पति पत्नी पर मज़ेदार चुटकुले || Husband wife Viral jokes.
1. सब्जीवाला - भैया, मैडम जी इंग्लिश मीडियम से पढ़ी हैं क्या...?
.
पति आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
.
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं..!
एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
.
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है...?
.
महिला - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई...
.
ऑपरेटर (हंसते हुए) - तो इसके लिए आप एंबुलेंस
बुलाना चाहती हैं...?
.
महिला - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है,
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था...!
2. पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी
अब क्या हो गया...?
.
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी..
.
पति- फिर अब क्या हुआ...?
.
पत्नी - फिर तुमसे शादी हो गई और
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया...!
3. पत्नी - मेरी शराफत देखो, मैंने
आपको देखे बगैर ही आपसे
शादी कर ली...
.
.
पति - मेरी शराफत देखो,
मैंने देखकर भी इंकार नहीं
किया..!
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया...
.
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की..?
.
पत्नी बोली - तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
4. आज का धमाकेदार ज्ञान....
पढ़ाई और जिम हमेशा 'कल' से शुरू होते हैं...
.
और
.
सिगरेट और शराब भी 'कल से ही' छोड़ी जाती है..!
.
और इतना तो पता ही होगा कि 'कल' तो कभी आता नहीं है...!
भयंकर अपमान
.
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
.
.
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है...!
5. शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली -
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे...?
.
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है...!
.
पत्नी - बताओ ना जानू...
.
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं...!
.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई...
एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे..!
.
.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!
6. आज का ज्ञान
जरूरी नहीं कि पत्नी
अपना गुस्सा लड़-झगड़ के
ही निकाले...
.
.
वो मोटी कच्ची रोटी और
सब्जी में बिना नमक डाले
भी अपना गुस्सा निकाल
सकती है...!
7. पत्नी - तुम मुझे ऐसी दो बातें
बोलो कि एक से मैं खुश हो
जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ
जाए...
.
.
पति -
(1) तुम मेरी जिंदगी हो...
(2) और लानत है ऐसी जिंदगी पर...!
8. 10वीं की क्लास चल रही थी
.
अंग्रेजी के टीचर ने पूछा - बता रे गोलू It कब इस्तेमाल होता है...?
.
.
गोलू - सर, घर पर खाना बनाते वक्त...!
9. पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया...
.
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की..?
.
पत्नी बोली - तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
10. आज का धमाकेदार ज्ञान....
पढ़ाई और जिम हमेशा 'कल' से शुरू होते हैं...
.
और
.
सिगरेट और शराब भी 'कल से ही' छोड़ी जाती है..!
.
और इतना तो पता ही होगा कि 'कल' तो कभी आता नहीं है...!
11. भयंकर अपमान
.
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
.
.
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है...!
12. शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली -
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे...?
.
पति - हट पगली, कैसे सवाल पूछती है...!
.
पत्नी - बताओ ना जानू...
.
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं...!
.
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई...
13. एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे..!
.
.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!
ये भी पढ़ें...
Post a Comment