Motivational Story :- story of eagle and hen, (चील और मुर्गी)

चील और मुर्गी  की कहानी

एक जंगल में बरगद का पेड़ था. उस पेड़ के ऊपर एक चील घोंसला बनाकर रहती थी जहाँ उसने अंडे दे रखे थे. उसी पेड़ के नीचे एक जंगली मुर्गी ने भी अंडे दे रखें थे. एक दिन उस चील के अंडों में से एक अंडा  नीचे गिरा और मुर्गी के अंडों में जाकर मिल गया.


एक जंगल में बरगद का पेड़ था. उस पेड़ के ऊपर एक चील घोंसला बनाकर रहती थी जहाँ उसने अंडे दे रखे थे. उसी पेड़ के नीचे एक जंगली मुर्गी ने भी अंडे दे रखें थे. एक दिन उस चील के अंडों में से एक अंडा  नीचे गिरा और मुर्गी के अंडों में जाकर मिल गया.

समय बीता अंडा फूटा और चील का बच्चा उस अंडे से निकला और वह यह सोचते बड़ा हुआ की वो एक मुर्गी है. वो मुर्गी के बांकी बच्चों के साथ बड़ा हुआ. वह उन्ही कामों को करता जिन्हें एक मुर्गी करती है. वो मुर्गी की तरह ही कुड़कुड़ाता, जमीन खोद कर दाने चुगता और वो इतना ही ऊँचा उड़ पाता जितना की एक मुर्गी उड़ती है. 

एक दिन उसने आसमान में एक चील को देखा जो बड़ी शान से उड़ रही थी. उसने अपनी मुर्गी माँ से पूछा की उस चिड़िया का क्या नाम है जो इतना ऊँचा बड़ी शान से उड़ रही है. मुर्गी ने जबाब दिया वह एक चील है. फिर चील के बच्चे ने पूछा माँ मैं इतना ऊँचा क्यों नहीं उड़ पाता। मुर्गी बोली तुम इतना ऊँचा नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम एक मुर्गे हो. उसने मुर्गी की बात मान ली और मुर्गे की जिंदगी जीता हुआ एक दिन मर गया. 

कहानी से सीख (Learning From The Story)

जो भी हम सोचते हैं या कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो दूसरे हमें यह कहकर रोकते हैं कि तुम ऐसा नहीं कर सकते, ऐसा नहीं हो सकता और हम अपना इरादा यह सोचकर बदल लेते हैं कि वाकई मैं यह नहीं कर सकता और हार मान लेते हैं.

इसका मुख्य कारण है अपने ऊपर भरोसा न होना, अपनी शक्तिओं पर भरोसा न होना, अपने काम पर भरोसा न होना. दोस्तों जो लोग कहते हैं कहने दीजिये लोगों का काम है कहना, अपने आप पर भरोसा रखें, अपने आप को पहचाने. दोस्तों अगर जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ जाते हैं , बहादुर वो कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते! 

----------------------------------------------------------

story of eagle and hen

There was a banyan tree in a forest.  An eagle used to build a nest on top of that tree where it had laid eggs.  A wild hen had also laid eggs under the same tree.  One day one of the eagle's eggs fell down and mixed with the hen's eggs.

 Time passed, the egg cracked and the baby eagle came out of that egg and it grew up thinking that it was a hen.  He grew up with the rest of the chickens.  He does the same things that a hen does.  He quacks like a hen, digs the ground and eats grains, and he can fly as high as a hen.

 One day he saw an eagle in the sky which was flying with great pride.  He asked his mother hen that what is the name of that bird which is flying so high with great pride.  The hen replied that it is an eagle.  Then the child eagle asked mother why can't I fly so high.  The hen said, "You cannot fly so high because you are a chicken."  He obeyed the hen and died one day while living the life of a hen.

 Learning From The Story

 
Whatever we think or try to do something new, others stop us by saying that you can't do it, it can't happen and we change our mind thinking that really I can't do it and give up.  Let's take

 The main reason for this is not having faith in yourself, not having faith in your powers, not having faith in your work.  Friends, let people say what people say, it is the job of people to say, trust yourself, recognize yourself.  Friends, if victory is certain, even cowards fight, they are called brave, who do not leave the field even when defeat is certain!

यह भी पढ़ें :- 

चील और मुर्गे की कहानी 

चमकीले नीले पत्थर की कहानी 

रेत पर लिखा  

 लोहार की बुद्धिमान लड़की

तीन भाई और जादुई परी 

संतरे वाली राजकुमारी  

अनोखी हड्डी का वजन 

 दोस्ती का फर्ज

 गरम जामुन

लच्छो की बहादुरी  

अधडा और उसकी अकड़ 

मेढको की टोली  

दो बहादुर दोस्त

 


No comments

Powered by Blogger.