यक्ति जो जिंदगी भर गरीबी में रहता है ताकि अमीरी में मर सके।


(23)  अपराधी :दुनिया के बाकी लोगों जैसा ही मनुष्य, सिवाय इसके कि वह पकड़ा गया है।


(24)  व्याख्यान : सूचना को स्थानांतरित करने का एक तरीका जिसमें व्याख्याता की डायरी के नोट्स, विद्यार्थियों की डायरी में बिना किसी के दिमाग से गुजरे पहुंच जाते हैं।


(25)  समझौता : किसी चीज को बांटने का वह तरीका जिसमें हर व्यक्ति यह समझता है कि उसे बड़ा हिस्सा मिला।


(26)  परम आनंद :एक ऐसी अनुभूति जब आप अनुभव करते हैं कि आप एक ऐसी अनुभूति को अनुभव करने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी अनुभव नहीं की है। 


मजेदार पोस्ट के लिए इस लिंक पर जाएं



No comments

Powered by Blogger.