Motivational Story :- चमकीले नीले पत्थर की कीमत, (The price of bright blue stone)

  Short motivational story in Hindi & English

Motivational Story :-  चमकीले नीले पत्थर की कीमत, (The price of bright blue stone)

चमकीले नीले पत्थर की कीमत

एक शहर में बहुत ही ज्ञानी प्रतापी साधु महाराज आये हुए थे, बहुत से दीन दुखी, परेशान लोग उनके पास उनकी कृपा दृष्टि पाने हेतु आने लगे. ऐसा ही एक दीन दुखी, गरीब आदमी उनके पास आया और साधु महाराज से बोला ‘ महाराज में बहुत ही गरीब हूँ, मेरे ऊपर कर्जा भी है, मैं बहुत ही परेशान हूँ। मुझ पर कुछ उपकार करें’.

साधु महाराज ने उसको एक चमकीला नीले रंग का पत्थर दिया, और कहा ‘कि यह कीमती पत्थर है, जाओ जितनी कीमत लगवा सको लगवा लो। वो आदमी वहां से चला गया और उसे बचने के इरादे से अपने जान पहचान वाले एक फल विक्रेता के पास गया और उस पत्थर को दिखाकर उसकी कीमत जाननी चाही

फल विक्रेता बोला ‘मुझे लगता है ये नीला शीशा है, महात्मा ने तुम्हें ऐसे ही दे दिया है, हाँ यह सुन्दर और चमकदार दिखता है, तुम मुझे दे दो, इसके मैं तुम्हें 1000 रुपए दे दूंगा। 

वो आदमी निराश होकर अपने एक अन्य जान पहचान वाले के पास गया जो की एक बर्तनों का व्यापारी था. उनसे उस व्यापारी को भी वो पत्थर दिखाया और उसे बचने के लिए उसकी कीमत जाननी चाही। बर्तनो का व्यापारी बोला ‘यह पत्थर कोई विशेष रत्न है में इसके तुम्हें 10,000 रुपए दे दूंगा. वह आदमी सोचने लगा की इसके कीमत और भी अधिक होगी और यह सोच वो वहां से चला आया.

उस आदमी ने इस पत्थर को अब एक सुनार को दिखाया, सुनार ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और बोला ये काफी कीमती है इसके मैं तुम्हें 1,00,000 रूपये दे दूंगा।

वो आदमी अब समझ गया था कि यह बहुत अमुल्य है, उसने सोचा क्यों न मैं इसे हीरे के व्यापारी को दिखाऊं, यह सोच वो शहर के सबसे बड़े हीरे के व्यापारी के पास गया।उस हीरे के व्यापारी ने जब वो पत्थर देखा तो देखता रह गया, चौकने वाले भाव उसके चेहरे पर दिखने लगे.  उसने उस पत्थर को माथे से लगाया और और पुछा तुम यह कहा से लाये हो. यह तो अमुल्य है. यदि मैं अपनी पूरी सम्पति बेच दूँ तो भी इसकी कीमत नहीं चुका सकता ||

कहानी से सीख

हम अपने आप को कैसे आँकते हैं.  क्या हम वो हैं जो राय दूसरे हमारे बारे में बनाते हैं. आपकी लाइफ अमूल्य है आपके जीवन का कोई मोल नहीं लगा सकते, आप वो कर सकते हैं जो आप अपने बारे में सोचते हैं, कभी भी दूसरों के नेगेटिव कमैंट्स से अपने आप को कम मत आकियें ||

------------------------------------------------------------------------
 

See more than riddles :- 

Group of frogs

A group of frogs was going through the forest path.  Suddenly two frogs fell into a deep pit.  When the other frogs saw that the pit was very deep, all the frogs standing above started shouting 'You both cannot get out of this pit, the pit is very deep, you both give up hope of getting out of it.

 Those two frogs probably did not listen to the frogs standing above and kept on jumping continuously to get out of the pit.  The frogs standing outside kept saying 'You both are working in vain, you should give up, both of you should give up.  You can't leave.

 One of the two frogs who fell in the pit heard the words of the frogs standing above, and left jumping, he sat down in a corner in despair.  The other frog kept on trying, jumping as high as he could.

 All the frogs standing outside were constantly saying that you should give up, but that frog probably could not listen to them and kept on jumping and after many attempts it came out.  The other frogs said, 'Didn't you listen to us?

 That frog pointed out that he cannot listen to them because he is deaf and cannot hear, so he could not listen to anyone.  He was thinking that everyone is encouraging him.

 learn from the story  Learning From The Story

 1. Whenever we speak, they have an impact on people, so always speak positively.

 2. Whatever people may say, have full faith in yourself and think positively.

 3. We get success only by hard work, self-belief and positive thinking.

 

यह भी पढ़ें :- 

चील और मुर्गे की कहानी 

चमकीले नीले पत्थर की कहानी 

रेत पर लिखा  

 लोहार की बुद्धिमान लड़की

तीन भाई और जादुई परी 

संतरे वाली राजकुमारी  

अनोखी हड्डी का वजन 

 दोस्ती का फर्ज

 गरम जामुन

लच्छो की बहादुरी  

अधडा और उसकी अकड़ 

मेढको की टोली  

दो बहादुर दोस्त

No comments

Powered by Blogger.