punjabi folk tale :- लच्छो की बहादुरी, (lacho's bravery)

punjabi folk tale :- लच्छो की बहादुरी, (lacho's bravery)


               लच्छो की बहादुरी

किसी गाँव में एक लड़की रहती थी, जिसका नाम था लच्छो। एक दिन वह अपनी सखियों के साथ कुएं पर पानी भरने गई। वहॉ सब लड़कियां अपने सगाई-व्याह की बातें कर रही थीं।

एक सहेली जिसका नाम बनतो था, बोली-‘‘मेरे पिता ने मेरे ब्याह के लिए कीमती वस्त्र खरीद रखे हैं।’’

दूसरी ने कहा-‘‘मेरे लिए ससुराल में दुलहन के व्याह के सुन्दर वस्त्र तैयार हो रहे हैं। ’’

यों सब लडकियॉ बातें कर रही थीं। कोई अपने भाई की बात कहती थी और कोई मामू की।
लच्छो बेचारी सखियों की बातें चुपचाप सुन रही थी। उसके पास कहने की कोई बात नहीं थी। बहुत दिन हुए-उसके माता-पिता मर चुके थे और वे उसके लिए कोई धन-दौलत भी नहीं छोड़ गये थे। कोई दूसरा सगा-सम्बन्धी भी नहीं था, जिसका सहारा लेती। बेचारी अकेली थी और गरीबी में दिन काट रही थी। उसकी शादी का प्रबन्ध कौन करता?

लेकिन जी चाहता था कि वह भी सखियों की बातचीत में हिस्सा ले, इसलिए उसने योंही एक बात बनाई और कहा-‘‘मेरा चाचा भी परदेश से आ रहा है, वह मेरे लिए बहुत से जेवर, गहने और कीमती कपडे लायेगा।’’

एक बिसाती, जो गाँव में अपना सामान बेचने आया था, कहीं पास ही बैठा लड़कियों की यह बातें सुन रहा था। वह बिसाती एक चालक ठग था और सामान बेचने के बहाने लोगों के भेद मालूम किया करता था। जब उसका दॉव लगता था, लोगों को लूट लेता था।

लच्छो की बात सुनकर वह मन ही मन प्रसन्न हुआ और दूसरे दिन भेस बदलकर उसके घर चला गया। वह अपने साथ कीमती वस्त्र और भूषण भी लाया था। उसने लच्छो से कहा-‘‘मैं तुम्हारा चाचा हूँ। कई साल परदेश में रहकर बहुत सा धन कमाकर लौटा हूँ। मैं तुम्हारा ब्याह अपने एक धनी मित्र के बेटे से करना चाहता हूँ।’’ लच्छो भोली-भाली सरल स्वभाव की लड़की थी। उसने ठग की बातों का सहज में विश्वास कर लिया। उसने घर का सारा सामान बॉधा और ठग के साथ चल पड़ी।

जब वे दोनों ठग के घर की ओर चले जा रहे थे, एक चिड़िया ने चीं-चीं करते हुए कहा ‘बहन लच्छोे, तेरी अकल कहाँ खो गई जो तू एक ठग से ठगी गईं।

लच्छो पक्षियों की भाषा समझती थी। उसने अपने चाचा से पूछा-‘‘यह चिडिया क्या कह रही ?’’

ठग ने उत्तर दिया-‘‘चीं-चीं करना और शोर मचाना इन चिड़ियों की आदत है। हमें इसमे क्या मतलब?’’

थोड़ी दूर आगे बढ़े तो उन्हें एक मोर मिला, उसने भी वही बात कही।

फिर एक गीदड़ मिला, उसने भी यही बात दोहराई।

लच्छो के पूछने पर ठग हर बार कह देता था कि शोर मचाना इन पशुओं और पत्तियों की आदत है, हमे इससे क्या मतलब ?

वह ठग लच्छो को साथ लिए अपने घर पहुँचा और घर पहुँचते उसने सारा भेद अपने आप खोल दिया और लच्छो से कहा-‘‘मैं तुम्हारा चाचा या कोई दूसरा सगा- सम्बन्धी नहीं हूँ। मैं तो तुम्हारी सुन्दरता पर मुग्ध हूॅ ओर तुम्हारे साथ ब्याह करने के लिए तुम्हे यहाँ लाया हूॅ।’’

लच्छो सुनकर बहुत रोई लेकित अब क्या हो सकता था। उसके लिए अब वहां से भाग जाना भी सम्भव नहीं था। उसे मार्ग के पशु-पक्षियो की बातें याद आई और उसे अफसोस हुआ कि उसने इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया। वह वाकई ठग से ठगी गई थी।

ठग जब चोरी और ठगई के लिए बाहर जाता तो लच्छो को अपनी माँ के सुपुर्द कर जाता कि वह उस पर कड़ी निगरानी रखे ओर उसे कहीं बाहर न जाने-दे। ठग की माँ बहुत बूढ़ी थी। उसके मुख पर झुरियोँ थी, गालो का मास लटक गया था और सिर गंजा था।

लच्छो के बाल बहुत लम्बे थे-काले और सुन्दर! नागिन की तरह लहराते हुए। बुढिया को लच्छो के यह बाल बहुत पसन्द थे।

एक दिन जब उसका बेटा ठग घर से बाहर गया हुआ था तो उसने लच्छो से पूछा-‘‘तुम्हे यह सुन्दर बाल कहाँ से मिले है?’’

लच्छो ने एकदम बात बनाई, बोली-‘‘यह सब मेरी माँ की कृपा है। उसने एक दिन मेरा सिर ओखली मे रखकर ऊपर से मूसल मारे। जैसे-जैसे मूसल पढते थे, मेरें बाल लम्बे होते जाते थे। हमारे गाँव में बाल बढ़ाने का यह पुराना रिवाज है।’’

बुढ़िया बोली-‘‘मेरा सिर तो गंजा है। ओोखली मे सर देकर और ऊपर से मूसल मार कर क्या मेरे बाल भी लम्बे हो जायेंगे?’’

लच्छो ने झट उत्तर दिया-‘‘क्यों नहीं? जरूर हो जायेगे।

बुढ़िया बाल उगाने की खुशी में ओखली सिर देने के लिए तैयार हो गई।

 

दूसरे दिन ठग जब काम से बाहर गया, बुढ़िया ने लच्छो से अपने बाल बढ़ाने को कहा। लच्छो ने ओखली में उसका सिर रख कर ऊपर से धड़ाघड मूसल मारना शुरू किया।

मूसल की चोटों के नीचे बुड़िया तड़पने लगी, और पाँच-सात चोटों में ही मर गई।

 lacho's bravery

 There lived a girl in a village, whose name was Lachho.  One day she went to the well with her friends to draw water.  There all the girls were talking about their engagement and marriage.

 A friend whose name was Banto said - "My father has bought expensive clothes for my marriage."

 The other said - "Beautiful wedding clothes of the bride are being prepared for me at my in-laws' house."  ,

 All the girls were talking like this.  Some used to talk about their brother and some used to talk about maternal uncle.
 Lachho was silently listening to the words of the poor friends.  He had nothing to say.  It was a long time ago-his parents had died and they had not even left any wealth for him.  There was no other relative too, whom she would have taken support of.  The poor thing was alone and was passing the day in poverty.  Who would arrange her marriage?

 But Ji wanted him to take part in the conversation of his friends, so he just made up a point and said - "My uncle is also coming from abroad, he will bring me lots of jewellery, ornaments and expensive clothes."

 A bisati, who had come to the village to sell his wares, was sitting somewhere nearby listening to these words of the girls.  He used to know the secrets of people on the pretext of selling goods.  When he was in danger, he used to rob people.

 Hearing Lachho's words, he was very happy and went to his house in disguise the next day.  He also brought costly clothes and ornaments with him.  He said to Lachho - "I am your uncle.  After living abroad for many years, I returned after earning a lot of money.  I want to marry you to the son of a rich friend of mine. ''''''' Lachho was an innocent and simple girl.  He easily believed the thug's words.  She tied all the things in the house and started walking with the thugs.

 When both of them were walking towards the thug's house, a bird chirped and said, 'Sister Lachho, where have you lost your sense that you were cheated by a thug.

 Lachho understood the language of birds.  He asked his uncle - "What is this bird saying?"

 The thug replied - "It is the habit of these birds to chirp and make noise.  What do we mean by this?

 When he went a little further, he found a peacock, he also said the same thing.

 Then a jackal was found, he also repeated the same thing.

 When asked by Lachho, the thug used to say every time that making noise is the habit of these animals and leaves, what do we mean by this?

 The thug took Lachho along with him to his home and on reaching home he himself revealed the whole secret and said to Lachho – “I am not your uncle or any other relative.  I am enchanted by your beauty and have brought you here to marry you.

 Lachho cried a lot on hearing but what could have happened now.  It was not even possible for him to run away from there.  He remembered the words of the animals and birds on the way and felt sorry that why he did not pay attention to it.  She was really duped by a thug.

 When the thug went out for stealing and cheating, he would hand over Lachho to his mother so that she would keep a close watch on him and not let him go out anywhere.  Thug's mother was very old.  His face was wrinkled, the flesh of his cheeks was hanging and his head was bald.

 Lachho had very long hair – black and beautiful!  Waving like a serpent.  The old lady liked this hair of Lachho very much.

 One day when his son Thug was out of the house, he asked Lachho - "Where did you get this beautiful hair from?"

 Lachho made a point, said - "All this is the grace of my mother."  One day he kept my head in a mortar and hit it with a pestle.  My hair used to grow longer as the pestle read.  This is an old custom of growing hair in our village.

 The old woman said - "My head is bald.  Will my hair also grow long by placing my head in the mortar and hitting it with a pestle?

 Lachho quickly replied - "Why not?  Will definitely happen.

 The old woman agreed to give Okhli head in the happiness of growing hair.



 The next day when the thug went out of work, the old lady asked Lachho to grow her hair.  Lachho kept his head in a mortar and started hitting him with pestle.

 The old woman began to suffer under the blows of the pestle, and died in five to seven blows.


यह भी पढ़ें :- 

चील और मुर्गे की कहानी 

चमकीले नीले पत्थर की कहानी 

रेत पर लिखा  

 लोहार की बुद्धिमान लड़की

तीन भाई और जादुई परी 

संतरे वाली राजकुमारी  

अनोखी हड्डी का वजन 

 दोस्ती का फर्ज

 गरम जामुन

लच्छो की बहादुरी  

अधडा और उसकी अकड़ 

मेढको की टोली  


No comments

Powered by Blogger.